- रवि खरे
फराह खान ने टीना और प्रियंका को लगाई लताड़, यह हरकत देख बीच में ही छोड़ा शो!
बिग बॉस 16 को इस वीकेंड सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करती नजर आएंगी। कुछ कमिटमेंट्स के कारण सलमान फिलहाल शो से दूर हैं और वह अब बग बॉस 16 के फिनाले में नजर आएंगे। फराह खान जब शुक्रवार का वार होस्ट करने आईं तो उनके तेवर एकदम सलमान जैसे नजर आए। फराह ने आते ही टीना दत्ता और प्रियंका चाहर चौधरी की क्लास लगा दी। पिछले कुछ दिनों से टीना और प्रियंका मिलकर शालीन की खराब हालत का मजाक उड़ा रही थीं। उन्होंने इसमें कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।इसी बात पर भडक़ी फराह खान ने टीना और प्रियंका को को खूब फटकारा। लेकिन टीना ने फराह खान को भी एटिट्यूड दिखा दिया। जब बार-बार बोले और टोके जाने के बाद भी टीना, फराह को सुनने को तैयार नहीं हुईं तो वह शो बीच में ही छोडक़र चली गईं। मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। यह प्रोमो 27 जनवरी को आने वाले शुक्रवार का वारका है। प्रोमो में फराह, टीना को ताना मारते हुए कहती हैं, हम सबको टीना से सीखना चाहिए। किसी को भी यूज करो और फिर टिशू पेपर बनाकर फेंक दो।
पठान की सुनामी जारी, रिपब्लिक डे पर 70 करोड़ रुपये की झामफाड़ कमाई
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लेकर आया है और इसका मैजिक बढ़ता ही जा रहा है। ओपनिंग डे पर ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी पठान की कमाई का सुनामी लगातार दूसरे दिन भी जारी है। पहले ही दिन ‘पठान’ ने हाईएस्ट ओपनर बॉलीवुड फिल्म का रेकॉर्ड बना डाला और दूसरे दिन यानी रिपब्लिक डे पर फिल्म ने छप्पर फाड़ डाला है। फिल्म को लेकर फिलहाल शुरुआती अनुमान सामने आ चुका है और कहा जा रहा है कि ‘पठान’ ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये के आसपास कमाई की है। कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से छाए सूखेपन को दूर करने के लिए एक ऐसी फिल्म की सख्त जरूरत थी। ‘पठान’ इस सूखेपन को दूर करने में पूरी तरह से कामयाब रही है और बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर शाहरुख ने हरियाली बिखेर दी है। शाहरुख खान की इस फिल्म ‘पठान’ को दूसरे दिन नेशनल हॉलिडे का खूब जमकर फायदा मिला है।
सलमान की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी शहनाज गिल
पंजाब की कटरीना कैफ बनकर देशभर में पॉपुलर हुईं शहनाज गिल आज 30 सालों की हो चुकी हैं। शहनाज गिल को 2019 में बिग बॉस 13 से देशभर में पहचान मिली थी, हालांकि इससे पहले ही शहनाज पंजाब की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस थीं। शो में अपनी बचकानी हरकतों से सुर्खियों में रहीं शहनाज सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब रहीं, जब उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला ने उन्हीं की बाहों में 2 सितंबर 2021 को दम तोड़ दिया। सिद्धार्थ की मौत से बुरी तरह टूटीं शहनाज ने कई हफ्तों तक खुद को दुनिया की नजरों से दूर बंद रखा था। ये पहली बार नहीं है जब शहनाज को बुरे समय का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी शहनाज सालों पहले ब्रेकअप से बुरी तरह टूट चुकी हैं। वहीं घरवालों से भी इनके रिश्ते कभी ठीक नहीं रहे। जब शहनाज ने शादी करने की जगह मॉडलिंग में करियर बनाने का फैसला लिया तो उनके घरवाले ऐसे खिलाफ हुए कि सपना पूरा करने के लिए शहनाज को घर छोडऩा पड़ा।
ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म शहजादा को लेकर चर्चा में है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च हुआ है। अब कार्तिक अपनी फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं, इस बीच एक्टर को आज मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए। कार्तिक ने ब्लैक टीशर्ट- पैंट के साथ ब्लैक ब्लेजर पहनी हुई हैं। जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया।