बिच्छू इंटरटेंमेंट/दिशा पटानी ने विदेशी रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दीं गजब का पोज

  • रवि खरे
दिशा पटानी

दिशा पटानी ने विदेशी रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दीं गजब का पोज
आज कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो, दिशा एक्टर टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप करने के बाद इन दिनों एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक को डेट कर कर रही हैं। इन्हीं सब के बीच अदाकारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में दिशा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग मैचिंग कलर के आउटफिट में पोज देती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि इन तस्वीरों में दिशा जहां खूबसूरत ब्लैक ड्रेस और मैचिंग हील्स में दिशा आकर्षक लग रही हैं। वहीं एलेक्जेंडर अपने आॅल-ब्लैक आउटफिट में कूल और कैजुअल लुक एकदम परफेक्ट दिखाई दे रहे हैं। फोटो में एलेक्जेंडर एलेक्स इलिक के साथ एलीवेटर की तरह दिखने वाली शानदार मिरर सेल्फी के लिए भी पोज देते हुए नजर आ रही हैं। दिशा ने एलेक्जेंडर के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में फायर इमोजी  लिखा है। सोशल मीडिया पर फोटो सामने आते ही छा गई हैं। कई लोगों ने उनके दिशा की ड्रेस को लेकर आपत्ति जताई है तो कईयों ने टाइगर को लेकर कमेंट किया है।

कंगना ने लता मंगेशकर से की अपनी तुलना, बोलीं- पैसे लेकर शादी में नहीं करती डांस
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने कभी भी शादियों में डांस नहीं किया, ना ही इसके लिए कभी पैसे लिए। कंगना ने सोशल मीडिया पर ये बात शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिग्गज गायिका आशा भोंसले का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें, जिसमें सिंगर बता रही हैं हैं कि कैसे उनकी बहन और दिवंगत सुर कोकिला लता मंगेशकर ने कभी शादियों में परफॉर्म नहीं किया। ना ही उन्हें कभी पैसों का लालच रहा। इसी वीडियो को कंगना रनौत ने भी शेयर किया है और दिवंगत गायिका की तारीफ की है। वीडियो में, आशा भोंसले बता रही हैं कि कैसे उनकी बड़ी बहन और महान गायिका को एक बार एक शादी में गाने के लिए एक मिलियन डॉलर की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। उनसे कहा गया था कि सिर्फ दो घंटे के लिए दर्शन दीजिए, लेकिन लताजी ने कहा, नहीं। अब कंगना रनौत ने भी अपनी तुलना लता मंगेशकर से की है। कंगना ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, सहमत हूं।

सांता क्लॉज बन प्रीति जिंटा ने दी लोगों को क्रिसमस की बधाई
अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया जिसमें प्रीति ने क्रिसमस की तैयारी शुरू कर दी है। प्रीति ने एक क्रिसमस ट्री सजाया और सांता क्लॉज की पोशाक पहनी। कई फैंस ने उनके वीडियो पर फीडबैक देकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं। क्लिप में एक बड़े क्रिसमस ट्री को घंटियों गेंदों और परियों की रोशनी से सजाया गया था।  पेड़ के पास कई गिफ्ट बॉक्स भी रखे हुए थे। प्रीति का पपी भी उनके वीडियो में दिखा। अंत में प्रीति ने सफेद लंबी मूंछों और लाल और हरे रंग की लंबी टोपी पहने सांता के रूप में अपनी झलक दिखाई। उन्होंने अपने पोस्ट के साथ ‘जिंगल बेलझ् रॉक गाने का इस्तेमाल किया। प्रीति ने लिखा क्रिसमस में हमेशा कुछ खास होता है। साल का अंत क्रिसमस ट्री लगाने का उत्साह और लपेटे हुए उपहारों की जिज्ञासा परिवार का एक साथ आना और बर्फ का इंतजार। यह साल बीत चुका है और नया साल शुरू होने से पहले मैं आप सभी को प्यार प्रकाश और एकजुटता से भरी छुट्टियों की शुभकामनाएं देना चाहती हूं।

दीपिका की भगवा बिकनी का समर्थन करने के बाद रश्मि देसाई ने शेयर की बोल्ड पिक्स
भोजपुरी सिनेमा से लेकर टीवी और रिएलिटी शोज में काम कर चुकी फेम रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में जबरदस्त लोकप्रियता पाई है और टीवी इंडस्ट्री का वो एक बड़ा नाम है। इन दिनों वे दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म के बेशर्म रंग गाने के समर्थन में बोलने को लेकर चर्चा में शुमार हुई हैं। पठान एक्ट्रेस के भगवा बिकनी विवाद पर बोलने के बाद अब रश्मि देसाई ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरों से लोगों का अटेंशन लिया है। रश्मि देसाई नए फोटोशूट में बेहद बोल्ड और कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। एक्ट्रेस की पिक्चर्स पर लोगों के ताबड़तोड़ कमेंट्स आ रहे हैं। कोई उन्हें पताका बता रहा है किसी को वे फायर और आफत लग रही हैं। तमाम लोगों को अभिनेत्री बोल्ड लुक में भी क्यूट नजर आ रही हैं जबकि एक यूजर ने तो सीधा उन्हें डेट पर ले जाने की बात कह डाली। चूंकि उन्होंने फियरलेस और कॉन्फिडेंट बताया है।

Related Articles