बिच्छू इंटरटेंमेंट/दीपिका के साथ पहली बार दिखेंगी सिंघम अगेन में करीना कपूर

  • रवि खरे
करीना कपूर

दीपिका के साथ पहली बार दिखेंगी सिंघम अगेन में करीना कपूर
रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी की अपार सफलता और सर्कस की अपार असफलता के बाद अपनी अगली फिल्म सिंघम अगेन की तैयारी शुरू कर दी है। इस फिल्म में एक बार फिर बाजीराव सिंघम के रूप में अजय देवगन की धमाकेदार एंट्री होने वाली है। फिल्म के ऐलान से ही रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के प्रशंसक उछल पड़े थे। अपने प्रशंसकों का के्रज अगले लेवल पर पहुंचाने के लिए निर्देशक रोहित शेट्टी ने ये भी ऐलान किया कि इस बार उनकी इस कॉप यूनिवर्स की फिल्म में लेडी कॉप की भी एंट्री होगी, जिसके बाद उन्होंने इस रोल के लिए अदाकारा दीपिका पादुकोण के नाम का भी खुलासा कर दिया था। चर्चा है कि अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर सिंघम अगेन में अदाकारा करीना कपूर खान भी शामिल कर ली गई हैं। करीना कपूर खान इस फिल्म फ्रेंचाइजी के दूसरे पार्ट में भी दिखाई दी थीं। मीडिया के अनुसार अदाकारा करीना कपूर फिल्म के तीसरे पार्ट में भी अजय देवगन के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि उनका किरदार अवनी कामत का ही होगा या फिर इसमें कोई बदलाव होगा।

किसी का भाई किसी की जान बनी 100 करोड़ी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान ने आखिर बार बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अपने दूसरे वीकेंड के दूसरे रविवार को फिल्म ने यह कामयाबी प्राप्त की है। प्रदर्शन के 3 दिन बाद से कारोबार में आ रही लगातार गिरावट के चलते सलमान खान को इस उपलब्धि को हासिल करने में लम्बा वक्त लगा। किसी का भाई किसी की जान यह उपलब्धि हासिल करने वाली 2023 की तीसरी हिन्दी फिल्म बन गई है। रविवार को किसी का भाई किसी की जान ने बॉक्स ऑफिस पर 4.50 करोड़ का कारोबार करते हुए स्वयं को 100.30 करोड़ तक पहुँचाने में सफलता प्राप्त कर ली है।

चारू असोपा को नहीं मिल रहा था किराए का घर अकेली बेटी की मां होना बनी मुसीबत
एक्ट्रेस चारू असोपा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वो बेटी जियाना के साथ अकेली रहती हैं और एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने लिए घर ढूंढऩे की मुसीबत के बारे में मीडिया से बात की। चारू अब तक 1 बीएचके में रह रही थीं, अब 2 बीएचके में शिफ्ट हो रही हैं। हालिया बातचीत में उन्होंने शेयर किया कि मुंबई में एक घर खोजने से लेकर शिफ्ट होने तक यह आसान नहीं है। मैं घरों की तलाश कर रही थी और मेरे साथ कुछ बहुत अजीब हुआ। हर दिन मैं बाहर जा रही थी और एक घर की तलाश कर रही थी। यह बहुत हेक्टिक था। अदाकारा चारू असोपा ने कहा कि घर खोजने की राह आसान नहीं थी, क्योंकि वह एक एक्ट्रेस हैं और अब एक सिंगल मदर भी हैं। उल्लेखनीय है कि वह पिछले साल से पति राजीव सेन से अलग रह रही हैं और उनकी एक बेटी है, जो 15 महीने की है। चारू ने कहा कि मैंने इसे एक सिंगल मदर के रूप में मुसीबतों का सामना किया है। मुझे एक फ्लैट पसंद आया, लेकिन वे बहुत अजीब लोग थे। उन्हें पता चला कि मैं एक सिंगल मदर हूं और अपनी बेटी के साथ अकेली रहूंगी। यह उन्हें सही नहीं लगा। चारु को घर बदलने की जरूरत इसलिए महसूस हुई क्योंकि उनकी बेटी जियाना तेजी से बड़ी हो रही है।

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष से जुड़ा कृति सेनन का लुक रिलीज
निर्देशक ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष 16 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन राम और सीता के रूप में दिखाई देंगे। सैफ अली खान फिल्म में रावण, सनी कौशल लक्ष्मण और देवदत्त हनुमान के रूप में दिखाई देंगे। हाल ही में आदि पुरुष से जुड़ा कृति सेनन का लुक रिलीज हुआ है, जिसने काफी प्रशंसा प्राप्त की है। दर्शकों ने कृति सेनन के पोस्टर को देखकर उनकी भी बहुत तारीफ की है। देखते ही देखते आदि पुरुष का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से आदिपुरुष से जुड़ा अपना लुक साझा किया। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कृति सेनन ने लिखा कि अमर है नाम, जय सिया राम। इस पोस्टर में कृति सेनन की आंखों में इंतजार दिखाई दिया, लेकिन कृति सेनन के लुक्स का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ।

Related Articles