- रवि खरे
सालों बाद कंगना को याद आई आमिर खान की दोस्ती
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस खास तौर पर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट से हंगाम खड़ा किए रहती हैं। वहीं अब कंगना कंगना रनौत ने टीवी शो सत्यमेव जयते के सेट पर आमिर खान के साथ अपनी एक थ्रो बैक बातचीत की वीडियो पर रिएक्शन देते हुए कहा कि कैसे वह इंडस्ट्री में पहले आमिर को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है। कंगना ने इसकी वजह का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यह बदलाव तब हुआ जब ऋतिक के साथ उनकी मोस्ट पॉपुलर कानूनी लड़ाई के बीच आमिर ने अपनी वफादारी निभाई और ऋतिक रोशन का समर्थन किया। उन्होंने उस समय के बारे में बात करते हुए एक कैप्शन में लिखा कि वह आमिर खान को अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती थीं। कंगना ने लिखा, वास्तव में मुझे कभी कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे… जानें कहां गए वो दिन। वे दिन कहां चले गए। कंगना ने आगे अपने और ऋतिक रोशन के बीच कानूनी लड़ाई के बारे में बात की।
दूसरे आर्टिस्ट को कुछ नहीं समझती, बेवजह ईगो भरी है… शहनाज को इग्नोर करने पर ट्रोल हुईं जाह्नवी
एक अवॉर्ड शो में शहनाज को इग्नोर करने पर फैंस ने जाह्नवी कपूर की क्लास लगा दी। दरअसल एक इवेंट के वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और जाह्नवी कपूरी एक साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान जाह्नवी कपूर पूजा हेगड़े से काफी बातें करती नजर आ रही हैं। लेकिन इनके बीच में बैठी शहनाज जब जाह्नवी से बात करने की कोशिश करती हैं को वे शहनाज को इग्नोर कर देती हैं। वीडियो वायरल होने पर फैंस ने जाह्नवी कपूर को शहनाज को नजरअंदाज करने पर खूब ट्रोल किया है। एक यूजर ने लिखा, जाह्नवी शहनाज को इग्नोर क्यों कर रही हैं? एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, जाह्नवी सना (शहनाज) को इग्नोर कर रही हैं और सना पूजा को इग्नोर कर रही हैं। एक और ने लिखा दूसरे आर्टिस्ट को कुछ नहीं समझती उनकी इज्जत नहीं करती, इगोस्टिक है बेवजह। वहीं एक और ने जाह्नवी को ट्रोल करते हुए लिखा, ना लुक्स अच्छी ना एक्टिंग, शहनाज प्यारी है। इस बीच शहनाज इन दिनों सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
सेम सेक्स मैरिज जरूरत है, क्राइम नहीं…विवेक अग्निहोत्री
द कश्मीर फाइल्स’ डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर अक्सर अपने ट्वीट से तहलका मचाए रहते हैं। फिलहाल डायरेक्टर ने समलैंगिक विवाह के समर्थन में ट्वीट किया है और लिखा है कि ये जरूरत है कोई क्राइम नहीं है। फिल्म मेकर ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की एक एप्लीकेशन को लेकर ट्वीट पर रिएक्शन दिया है जिसमें कहा गया था कि समलैंगिक विवाह एक शहरी अभिजात्य अवधारणा है। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, नहीं। सेम सेक्स मैरिज एक शहरी संभ्रांतवादी अवधारणा नहीं है। यह एक मानवीय जरूरत है। हो सकता है कि कुछ सरकारी एलीट्स ने इसका ड्राफ्ट तैयार किया हो। जिन्होंने कभी छोटे शहरों और गांवों में यात्रा नहीं की हो। या मुंबई की लोकल में ट्रैवल नहीं किया हो। सबसे पहले, समलैंगिक विवाह एक अवधारणा नहीं है। यह एक जरूरत है। यह एक अधिकार है, और भारत जैसी प्रगतिशील, उदार और समावेशी सभ्यता में समलैंगिक विवाह सामान्य होना चाहिए, क्राइम नहीं। फिल्म मेकर हंसल मेहता ने भी मॉडर्न लव: मुंबई से एक स्टिल शेयर किया और ट्वीट किया, कम ऑन सुप्रीम कोर्ट! मार्ग प्रशस्त करो। समलैंगिक विवाह को वैध बनाओ। फिल्म निर्माता ने 2022 एंथोलॉजी सीरीज के एक एपिसोड के लिए शॉट्स का निर्देशन किया था, जिसमें एक समलैंगिक जोड़े की प्रेम कहानी दिखाई गई थी।
इलियाना डिक्रूज ने की प्रेग्नेंसी घोषित! सोशल मीडिया पर मची हलचल
बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिकूज ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि इस पोस्ट के जरिए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में ऐलान किया है। दावा किया जा रहा है कि इलियाना डिकूज पहली बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर 2 तस्वीरें पोस्ट कीं, पहली फोटो में एक छोटे बच्चे की टीशर्ट नजर आ रही है, जिस पर लिखा है कि अब एडवेंचर शुरू होने वाला है। वहीं दूसरी फोटो में वह गले में एक लॉकेट पहने नजर आ रही हैं, जिस पर लिखा है कि मम्मा, इलियाना की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई है। एक्ट्रेस ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि कमिंग सून, तुमसे मिलने के लिए इंतजार नहीं हो रहा माय लिटिल डार्लिंग। कमेंट सेक्शन में ढेरों लोग पूछ रहे हैं कि बच्चे का बाप कौन है? एक यूजर ने लिखा कि शादी कब हुई? वहीं एक शख्स ने लिखा कि बिना शादी के तुम बच्चा नहीं कर सकतीं। यह तुम्हारी फिक्र नहीं है बच्चे की फिक्र है कि उसे कितने सवालों का सामना करना होगा। वहीं कुछ लोगों ने इलियाना डिक्रूज को सपोर्ट और उन्हें डिफेंड किया है। एक यूजर ने लिखा कि ये समाज मानसिक तौर पर बीमार है।