बिच्छू इंटरटेंमेंट/कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी की संसद में शूटिंग के लिए मांगी अनुमति

  • रवि खरे
कंगना रनौत

कंगना रनौत ने फिल्म इमरजेंसी की संसद में शूटिंग के लिए मांगी अनुमति
अभिनेत्री कंगना रनौत ने संसद परिसर के अंदर अपनी फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग के लिए लोकसभा सचिवालय से अनुमति मांगी है। सूत्रों ने बताया कि रनौत का पत्र विचाराधीन है। लेकिन उन्हें इजाजत मिलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सचिवालय को लिखे पत्र में रनौत ने अनुरोध किया है कि उन्हें संसद परिसर के अंदर आपातकाल पर आधारित फिल्म की शूटिंग करने की अनुमति दी जाए। आम तौर पर, निजी संस्थाओं को संसद परिसर के अंदर शूटिंग या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं दी जाती है। किसी आधिकारिक या सरकारी काम के लिए शूटिंग की जा रही हो तो अलग बात है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से सरकारी प्रसारक, दूरदर्शन और संसद टीवी को संसद के अंदर कार्यक्रमों की शूटिंग करने की इजाजत है। सूत्रों ने कहा कि किसी निजी पक्ष को संसद के अंदर निजी काम की शूटिंग करने की इजाजत दिए जाने की कोई मिसाल नहीं है। इमरजेंसी की शूटिंग इस साल जून में शुरू हुई थी।

कियारा जैसी दिखती हैं मशहूर डायरेक्टर की बेटी, पिता करने जा रहे हैं लॉन्च
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी पूरे 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। राजकुमार संतोषी अपनी नई फिल्म गांधी गोडसे एक युद्ध लेकर आ रहे हैं, जिसके जरिए वह अपनी बेटी तनीषा संतोषी को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि तनीषा बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की डोपेलगैंगर हैं, जिन्हें देख कोई भी धोखा खा सकता है। तनीषा को कोई एक नजर में देखे तो वो उन्हें कियारा आडवाणी ही समझ बैठेगा। तनीषा बहुत हद तक कियारा की तरह दिखती हैं, यहां तक की उनका स्टाइल भी कियारा की तरह है। अगर आप तनीषा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएंगे तो आपको तनीषा की ऐसी कई तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी, जिसमें वह हूबहू कियारा की हमशक्ल लगती हैं।

कम उम्र में हुआ था देव डी एक्ट्रेस का तलाक, बेटी की न्यूज ने चौंकाया था सबको
अपनी शुरूआती फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाकर माही काफी चर्चा में रही थीं। शुरू से ही एक्टिंग में रुचि थी।  उन्हें फिल्म हवाएं से ब्रेक मिला था। अनुराग कश्यप ने एक पार्टी में माही को देखा था और वहीं उन्हें फिल्म देव डी में लेने का मन बना लिया था। खबरों की मानें तो माही ने 17 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। लेकिन यह शादी नहीं चल सकी और जल्द ही रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद माही ने कभी शादी नहीं की। हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ में एक और शख्स को जगह दी, जिनके साक वे लिव इन में रहती हैं। माही ने 2019 में जानकारी दी थी कि उनकी एक बेटी वेरोनिका है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया था। माही के रिलेशनशिप और बेटी को लेकर काफी चर्चा हुई थी।

रानी चटर्जी का खुलासा, बताया भोजपुरी के बड़े स्टार्स क्यों नहीं करते साथ काम
भोजपुरी सिनेमा की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और खुलासा किया है कि उनके साथ भोजपुरी के बड़े स्टार्स काम क्यों नहीं करते हैं रानी ने भोजपुरी में जातिवाद और पवन-खेसारी के विवादों को लेकर कहा, पहले जो इंडस्ट्री थी वो भोजपुरी इंडस्ट्री थी आज ये एलबम इंडस्ट्री हो गई है। इसमें भी ये डिवाइड हो गई है। एक तरफ अब ये सिंह तो दूसरी तरफ यादव इंडस्ट्री हो गई है। हमारी जो फिल्म इंडस्ट्री है उसमें ऐसा कोई जात-पात नहीं है। मैं 20 सालों से काम कर रही हूं। यहां पर बहुत बाहर के एक्टर्स ने काम किया है। यहां पर रवि किशन, मनोज तिवारी और निरहुआ जैसे स्टार्स ने खूब काम किया है मगर कभी जातिवाद नहीं हुआ।

Related Articles