बिच्छू इंटरटेंमेंट/मौत की फर्जी खबर फैलाकर लोगों के निशाने पर आई पूनम पांडे, खूब सुना रहे खरी-खोटी

  • रवि खरे
पूनम पांडे

मौत की फर्जी खबर फैलाकर लोगों के निशाने पर आई पूनम पांडे, खूब सुना रहे खरी-खोटी
मॉडल व अभिनेत्री पूनम पांडे जिंदा हैं। शनिवार को खुद पूनम ने अपना वीडियो साझा किया और कहा कि सर्वाइकल से उनकी मौत नहीं हुई है बल्कि कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से ऐसा किया गया यानी यह पब्लिसिटी स्टंट था। इस बीच मौत की फर्जी खबर पर सोशल मीडिया पर पूनम की खूब किरकिरी हो रही है। गुस्साए लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं और इसे हास्यास्पद और अपमानजनक बता रहे हैं। पूजा भट्ट, सारा खान, एली गोनी और राहुल वैद्य, शर्लिन चोपड़ा, राखी सावंत जैसी हस्तियों ने भी पूनम की इस हरकत की कड़ी आलोचना की। कुछ ने इसे बेशर्मी और संवेदनशीलता की पराकाष्ठा बताया। पूनम पांडे के मैनेजर ने उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से कैंसर से उनकी मौत होने की खबर दी थी। इस बीच पूनम ने अपना वीडियो शेयर कर मौत की अफवाह की खबर की वजह बताई। कहा- सर्वाइकल कैंसर से मेरी मौत नहीं हुई है, लेकिन इससे कई महिलाओं की जान जा चुकी है, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि सर्विकल कैंसर से कैसे बचाव किया जा सकता है। आइए, साथ मिलकर इसके विनाशकारी प्रभाव को खत्म करने का प्रयास करें। इसी के साथ पूनम ने एक और वीडियो साझा किया, जिसमें वह इस अफवाह को फैलाने के लिए माफी मांग रही हैं।

12वीं फेल देखकर रो पड़े विजय वर्मा, विक्रांत मैसी के लिए कही ये बात
विक्रांत मैसी अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल की सफलता का जश्न मना रहे हैं। दर्शकों से लेकर सेलेब्स तक, जिसने भी इस फिल्म को देखा वो विक्रांत और फिल्म की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया। करीना कपूर, आलिया भट्ट, वरुण धवन और दीपिका पादुकोण के बाद अब विजय वर्मा भी इस फिल्म के कायल हो गए हैं। विजय वर्मा ने मूवी देखने के बाद अपना रिव्यू दिया है। बीते साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 12वीं फेल बेस्ट फिल्मों में से एक रही। मूवी में विक्रांत ने आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा की भूमिका निभाई। इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ एक क्वेश्चन आंसर सेशन के दौरान, विजय वर्मा से एक सवाल पूछा कि क्या वह कोई फिल्म या सीरीज देखकर रोये थे। अभिनेता ने इसके जवाब में बताया कि वह 12वीं फेल देखकर रो पड़े थे। विक्रांत मैसी ने मुझे बहुत रुलाया।

रकुल प्रीत ने शादी से पहले किया अखंड पाठ, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
रकुल प्रीत सिंह बीते दिनों में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं। यारियां स्टार जल्द ही एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ शादी की तैयारी कर रही हैं, शादी इस महीने के अंत में हैं। अपनी जिंदगी के इस खास दिन कुछ दिन पहले से पहले रकुल अखंड पाठ का हिस्सा बनीं। रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक सेल्फी शेयर की है। इसमें एक्ट्रेस को सिर ढके हुए नीले रंग की ड्रेस पहने देखा जा सकता है। कैप्शन में उन्होंने बताया कि यह तस्वीर उनके अखंड पाठ से है। कैप्शन में लिखा है, अखंड पाठ वाहेगुरु। उनकी पोस्ट के साथ एआर रहमान का रंग दे बसंती का एक ओंकार साउंडट्रैक भी था। आपको बता दें कि अखंड पाठ किसी के जन्म, मृत्यु या विवाह जैसी प्रमुख घटनाओं के दौरान सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब का 48 घंटे का पाठ है। रकुल और जैकी गोवा में शादी करने जा रहे हैं।

उर्मिला को एक फिल्म से रातोंरात मिला स्टारडम, बनी थीं कमल हासन की हीरोइन
उर्मिला मातोंडकर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। 90 के दशक की बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक रही हैं। तेलुगु, तमिल, मलयालम और मराठी सिनेमा के अलावा हिंदी फिल्मों में अपने शानदार काम से एक अलग पहचान बना ली है। उर्मिला को एक समय फिल्म इंडस्ट्री में काम मिलना बंद हो गया। उर्मिला का करियर डाउनफॉल पर चला गया, लेकिन एक फिल्म से एक्ट्रेस की रातोंरात किस्मत चमक गई। बॉलीवुड की रंगीला गर्ल से नेता बनीं उर्मिला एक्टिंग ही नहीं बल्कि अपनी हिट फिल्मों के किरदारों के लिए भी जानी जाती हैं। उर्मिला का रोल फिल्म आ गले लग जा में लोगों को बहुत पसंद आया था, लेकिन एक्ट्रेस की किस्मत 1995 में रिलीज हुई फिल्म रंगीला से बदल गई। इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म में उर्मिला ने मिली नाक का किरदार निभाया था, जिसमें आमिर खान और जैकी श्रॉफ उनके अपोजिट थे। फिल्म इतनी सक्सेसफुल रही कि उर्मिला रातोंरात स्टार बन गईं। रामगोपाल वर्मा के साथ उर्मिला मातोंडकर ने 13 फिल्में की थीं।

Related Articles