- रवि खरे
जान जोखिम में डालकर शूटिंग कर रही थी एक्ट्रेस, झेल चुकी हैं डिप्रेशन का दर्द
पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना रोमानिया में अपनी अगली फिल्म फत्तो दे यार बड़े की शूटिंग कर रही थीं। वहां ज्यादा सर्दी होने की वजह से उनकी सेहत खराब हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशी खुराना ज्यादा सर्दी बर्दाश्त नहीं कर पाईं। उन्हें तेज बुखार आया था, फिर नाक से खून बहने लगा था, जिसके बाद तुरंत उन्हें रोमानिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि हिमांशी खुराना बिग बॉस से काफी लोकप्रिय हुई थीं। हिमांशी जब फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, तब करीब 7 डिग्री सेल्सियस तापमान था। हिमांशी को बिग बॉस ने लोकप्रियता दिलाई, पर शो से निकलने के बाद वे अवसाद में चली गई थीं। उन्होंने एक चैट में अपनी डिप्रेशन की वजह बिग बॉस के निगेटिव माहौल को दिया। वे करीब 2 साल तक डिप्रेशन का शिकार रहीं। उन्हें पैनिक अटैक भी आते थे, जिसकी वजह से उन्हें कई दफा अस्पताल भी ले जाया गया था। हिमांशी ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया है, जिनमें साड्डा हक, लेदर लाइफ और अफसर और जीत जाएंगे जहां जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्हें दर्शक कई म्यूजिक वीडियो में भी देख चुके हैं।
अनुष्का शर्मा चकड़ा एक्सप्रेस की शूटिंग पूरी की
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले 4 साल से फिल्मी पर्दे से गायब है लेकिन अब बहुत जल्द अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में नजर आएगी। इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से हो रही थी जो आज पूरी हो गई हैं। इसकी जानकारी खुद अनुष्का ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करके दी हैं। अनुष्का पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। इस बीच अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर चकड़ा एक्सप्रेस के सेट से लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में अनुष्का टीम इंडिया की जर्सी पहनी हुई दिखाई दे रही हैं।
अगले साल बड़े मियां छोटे मियां २ में नजर आयेंगी जाह्नवी
जाह्नवी कपूर अगले साल निर्देशक अली अब्बास जफर की बड़े मियां छोटे मियां 2 में टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार के साथ नजर आयेंगी। इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनने वाली तख्त में भी उनका अहम रोल है हालांकि इन फिल्मों की रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है लेकिन जाह्नवी के इन फिल्मों का पार्ट होने की जानकारी है। हाल में अभिनेता अनिल कपूर के जन्मदिन पर अभिनेत्री जाह्नवी कपूर बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आयीं। जाह्नवी सिल्वर शिमरी परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। लाइट मेकअप और सिल्वर शिमर में जाह्नवी ने गॉर्जियस और फैंटैस्टिक लुक लिए पहुंची थीं। मेकअप के नाम पर अपने फीचर्स के होठ और आंखों को हाइलाइट किया। बाकी पूरा मेकअप सिंपल रखा। वहीं एक्ससरीज के नाम पर सिर्फ बेली पहनी। इतने सिंपल लुक में जाह्नवी को देख फैंस उन्हें एक टक निहारने को मजबूर हैं। फैंस ने ब्यूटिफुल और गार्जियस कहकर उनकी तारीफ की है।
स्टाइलिश स्लीवलैस डीप नेक गाउन में नजर आयी उर्वशी
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने बोल्ड और स्टाइलिश लुक को लेकर इंटरनेट की सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्वशी की फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास धमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन उनका स्टाइलिश लुक अक्सर इंटरनेट पर चर्चा में बना रहता हैं। उर्वशी बी टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप नंबर पर आती हैं। एक बार फिर उनका लेटेस्ट लुक धमाल मचा रहा है। उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया हैं। उनके इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस स्लीवलैस डीप नेकलाइन वाले गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ग्रे और ब्लैक कलर के इस गाउन के साथ एक्ट्रेस ने हैवी मेकअप किया हुआ हैं। सोशल मीडिया पर उर्वशी के इस लुक को काफी पसंद किया जा रहा हैं। उर्वशी रौतेला के इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ग्रे और ब्लैक कलर के गाउन के साथ हैवी मेकअप किया हुआ हैं।