
- रवि खरे
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी: फैन ने गलत तरीके से छूने का किया प्रयास
साउथ की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म सोरारई पोटरु में नजर आने वाली एक्ट्रेस अपर्णा बालामुरली के साथ एक फैन ने बदतमीजी कर दी है। दरअसल अपर्णा अपनी नई फिल्म थैंकम का प्रमोशन करने केरल के एक लॉ कॉलेज पहुंची थीं। वहां मौजूद एक शख्स उनके पास फोटो क्लिक कराने आया। फोटो क्लिक कराने के दौरान वो शख्स अपर्णा को गलत तरीके से छूने लगा। अपर्णा इस दौरान काफी अनकंफर्टेबल हो गईं और उन्होंने तुरंत अपने आप को उस शख्स से दूर कर लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि अपर्णा इवेंट में कुर्सी पर बैठी हैं तभी सामने से एक शख्स उठकर उनके पास चला आता है और फोटो क्लिक करने की बात करता है। फोटो क्लिक करते समय वो शख्स अपर्णा के कंधे पर हाथ रखता है साथ ही पीठ पर भी हाथ फेरने लगता है। अपर्णा को उस शख्स की ये हरकत सही नहीं लगती है और वो अपने आप को उससे दूर होने की कोशिश करती हैं। हालांकि कुछ देर बाद वो शख्स हाथ जोडक़र एक्ट्रेस से माफी भी मांगता दिख रहा है।
नोरा ने कहा- सुकेश ने गर्लफ्रेंड बनने की शर्त पर लग्जरीयस घर देने का किया था वादा
एक्ट्रेस नोरा फतेही ने 210 करोड़ के मनी लॉड्रिंग केस में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में नया बयान दर्ज कराया है। नोरा ने सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनाना चाहता था और इसके बदले में बड़ा घर देने को राजी था। नोरा का कहना है कि उन्हें ये बात किसी और के जरिए पता चली थी कि सुकेश के पीछे कई एक्ट्रेसेस फिदा थीं लेकिन वो उन्हें यानी नोरा को पसंद करता था। नोरा ने कहा है कि वो सुकेश को जानती भी नहीं हैं, वो बस इस केस में विक्टिम हैं। नोरा ने अपने फ्रेश बयान में कहा, मुझे बताया गया कि कई एक्ट्रेसेस सुकेश के पीछे पड़ी हैं लेकिन वो मुझे पसंद करता है, शुरुआत में मुझे पता नहीं था कि सुकेश कौन है। बाद में पता चला कि वो एलएस कॉर्पोरेशन कंपनी में काम करता है। मेरा उससे कोई पर्सनल कॉन्टैक्ट नहीं था और न ही मेरी उससे कभी कोई बातचीत हुई।
नो मेकअप लुक में दिखीं सुहाना खान: फैंस बोले- मौसम भी सुहाना कर दिया
किंग खान यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आए दिन अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इसी बीच सुहाना को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सुहाना नो मेकअप लुक में नजर आईं। एयरपोर्ट पर ग्रे क्रॉप टॉप और ट्राउजर पहने सुहाना खान बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को स्माइल करते हुए पोज भी दिए। इस दौरान फैंस को उनका ये लुक काफी अच्छा लगा। वीडियो पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, मौसम भी सुहाना कर दिया। वहीं दूसरे ने लिखा, बहुत खूबसूरत लग रही हैं आप।
बचना ए हसीनों फेम मिनिषा ने साजिद पर लगाए आरोप: बोलीं- वो जानवर है
मी टू मूवमेंट के तहत डायरेक्टर साजिद खान पर इंडस्ट्री से जुड़ी कई महिलाओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। साजिद जब बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे, तो कई महिलाओं ने आगे आकर उनके शो में होने का विरोध किया। इस बीच अब बचना ए हसीनों एक्ट्रेस मिनिषा लांबा ने साजिद खान को जानवर बुलाया है। दरअसल, मिनिषा एक इंटरव्यू में पहुंची थीं, जहां उन्होंने मी टू मूवमेंट के बारे में बात की। इस दौरान मिनिषा ने कहा- साजिद खान एक जानवर है, उसके बार में जितनी कम बात की जाए उतना बेहतर होगा। मी टू मूवमेंट की तारीफ करते हुए मिनिषा ने कहा- महिलाओं को लेकर शुरू हुआ मी टू मूवमेंट बहुत ही यादा आवश्यक था। इसकी वजह से अब प्रोड्यूसर के बात करने का तरीका बदल गया है। यह किसी क्रांति के जैसा था। आंदोलन शुरू हुआ तो कई बड़े नाम सामने आए, जिन्होंने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया।