
- रवि खरे
शाहिद कपूर को आई एक्स गर्लफ्रेंड करीना कपूर की आयी याद
एक वक्त था जब एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस करीना कपूर की लव स्टोरी फिल्मी गलियारों में बहुत मशहूर थी। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म फिदा (2004) के सेट पर हुई थी। इनकी यह प्रेम कहानी शादी के मोड़ तक पहुंची थी। करीना ने शाहिद को प्रपोज किया था, लेकिन साल 2007 में दोनों के ब्रेकअप की खबर सामने आई। आज दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके है। इस बीच शाहिद कपूर एक्स गर्लफ्रेंड करीना की तारीफ करते नजर आए। एक इंटरव्यू में शाहिद ने करीना की तारीफ की। इस दौरान एक्टर ने करीना की खास खूबी के बारे में पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, करीना में अपनी पहली फिल्म से ही सुपरस्टार की खूबी थी।
जख्मी औरत से फ्लेमिंगो तक, जब ग्लैमर छोड़ डिम्पल ने दिखाया अभिनय का दम
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डिंपल कपाडिय़ा ने 16 साल की उम्र से ही उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस ने पर्दे पर एक से बढक़र एक फिल्में दी और दुनिया भर में अपना नाम कमाया। पर्दे पर एक्ट्रेस ने रोमांटिक रोल से लेकर कई ऐसे रोल भी निभाए, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। आइए जानते हैं डिंपल कपाडिय़ा के उन किरदार के बारे में जिन्होंने उन्हें पर्दे पर एक अलग पहचान दिलाई। डिंपल कपाडिय़ा ने फिल्म निर्माता राज कपूर की बॉबी (1973) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म सुपरहिट हुई और डिंपल सबके दिलों पर छा गईं। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला था।
अर्जुन रामपाल से बिना शादी किए दूसरी बार गर्भवती होने पर ट्रोल हुईं गर्लफ्रेंड गैब्रिएला
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रेड्स ने हाल ही में दूसरी बार गर्भवती होने की जानकारी दी है। वह अर्जुन रामपाल के दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। गैब्रिएला ने हाल ही में एक फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर गर्भवती होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा है, क्या यह सच है या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है। कई लोगों ने उनकी फोटोज पर बधाई वाले संदेश पोस्ट किए हैं। इसके पहले गैब्रिएला डिमेट्रेड्स ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था, अभी क्या फोटो शेयर करें। तस्वीरों में गैब्रिएला काफी खूबसूरत लग रही है। वह बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आई है। उन्होंने बेज प्रिंटेड कॉटन शर्ट और पैंट पहन रखी है। इसके अलावा उन्होंने ब्लैक कलर की ब्रालेट पहन रखी है।
जब आमिर ने ले लिया था अंडरवल्र्ड से पंगा, जान पर आ गई थी बात
आमिर आज से नहीं, बल्कि अपने करियर के शुरुआती दौर से ऐसे ही रहे हैं। हाल ही में प्रोड्यूसर महावीर जैन ने बताया कि 90 के दशक में एक समय ऐसा था, जब आमिर खान ने अंडरवल्र्ड से पंगा ले लिया था। अपनी लाइफ को रिस्क पर उन्होंने रखा, लेकिन वह अपने उसूलों के खिलाफ नहीं गए। महावीर जैन ने हाल ही में आमिर खान से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत करते हुए उन्होंने महावीर जैन ने कहा, 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर पूरी तरह से अंडरवर्ल्ड का राज था। सभी स्टार्स को अंडरवल्र्ड द्वारा ऑर्गेनाइज की गई पार्टियों के इनविटेशन को स्वीकार करना और उन पार्टीज में शामिल होना पड़ता था।