- रवि खरे
जब मैं 12 साल की थी, सांवले रंग की वजह से लोग कहते थे मैं बदसूरत हूं
सुहाना खान सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। हालांकि, लुक्स को लेकर उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। सुहाना खान को उनके सांवले रंग के लिए कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। वहीं, एक बार उन्होंने इन ट्रोलर्स का दिमाग ठिकाने लगाते हुए एक पोस्ट शेयर किया और स्किन टोन के लिए ट्रोल करने वालों की क्लास लगाई। सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर खुद पर किए गए कुछ भद्दे कमेंट्स का स्क्रीनशॉट शेयर किया और हर रोज झेली जाने वाली ट्रोलिंग का खुलासा किया था। पोस्ट शेयर करते हुए सुहाना ने कहा कि यहां बहुत कुछ चल रहा है, इस समस्या को ठीक करने की जरूरत है। ये सिर्फ मेरी बात नहीं है, ये उन सभी यंग लडक़े और लड़कियों के बारे में हैं, जिन्होंने बिना किसी वजह के बड़े होते हुए हीन भावना में गुजार दिया। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर कुछ कमेंट्स हैं जो मेरे अपीरियंस पर किए गए हैं। जब मैं 12 साल की थी, तब से मेरे सांवले रंग की वजह से पूर्ण विकसित पुरुषों और महिलाओं ने मुझसे कहा कि मैं बदसूरत दिखती हूं। सुहाना खान ने आगे लिखा है कि इस तथ्य के अलावा कि ये सभी लोग एडल्ट्स है, सबसे बुरी बात ये है कि हम सब भारतीय हैं, जो हमें ऑटोमेटिकली सांवला बनाता है, हां हम अलग-अलग रंग के हैं, लेकिन आप मेलानिन से खुद को दूर रखने की चाहे जितनी कोशिश कर लें, आप नहीं कर सकते हैं। अपने ही लोगों से नफरत करने का मतलब है कि आप बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
काम न मिलने के कारण एक साल डिप्रेशन में रही एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना
एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना को काम न मिलने के कारण डिप्रेशन का सामना करना पड़ा है। हालांकि इन दिनों करिश्मा तन्ना छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी पकड़ बनाई हुई है। वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी छाई हुई हैं। लेकिन हाल में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने सबको चौंका दिया। उनका कहना था कि वह लगभग 1 साल डिप्रेशन में थीं क्योंकि उन्हें काम नहीं मिल रहा था। करिश्मा तन्ना अपकमिंग वेब सीरीज स्कूप में दिखेंगी। इसमें वह लीड रोल में है। यह सीरीज 2 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। सीरीज के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि साल 2018 में आई संजू में उन्होंने छोटा लेकिन दमदार काम किया था। इसकी सक्सेस के बाद करिश्मा को उम्मीद थी कि उन्हें अब काम मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। करिश्मा तन्ना ने कहा कि संजू के बाद वह करियर के बुरे दौर से गुजरीं। उन्होंने कहा, मुझे लगा कि छोटे रोल के बावजूद संजू मुझे लाइफ और करियर में आगे बढऩे में मदद करेगी। लेकिन असल में हुआ कुछ नहीं।
जूनियर एनटीआर संग स्क्रीन शेयर करती दिखेगी जाह्नवी
जूनियर एनटीआर स्टारर निर्देशक कोराताला शिवा की इस फिल्म में हिन्दी फिल्मों में नजर आ रही जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। जाह्नवी की यह पहली साउथ फिल्म होगी। जिसमें वहां जूनियर एनटीआर संग स्क्रीन शेयर करेगी हैं। दिलचस्प बात ये है कि जूनियर एनटीआर और निर्देशक कोरताला शिवा की ये फिल्म एक पैन इंडिया रिलीज होगी। इस कारण इस फिल्म को मेकर्स हिंदी में भी रिलीज करने वाले हैं। खास बात यह है कि जूनियर एनटीआर और कोरताला शिवा इसके पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म जनता गैराज में एक साथ काम कर चुके हैं। यही वजह है कि इस फिल्म से भी दर्शकों को खांसी उम्मीदें हैं। जूनियर एनटीआर और कोरताला शिवा की इस फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आई थीं। फिल्म की बंपर सक्सेस के बाद अब दूसरी बार ये स्टार एक्टर-डायरेक्टर की जोड़ी दोबारा धमाल मचाने की तैयारी में हैं।
नुसरत भरूचा को पति में चाहिए ये क्वालिटी
अभिनेत्री नुसरत भरुचा एक आदर्श पति में कुछ क्वालिटीज चाहती हैं। नुसरत फिल्म छत्रपति का प्रमोशन करने द कपिल शर्मा शो में बेलमकोंडा साई श्रीनिवास, भाग्यश्री, करण सिंह छाबड़ा, पलक मुच्छल, निर्देशक वीवी विनायक और निर्माता जयंतीलाल गडा के साथ नजर आई थी। शो में पति से जुड़ा सवाल का जवाब देकर नुसरत ने कहा, मुझे पति के रूप में ऐसा लडक़ा चाहिए, जो खूब हंसा सकता हो, उसका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा होना चाहिए, वह सिंगल हो और उसमें हीरो के गुण भी होने चाहिए। इसके अलावा, कपिल ने मजाक में कहा कि उन्होंने अंधेरी वेस्ट में शादी की है और फिल्म सिटी में अकेला है, जिसका मतलब है कि उनमें यह सब क्वालिटीज है और वह उनके लिए पूरी तरह परफेक्ट है।