बिच्छू इंटरटेंमेंट/मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए सारा ने पकड़ी लोकल ट्रेन, भीड़ के बीच हुआ ये हाल

  • रवि खरे
सारा अली खान

मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए सारा ने पकड़ी लोकल ट्रेन, भीड़ के बीच हुआ ये हाल
एक्ट्रेस सारा अली खान ने एक वीडियो बनाया है उसे देखकर बेहाल मुंबई का हाल साफ समझा जा सकता है क्योंकि सारा अपनी लग्जरी कार छोड़ लोकल ट्रेन के धक्के खाने निकल पड़ी हैं। दरअसल, सारा अली खान को शूट के लिए पहुंचना था, लेकिन मुंबई के लंबे और थकाऊ ट्रैफिक को देखकर उनकी हिम्मत जवाब दे गई, जिसके बाद दिमाग लगाते हुए एक्ट्रेस ने अपनी टीम के साथ मुंबई की लोकल ट्रेन पकड़ी और अपनी मंजिल के लिए रवाना हो गईं। वीडियो में देखा जा सकता है, पूरी ट्रेन ठसाठस भीड़ से भरी हुई है, लेकिन परेशान होने की बजाए सारा काफी एंजॉय कर रही हैं। लोकल ट्रेन के बाद सारा ने ऑटो रिक्शा की सवारी का भी लुत्फ लिया। वीडियो में सारा अली खान ने लोकल ट्रेन ने सफर करने की वजह मुंबई के ट्रैफिक को बताते हुए कहा कि वे आज लोकल ट्रेन से इसलिए सफर कर रही हैं क्योंकि मुंबई का ट्रैफिक बहुत ज्यादा था। इसलिए उन्होंने ट्रेन से धक्के खाने का फैसला किया। एक्ट्रेस ने अपने मेकअप आर्टिस्ट, हेयर आर्टिस्ट समेत बाकी पूरी टीम से भी मिलवाया।

पैपराजी को देख शहनाज ने बिचकाया मुंह, फैंस बोले- फेकनाज के सिर चढ़ा स्टारडम
फैंस की चहेती शहनाज गिल अपने बदले रवैये के चलते जमकर ट्रोल हो गई हैं। एक्ट्रेस अपना नया म्यूजिक वीडियो प्रमोट करने पहुंची थीं। जहां उन्हें पैपराजी मिल गए और एक्ट्रेस से सोलो फोटो की रिक्वेस्ट करने लगे, लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ ने सख्ती से मना कर दिया और मुंह बिचका कर वहां से चली गईं। शो के लिए जाते वक्त बाहर उन्हें देख पैपराजी की भीड़ इकट्ठा हो गई और वे एक्ट्रेस की फोटो लेने लगें। इस पर शहनाज नाराज हो गईं और कहा कि मेरा गाना भी थोड़ा प्रमोट कर दो तुम लोग। उन्होंने  एमसी स्क्वायर से गाना गाने के लिए भी कहा। गाना सुनने के बाद पैपराजी एक्ट्रेस से सोलो फोटो लेने के लिए कहने लगें, लेकिन वह उखड़ गईं और कहने लगी कि सोलो फोटो क्यों दूं मैं। कैमरामैन को सख्ती से मना करने के बाद एक्ट्रेस मुंह बनाकर वहां से चली गईं। शहनाज गिल का घमंड से भरा हुआ ये अंदाज देखकर फैंस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं और जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।  

‘पैन इंडिया फिल्मों की नकल बॉलीवुड को बर्बाद कर रहा है’, अनुराग कश्यप का बेबाक बयान
आज कल पैन इंडिया फिल्में काफी बन रही हैं। कई बॉलीवुड सितारों ने इस ट्रेंड को अपनाया लेकिन कुछ ही सफल हुए। इसे लेकर अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बेबाकी से अपनी बात रखी है। जी हां, हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कहा कि पैन इंडिया फिल्मों के लिए अपने जुनून और उन्हें बनाने की कोशिश बॉलीवुड को बर्बाद कर रही है। वैसे आज कल जिस कलाकार को देखो वह पैन इंडिया फिल्में ही कर रहा है। ऐसे में अनुराग कश्यप का कहना है कि ‘पैन इंडिया फिल्मों के ट्रेंड को फॉलो करने का जोश बॉलीवुड में देर से आया है और खुद को नष्ट करने के लिए भी इंडस्ट्री खुद ही इस गाड़ी में संवार है’। साल 2016 में रिलीज हुई सैराट अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म है। ऐसे में फिल्ममेकर अनुराग ने कहा कि, मराठी सिनेमा में जब लोगों ने सैराट की सफलता देखी तो हर कोई उसकी नकल उतारने लगा, जिसके चलते इंडस्ट्री नुकसान में जाने लगी। फिल्ममेकर के मुताबिक, ‘पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर्स का क्रेज अब बॉलीवुड को भी हो गया है। पूरे भारत में, अभी जो हो रहा है वह यह है कि हर कोई एक पैन इंडिया फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है।

परिणीति इम्तियाज अली की फिल्म में निभाएंगी अमरजोत कौर की भूमिका
इम्तियाज अली जल्द फिल्म चमकीला का निर्देशन शुरू करेंगे। यह परिणीति चोपड़ा के साथ उनकी पहली फिल्म होगी। फिल्म में परिणीति के अलावा दिलजीत दोसांज की भी अहम भूमिका होगी। खास बात यह है कि दोनों फिल्म में पंजाब से जुड़े मशहूर गायकों की भूमिका में नजर आएंगे। जहां दिलजीत दोसांज सिंगर हैं। वहीं परिणीति चोपड़ा भी अपना सोलो गाना रिलीज कर चुकी है। इम्तियाज अली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह पंजाब से जुड़े दो लोकप्रिय संगीतकारों पर फिल्म बनाना चाहते हैं। अब उनका सपना सच होने जा रहा है। इस फिल्म में उनके अलावा दिलजीत दोसांज और परिणीति चोपड़ा की अहम भूमिका होगी और वह अमरजोत कौर की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं दिलजीत दोसांज चमकीला की भूमिका निभाएंगे। खबरों के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग 11 दिसंबर से मुंबई में शुरू होने जा रही है।

Related Articles