बिच्छू इंटरटेंमेंट/आदिवासी लुक में जैकलीन फर्नांडिस ने मचाया बवाल

  • रवि खरे
जैकलीन फर्नांडिस

आदिवासी लुक में जैकलीन फर्नांडिस ने मचाया बवाल
हाल ही में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने आदिवासी लुक में फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें शेयर करते ही इंटरनेट पर हलचल मच गई। एक्ट्रेस का ये फोटोशूट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे कमेंट कर उनके इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। इस तस्वीरों में एक्ट्रेस को पहचानना ही मुश्किल हो रहा है। हालांकि, वह इस लुक में कतई बवाल लग रही हैं। फोटोज में देखा जा सकता है कि जैकलीन ने व्हाइट मोतियों वाली शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैरून, व्हाइट और रेड कलर का वन शोल्डर ब्लाउज टॉप पहना है। उन्होंने ब्लाउज के साथ एक श्रग भी कैरी किया है। खुले बालों पर उन्होंने मैचिंग कलर की कैप लगा रही है। पैरों में घुंघरू और सेम कलर की सैंडल से उन्होंने लुक को कंप्लीट किया है। हाथ में छड़ी लिए अपने आदिवासी लुक से जैकलीन लोगों का खूब दिल जीत रही हैं और कैमरे के सामने धाकड़ पोज दे रही हैं।

इरीना शायक की तस्वीरों पर आया फैंस का दिल
हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस इरीना शायक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इरीना शायक ब्लैक मिनी ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। ऑफ शोल्डर इस ड्रेस में एक्ट्रेस के क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। वन पीस ड्रेस के साथ इरीना ने हाई हील सैंडल पेयर किए हैं। कानों में बड़े से झूमके, डार्क आइज मेकअप और फंकी हेयरस्टाइल में एक्ट्रेस का फैशन देखते ही बन रहा है। बता दें, इरीना शायक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 21.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस इरीना शायक अपने काम के अलावा अपनी फैशन स्टेटमेंट और लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं।

सामंथा ने आईएमडीबी की पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में किया टॉप
सामंथा रुथ प्रभु इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की बहुत ही शानदार अदाकारा हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं। आए दिन लाइमलाइट में रहने वाली सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर से ऑरमैक्स चार्ट में टॉप करने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं। लाखों दिलों पर राज करने वाली सामंथा रुथ प्रभु आईएमडीबी की लिस्ट में सबसे पॉपुलर इंडियन सेलेब्रिटीज फीचर में टॉप पर रखा गया है। इस खबर के बाद एक्ट्रेस सुर्खियों में छा गई हैं। सामंथा रुथ प्रभु ने पुष्पा: द राइज के कल्ट सॉन्ग ऊ अंतवा से शोहरत बटोरना शुरू किया। इस गाने ने एक्ट्रेस को एक घरेलू नाम बना दिया। इसके बाद सामंथा रुथ प्रभु ने द फैमिली मैन और यशोदा में अपना जलवा दिखाकर फैंस का दिल लूट लिया, और अभी कुछ दिन पहले रिलीज हुई शाकुंतलम में बिल्कुल नए तरह का रोल कर धमाल मचा दिया। एक्ट्रेस ने अपने इन रोल्स से जी भरके शोहरत को अपने नाम किया। इन सबके अलावा लंदन में हुए सिटाडेल के प्रीमियर में ब्लैक आउटफिट में उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का दिल अपने नाम करने में जरा सी भी कमी नहीं छोड़ी। इन्हीं सबके चलते एक्ट्रेस को आईएमडीबी की सबसे मशहूर इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सामंथा को नंबर 1 पर रखा गया।

नेहा कक्कड़ का वीडियो देख चिंता में पड़े फैंस
हाल ही में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ का एक ऐसा वीडियो सामने आया, जिसे देख उनके प्रशंसक चिंता में पड़ गए हैं। इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं। कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ व्हीलचेयर पर बैठी नजर आ रही है। वहीं, उनके पति और सिंगर रोहनप्रीत सिंह पत्नी के आगे से भीड़ हटाते दिख रहे हैं और सबको साइड रहने की सलाह दे रहे हैं। इस दौरान नेहा काफी परेशान और हताश दिख रही हैं और तो और डॉक्टर्स की टीम सिंगर के बीपी की जांच करती दिख रही है। हालांकि, वीडियो को पूरा देखने पर आपको ये मालूम होगा कि नेहा कक्कड़ का ये वीडियो प्रैंक वीडियो है, जो उन्होंने कॉमेडी टीवी शो एंटरटेनमेंट का हाउसफुल के लिए किया है। हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद सिंगर के फैंस काफी परेशान हो गए और कमेंट कर इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Related Articles