- रवि खरे
होली के दिन रिलीज होगी श्रद्धा और रणबीर की तू झूठी मैं मक्कार
बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की सिजलिंग केमिस्ट्री के साथ अपने अनोखे टाइटल तू झूठी मैं मक्कार की वजह से भी दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। जबकि फिल्म ने अपने रिफ्रेशिंग फील वाइब्रेंट सीन्स और रोमांटिक-कॉम के वादे के साथ युवाओं से कनेक्ट कर लिया है इसने सभी की प्रत्याशा को भी खूब बढ़ाया है। फिल्म का यह नया पोस्टर फिल्म की दुनिया को जीवंत करता है जो बहुत ही रंगीन मजेदार और जीवन से भरपूर है। यह देखते हुए कि यह लव रंजन की फिल्म है हम अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्म की कहानी घिसी-पिटी नहीं होगी। यहां तक कि आज के प्यार और रिश्ते भी कुछ भी हैं लेकिन प्रेडिक्टेबल हैं। दर्शकों ने एक ट्रू ब्लू यूथ फिल्म के लिए कुछ समय तक इंतजार किया है और तू झूठी मैं मक्कार निश्चित रूप से इस पर खरी उतरने वाली है जो एक ऐसी दुनिया का वादा करती है जिससे आज के युवा खुद को जोड़ पाएंगे।
सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान का टीजर हुआ रिलीज
जब से अभिनेता सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के टीजर के रिलीज़ की घोषणा की गई थी तब से ही उनके प्रशंसक टीजर लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। सोशल मीडिया पर हर तरफ टीजर को लेकर बातें शुरू हो गई थी फैंस सलमान की आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान में भाईजान की एक झलक देखने के लिए उतावले होने लगे। लेकिन अब फाइनली फैन्स का ये इंतजार खत्म हो चुका है क्योंकि निर्माताओं ने जनता के लिए टीजर लॉन्च कर दिया है और अब यह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अवेलेबल है।ये टीजर में सलमान खान के स्वैग को दर्शाता है जो हमेशा उनके फैन्स देखना चाहते है। टीजर की शुरुआत सलमान द्वारा सही का होगा सही गलत का होगा गलत के साथ होती है जिसमें सलमान का स्वैग देखा जा सकता है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। यह सलमान खान की सशक्त आभा का प्रतीक है। इस टीजर में वैसे मेरा कोई नाम नहीं पर मैं भाईजान के नाम से जाना जाता हूं जैसी लाइन्स और कुछ ऐसे पल और डायलॉग्स हैं जो निश्चित रूप से आने वाले दिनों में आम भाषा का एक प्रमुख हिस्सा बन जाएंगे।
सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक बहादुर लडक़ी की कहानी है ऐ वतन मेरे वतन….
ऐ वतन मेरे वतन सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है जिसकी कहानी दरब फ़ारूक़ी और कन्नन अय्यर ने लिखी हैं। यह एक श्रद्धांजलि है भारत की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले निडर नायकों को। धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया हैं जिसके को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं। कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है जिसकी कहानी दरब फ़ारूक़ी और कन्नन अय्यर ने लिखी हैं। इस फिल्म में सारा अली ख़ान एक दिलेर स्वतंत्रता सेनानी का किरदार निभाएंगी।हाल ही में इस फिल्म का फस्र्ट-लुक वीडियो लॉन्च किया गया जो हमें अतीत के दौर में वापस ले जाता है जिसमें हमें एक लडक़ी नजऱ आती है जो बेहद चिंतित होते हुए भी पूरी लगन के साथ कम रोशनी वाले एक कमरे में रेडियो की तरह दिखने वाले डिवाइस को बड़ी कुशलता से असेंबल करती है।
जैकलीन-नोरा के बाद चाहत खन्ना को फंसाना चाहता था सुकेश
२00 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने हाल ही में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने सुकेश पर आरोप लगाया कि सुकेश ने धोखे से उन्हें मिलने बुलाया और खुद का परिचय तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के भतीजे के रूप दिया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि सुकेश ने उन्हें जेल में शादी के लिए प्रपोज किया था। चाहत ने कहा, मैं 18 मई, 2018 को दिल्ली गई थी। मुंबई एयरपोर्ट पर मैं एक महिला एंजेल खान से मिली, जिसने कहा कि वो मेरे साथ इवेंट में जाएगी। जब हम दिल्ली में उतरे तो हमने स्कूल जाने के लिए एक कार ली। लेकिन थोड़ी देर बाद हम अचानक रुक गए और उसने कहा कि हमें कार बदलनी होगी, क्योंकि इसे स्कूल के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा।