- रवि खरे
मेरी गिनती टॉप 10 में कभी नहीं हुई: शिल्पा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का कहना है कि इतनी मेहनत करने के बाद भी उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में नहीं लिया गया। मीडिया से बात करते हुए, शिल्पा ने यह भी कहा कि वे काम बहुत ज्यादा करती हैं लेकिन उन्हे पैसे कम दिए जाते हैं। एक इंटरव्यू में, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपने सफर को याद किया और कहा कि उन्हें सभी का प्यार मिला। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि अब वह अपने ब्रांड पर अच्छा काम कर रहीं हैं और उनका टीवी शो भी अच्छा चल रहा है। शिल्पा 1993 से फिल्मों में काम कर रहीं हैं। शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया, मैं कभी भी टॉप 10 एक्ट्रेसेस की लिस्ट में नहीं थी। मुझे बहुत प्यार और प्रशंसा मिली, लेकिन कभी भी टॉप 10 में नहीं गिना गया। शायद कमी है अवसर, या क्या मैं नहीं जानती।
फोटोग्राफरों के सवाल पर भडक़े विजय वर्मा
एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में मालदीव्स से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं। एक्टर वर्मा मुंबई एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन से अपनी कार की ओर मुस्कुराते हुए बढ़े इस दौरान फोटोग्राफरों में से एक ने उनसे पूछा, मालदीव से समंदर के मजे लेकर आए हो? सवाल सुनते ही विजय को गुस्सा आ गया और उन्होंने जवाब में कहा- आप ऐसे सवाल नहीं कर सकते। इससे पहले तमन्ना को भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। एयरपोर्ट से एक्टर्स की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। तमन्ना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान विजय के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की और उन्हें अपना हैप्पी प्लेस बताया। दूसरी तरफ, विजय ने बाद में यह भी कहा कि हालांकि वह जनता से कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि दर्शक उनके काम के बारे में नोटिस करें और चर्चा करें, न कि उनके निजी जीवन के बारे में।
काइली ने टॉपलेस होकर करवाया फोटोशूट
हाल ही में एक्ट्रेस काइली जेनर ने टॉपलेस होकर और बदन पर कालख लपेटकर फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। काईली की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही सनसनी फैल गई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काइली जेनर टॉपलेस होकर अपनी बैक फ्लॉन्ट किए कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। बाकी तस्वीरों में एक्ट्रेस डेनिम पैंट के साथ मैचिंग जैकेट पहने नजर आ रही है। जैकेट को काइली ने ओपन कर रखा है और उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे है। तस्वीरों में काइली के बदन पर कालख लिपटी दिखाई दे रही है। कैमरे के सामने बोल्ड अंदाज दिखाते हुए वह कॉन्फिडेंस के साथ पोज दे रही हैं। बता दें, काइली जेनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
सम्राट हमेशा अपने साथ रखते हैं सेनेट्री पैड
एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने बताया है कि उनके बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट हमेशा अपने साथ सेनेट्री पैड रखते हैं। कृति ने बताया कि वो जब पुलकित की दोस्त नहीं थी और सिर्फ उनके साथ फिल्म में शूटिंग कर रही थीं। तब ऐसा मौका आया कि उनके पीरियड्स शुरू हो गए तो पुलकित ने अपने पास से पैड दिए थे। वो इस बात से बहुत इंप्रेस हुई थीं। कृति ने कहा, पुलकित सिर्फ मेरी वजह से ही नहीं बल्कि परिवार की दूसरी लड़कियों की वजह से भी पैड रखता है। ये बात मुझे बहुत अच्छी लगती है कि वो इस विषय पर इतना संवेदनशील है। काम की बात करें तो कृति खरबंदा ने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कीर्ति ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद कई फिल्मों में नजर आईं।