बिच्छू इंटरटेंमेंट/टूटी सगाई.. प्राइवेट फोटो लीक और शादीशुदा से अफेयर.. तृषा के नाम हैं उम्र से ज्यादा विवाद

  • रवि खरे
तृषा

टूटी सगाई.. प्राइवेट फोटो लीक और शादीशुदा से अफेयर.. तृषा के नाम हैं उम्र से ज्यादा विवाद
आज तृषा का बर्थडे है। तृषा हमेशा सुर्खियों में रहीं।  4 मई 1983 के दिन चेन्नई में जन्मी तृषा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। तृषा भले ही इस वक्त पीएस 2 की कामयाबी के जहाज पर सवार हैं, लेकिन इससे पहले भी वह तमाम फिल्मों में नाम कमा चुकी हैं। तृषा ने अपनी एक्टिंग से जितना नाम कमाया, उससे ज्यादा सुर्खियां उन्होंने विवादों की वजह से बटोरीं। दरअसल, वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी ज्यादा लाइमलाइट में रह चुकी हैं। इनमें सगाई टूटने से लेकर प्राइवेट फोटो लीक होने और शादीशुदा मर्दों से इश्क तक के किस्से शामिल हैं। तृषा का नाम सबसे पहले साउथ के सुपरस्टार विजय के साथ जुड़ा था। साल 2005 के दौरान तृषा और थलपति विजय के कथित अफेयर ने सुर्खियां बटोरीं। आपको बता दें कि तृषा प्राइवेट तस्वीरें लीक होने की वजह से भी सुर्खियों में रह चुकी हैं। दरअसल, जब तृषा और राणा दग्गुबाती रिलेशनशिप में थे, उस दौरान दोनों की इंटीमेट तस्वीरें लीक हुई थीं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था। सुपरस्टार धनुष के साथ भी तृषा के रिलेशनशिप की काफी चर्चा रही, लेकिन दोनों ने खुद को एक-दूसरे का काफी अच्छा दोस्त बताया। हालांकि, पांच महीने बाद ही तृषा और वरुण का रिश्ता टूट गया।

‘कंगना के आरोपों से अपमानित महसूस कर रहा था…’ जावेद अख्तर ने बयां किया दर्द
साल 2020 में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर पर एक इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया था कि गीतकार ने उन्हें धमकी दी है। लेकिन, जावेद ने इस मामले को ज्यादा अहमियत नहीं दी और मामले को जाने दिया। लेकिन, कोरोना काल के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अभिनेत्री ने एक बार फिर ये बात उठाई। इस बार कंगना के लगाए आरोप पर जावेद अख्तर ने भी ध्यान दिया और ऐसा ध्यान दिया कि अभिनेत्री के खिलाफ कोर्ट तक पहुंच गए। जावेद ने कंगना के खिलाफ ठोस कदम उठाते हुए अभिनेत्री के खिलाफ कोर्ट में मानहानि की अर्जी डाल दी। जिस पर 3 मई को सुनवाई हुई। मानहानि मामले में जावेद अख्तर ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा और कहा कि वह एक ऐसी जगह से आते हैं जहां किसी को तू कहकर नहीं बुलाया जाता। जावेद ने कहा- ‘मैं लखनऊ से हूं और वहां किसी को ‘तू’ करके नहीं बुलाया जाता, बल्कि ‘आप’ कहना सिखाया जाता है। कोई मुझसे 30-40 साल छोटा ही क्यों ना हो, मैं उसे भी आप कहकर ही संबोधित करता हूं। मैंने कभी अपने वकील से तक तू करके बात नहीं की। मैं हैरान हूं, जितने भी आरोप मुझ पर लगाए गए हैं, उन्हें लेकर शॉक्ड हूं।’ जावेद ने कहा कि कंगना रनौत ने साल 2020 में एक इंटरव्यू के दौरान मुझ पर कई आरोप लगाए थे।

श्वेता तिवारी की दूसरी प्रेग्नेंसी पर शॉक हो गई थीं पलक, मां को लेकर ऐसा था रिएक्शन
एक्ट्रेस पलक ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया है। पलक ने हाल ही में बताया कि उन्हें उस वक्त कैसा लगा था जब उन्हें मालूम पड़ा था कि श्वेता दूसरी बार मां बनने वाली हैं। पलक तिवारी श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं। इसके अलावा श्वेता का बेटा भी है जो उन्हें दूसरी शादी से हुआ। पलक ने बताया कि जब उन्हें पहली बार अपनी मां की दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो वे समझ नहीं पाई थीं कि ये क्या हुआ। एक्ट्रेस ने कहा- मुझे याद है उस वक्त मैं 15 साल की थी। मेरी मॉम ने मुझे कहा, यू नो हमारा बेबी होने वाला है। तो मैंने कहा नहीं नहीं नहीं। मैंने अपना सर हिला हिला कर कहा। तो मम्मी ने कहा क्या मतलब है तुम्हारा नहीं? मैंने तो बैठ कर ऐसे बात की जैसे कि मम्मी औऱ मेरा कॉन्ट्रैक्ट है और उन्होंने ब्रीच ऑफ कॉन्ट्रैक्ट किया है। मम्मी मुझे ऐसे देख रही थीं, कि बात क्या कर रही है तू बोल क्या रही है? मैंने कहा कि मुझे किसी ने नहीं बोला था कि बच्चा होने वाला है। मैं प्रिपेयर नहीं थी। ये मेरे टम्र्स ऑफ कॉन्ट्रैक्ट में नहीं था। तो मम्मी ने कहा- स्टॉप ओवर रिएक्टिंग।

करियर का सबसे अलग रोल, आयुष्मान ने आर्टिकल 15 के किरदार को बताया सबसे खास
हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर के बारे में चर्चा की जाए तो उसमें आयुष्मान खुराना का नाम जरूर शामिल होगा। आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्म आर्टिकल 15 को लेकर खुलकर बात की है। एक्टर ने बताया है कि फिल्म आर्टिकल 15 में निभाया गया पुलिस ऑफिसर का किरदार उनके लिए बेहद खास और अलग रहा। फिल्म आर्टिकल 15 में एक्टर आयुष्मान खुराना ने पुलिस ऑफिसर अयान रंजन का रोल अदा किया था। आयष्मान खुराना ने इंटरव्यू में इस किरदार को लेकर खुलकर बात की है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना से उनके करियर के किसी एक शानदार रोल को लेकर सवाल पूछा गया है। जिस पर आयुष्मान खुराना ने कहा है कि- मेरे फिल्मी करियर के अब तक के सबसे शानदार और अलग किरदार के बारे में बात की जाए तो उसमें आर्टिकल 15 के अयान रंजन का रोल शामिल रहेगा है। मुझे लगता है कि ये रोल मेरे लिए कुछ नया था। इस रोल में मुझे जातिवाद से जैसे गंभीर मुद्दे को एक नए सिरे जानने का मौका मिला था। 

Related Articles