- रवि खरे
मिसेज अंडरकवर की कहानी से हास्य और रोमांच गायब
कामेडी फिल्म मिसेज अंडरकवर की कहानी, पटकथा, संवाद और निर्देशन अनुश्री मेहता का है। इतनी जिम्मेदारियों के चक्कर में कहानी से हास्य और रोमांच दोनों गायब हैं। फिल्म के शुरू में ही किलर का चेहरा दिखा दिया जाता है। उसके बाद कहानी बस घिसटती चली जाती है। बीच-बीच में हाउसवाइफ (गृहिणी) शब्द का जिक्र होते ही एक लंबा-चौड़ा ज्ञान और मोनोलॉग चलने लगता है। फिल्म में भले ही हास्य का जॉनर मिलाया गया हो, लेकिन पुलिस और स्पेशल फोर्स को इतना बेवकूफ दिखाना पचता नहीं है। देश की रक्षा करने की ट्रेनिंग ले चुकी दुर्गा मिशन से ज्यादा पति की बेवफाई पर उसे सबक सिखाने में दिलचस्पी दिखाती है।स्पेशल फोर्स के चीफ और उसकी एजेंट के बीच की बातचीत हास्य पैदा नहीं कर पाती है। किलर का महिला मुख्यमंत्री को निशाने बनाने का एंगल बचकाना है, जहां केवल एक नौसिखिए एजेंट पर उसे बचाने की जिम्मेदारी होती है।जब किलर को लगता है कि उसकी मां भी महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है, तब वह अपनी मां की भी हत्या कर देता है। लेकिन वह ऐसा क्यों है, क्यों उसे महिलाओं के सशक्त होने से दिक्कत हैं, उसके बारे में बताने की आवश्यकता अनुश्री ने नहीं समझी। बता दें कि अनुश्री मेहता के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।
डायरेक्टर चिट्टी बाबू ने सामंथा को बताया ड्रामेबाज, करियर खत्म होने का दिया हवाला
सामंथा रुथ प्रभु अभी भी फिल्मों में काम कर रही हैं। उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लेकिन प्रोड्यूसर, डायरेक्टर चिट्टी बाबू का कहना है कि अब सामंथा का फिल्मी करियर खत्म हो चुका है। उनके करियर में कुछ नहीं बचा है। गौरतलब है ?कि सामंथा रुथ प्रभु पिछले कुछ साल से बड़ी मुश्किलों से गुजर रही हैं। वही अभी तक नागा चैतन्य संग तलाक से उबर नहीं पाई हैं, इसी बीच वह मायोसिटिस नाम की बीमारी का शिकार हो गईं। इस वजह से सामंथा को एक्टिंग से कुछ वक्त की दूरी बनानी पड़ गई थी। बावजूद इसके सामंथा फिल्में कर रही हैं। सामंथा की हाल ही में शकुंतलम थिएटर्स में रिलीज हुई, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। सामंथा की एक्टिंग को भी खूब सराहा जा रहा है। मालूम हो की सामंथा को कुछ समय पहले ही मायोसिटिस नाम की बीमारी के बारे में पता चला। यह एक ऐसी बीमारी है, जिसमें मांसपेशियों में सूजन आ जाती है। बेहद थकान, कमजोरी और बाकी परेशानियां शुरू हो जाती हैं। इन तकलीफों के बावजूद सामंथा ने काम को रुकने नहीं दिया और इलाज के कुछ दिनों में ही सेट पर वापसी कर ली। लेकिन इसी बीच साउथ फिल्मों के दिग्गज प्रोड्यूसर और डायरेक्टर त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने सामंथा को लेकर शॉकिंग बात कह दी। उन्होंने कहा कि सामंथा का फिल्मों में करियर खत्म हो चुका है, और अब वह दोबारा स्टारडम नहीं पा सकतीं। फिल्मीबीट के मुताबिक, त्रिपुरनेनी चिट्टी बाबू ने यह दावा सामंथा के फिल्म प्रमोशन के तरीके को देखकर कहा। दावा किया जा रहा है कि सामंथा फिल्म को प्रमोट करने के लिए अपनी बीमारी और हेल्थ कंडीशन का इस्तेमाल कर रही हैं।
वाकई सलमान पूजा हेगड़े को डेट कर रहे, एक्ट्रेस की चुप्पी तो यही बता रही
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की चुप्पी अर्थात इस पर मैं क्या कहूं से तो लगता है कि वाकई सलमान उन्हें डेट कर रहे हैं। सलमान खान की लव लाइफ को लेकर हर कोई एक्साइटेड रहता है। एक्टर के फैंन तो दिन रात ये दुआ मांगते हैं कि उनके भाई जान भी जल्द शादी के बंधन में बंध जाए। वैसे तो सलमान का नाम कई हिरोइंस के साथ जुड़ चुका है लेकिन इस बार वे पूजा हेगड़े को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ऑनस्क्रीन ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। वहीं बी टाउन ने इस जोड़ी के रियल लाइफ में भी डेटिंग करने रुमर्स काफी समय से छाए हुए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने इन सलमान खान को डेट करने की अफवाहों पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और सच बचाया है। सलमान और पूजा हेगड़े के डेटिंग की अफवाहें कुछ महीने पहले शुरू हुई थीं। इसके बाद ना तो सलमान खान और ना ही पूजा हेगडे ने इन रूमर्स को नकारा था और ना ही एक्सेप्ट किया था। वहीं इन अफवाहों को तब और हवा मिली जब सलमान ने मैंगलोर में पूजा हेगड़े के भाई ऋषभ हेगड़े की शादी में शिरकत की थी। उनकी कई फोटोज ऑनलाइन सामने आई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान पूजा ने सलमान खान को डेट करने के रूमर्स पर बात की और कहा कि वह सिंगल हैं और ये भी क्लियर किया कि फिलहाल उनका करियर उनकी प्रायोरिटी है। एक इंटरव्यू के दौरान पूजा से अपने को-एक्टर सलमान खान को डेट करने की अफवाहों के बारे में पूछा गया था, इस पर पूजा हेगड़े ने किसी भी रिलेशनशिप में होने के दावों को खारिज किया और कहा, मैं इस पर क्या कहूं? मैं अपने बारे में बातें पढ़ती रहती हूं. मैं सिंगल हूं, मुझे अकेले रहना पसंद है। मैं अभी अपने करियर पर ध्यान दे रही हूं।