बिच्छू इंटरटेंमेंट/अंगूरी भाभी को गलती का हुआ पछतावा, बोलीं-अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाऊंगी

  • रवि खरे
 शुभांगी अत्रे

अंगूरी भाभी को गलती का हुआ पछतावा, बोलीं-अपने आपको कभी माफ नहीं कर पाऊंगी
भाबी जी घर पर है की एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे बेशक से आज बेहद पॉपुलर हैं। लाखों करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन उनके मन में अभी भी एक अपराध बोध है। हाल ही में एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया कि उनके मन में एक पछतावा है।  एक्ट्रेस ने बताया- मैं अपनी बच्ची को लेकर काफी इमोशनल हो जाती हूं। एक वक्त था जब मेरी छोटी बच्ची को मुझसे दूर रहना पड़ता था। मेरी बच्ची टीवी को हाथ लगाकर मुझे देखती रहती थी। मैं जब घर आती थी तो मुझे छूकर देखती कि मैं रियल हूं या नहीं। इन चीजों के लिए अपने आप को मैं कभी माफ नहीं कर पाऊंगी। लेकिन वो वक्त ऐसा था कि तब वह करना जरूरी था। अब आशी काफी बड़ी हो गई है।चीजें समझने लगी है। आज शिकागो जाने की तैयारी कर रही है। आज जब पलट कर देखती हूं तो लगता है कि सारी मेहनत कामयाब हुई। मैं उसके सपनों को पूरा कर पाई। वो एस्ट्रो फिजिक्स करना चाहती थी और स्पेस साइंटिस्ट बनना चाहती थी और आज वो उसी सपने को पूरा करने जा रही है। उन्होंने आगे बताया- आज भी मेरी बच्ची कहती है कि मम्मी कैसे कर ली इतनी जल्दी शादी आपने। मगर जहां तक एक्टिंग की बात है, तो मुझे बचपन से ही शौक था। मैंने अपना एमबीए भी पूरा किया। मैंने कथक में विशारद भी की है, मैं नेशनल लेवल की डांसर रही हूं। मेरे हसबैंड पुणे में एडवरटाइजिंग एजेंसी में काम करते थे। तभी मेरी तस्वीर उनके लैपटॉप में किसी ने देखी और उन्होंने मेरे पति से पूछा, क्या ये मॉडलिंग करेंगी? मेरे हसबैंड ने मुझसे पूछा तो मैंने कहा, जी मैं जरूर करूंगी। उस वक्त मुझे ढाई हजार रुपए मिले थे उस ऐड शूट के।

क्रोकोडाइल नेकलेस को लेकर जमकर उड़ा मजाक, अब उर्वशी रौतेला ने दिया करारा जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023  में रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जमकर जलवा बिखेरा। वह अपने फैशन सेंस को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। ऐसा ही कुछ उर्वशी रौतेला ने कान्स के रेड कार्पेट पर भी किया। उन्होंने पिंक कलर की ड्रेस के साथ क्रोकोडाइल नेकलेस पहना था, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। इस नेकलेस की वजह से सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला ट्रोल भी बहुत हुईं। यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए। उनका जमकर मजाक उड़ाया गया। अब इस मामले पर उर्वशी रौतेला ने रिएक्शन दिया है। उर्वशी रौतेला ने कहा, जिन लोगों को इसकी सही जानकारी नहीं है, वही लोग इसे (नेकलेस) को लेकर अजीबोगरीब कमेंट लिख रहे हैं, लेकिन वो लोग जिन्हें इसकी हिस्ट्री के बारे में पता है कि यह एक आइकॉनिक पीस है। उन्हें निश्चित रूप से क्रोकोडाइल नेकलेस पसंद आएगा। वास्तव में यह एक बहुत ही आइकॉनिक पीस है। आपको इसके बारे में पढ़ना चाहिए। यह बहुत ही ऐतिहासिक है। मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन मुझे पता चला कि कान्स में मोनिका ने भी इसे पहना था। मुझे इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। इस क्रोकोडाइल नेकलेस को फ्रेंच ब्रांड कार्टियर ने डिजाइन किया है। इसमें दो क्रोकोडाइल नजर आते हैं। फोर्ब्स ने साल 2018 में बताया कि एक क्रोकोडाइल को 18 कैरेट येलो सोने और 1,000 से अधिक फैंसी इंटेंस पीले हीरे से तैयार किया गया था। हीरों का वजन करीब 60.02 कैरेट है। दूसरे क्रोकोडाइल को 18 कैरेट व्हाइट सोने से बनाया गया है, जिसमें 66.86 कैरेट के 1,060 पन्ने का इस्तेमाल किया गया था।

साउथ में शिफ्ट होने के लिए मृणाल ठाकुर  ने हैदराबाद में खरीदा नया घर? एक्ट्रेस ने बताया सच
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिए हैं। हर फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ होती है। मृणाल ठाकुर ने पिछले साल 2022 में तेलुगु फिल्म सीता रामम में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई। कुछ दिनों पहले खबर आई कि मृणाल ठाकुर ने सीता रामम की सफलता के बाद हैदराबाद में एक घर खरीदा है। अब इस खबर को लेकर एक्ट्रेस ने सच्चाई बताई है। कई रिपोर्ट में बताया गया कि मृणाल ठाकुर तेलुगु सिनेमा बहुत पसंद है। इस वजह से उन्होंने साउथ में शिफ्ट होने का फैसला किया है और इसके लिए मृणाल ने हैदराबाद में एक घर भी खरीदा है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि इस खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है। ये सिर्फ अफवाह है। मृणाल ठाकुर से इस खबर के बारे में पूछा गया तो वह हंसने लगीं और कहा, आपको पता है, मैं अपने दोस्तों से पूछती रहती हूं- प्लीज क्या तुम मुझे पता बता सकते हो, क्योंकि मैं खुद जाकर अपना घर देखना चाहती हूं। मुझे नहीं पता है। मृणाल ने आगे बताया कि ये सिर्फ अफवाहें हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बताया कि वह हैदराबाद में एक घर खरीदना चाहती हैं। उन्होंने कहा, वह (हैदराबाद) एक खूबसूरत शहर है। वहां का खाना, वहां की भाषा, मैं बहुत एंजॉय करती हूं।  

Related Articles