- रवि खरे
ब्रह्मास्त्र करने जितना ही कठिन रहा मौनी के लिए खाना बनाना…
हिंदी सिनेमा में कई अभिनेत्रियां हैं जो अभिनय कला में पारंगत हैं। हालांकि खाना बनाने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं होती। गोल्ड फिल्म की अभिनेत्री मौनी रॉय भी उनमें से एक हैं। हालांकि कोरोना काल ने उन्हें बेहतरीन कुक बना दिया। मौनी कहती हैं, मुझे खाना बनाना बिल्कुल नहीं आता था। लॉकडाउन के दौरान मैं अपने मंगेतर (अब पति) के साथ कई महीनों तक दुबई में थी। मैं बाहर से खाना ऑर्डर करके बोर हो गई थी। दस दिनों के बाद मैंने फैसला किया कि मुझे कुछ करने की जरूरत है। मैं खाना पकाना सीखने के लिए अपनी मां को वीडियो कॉल करती थी। अब मैं बहुत अच्छा बंगाली खाना बना लेती हूं। आगे मौनी ने कहा कि हल्का भोजन करना सेहतमंद रहने में मदद करता है। मैं अंडा खाती हूं। कई लोगों को आश्चर्य होता है कि मैं मांस-मछली नहीं खाती हूं। यह बातें मौनी ने रियलिटी शो स्टार वर्सेस फूड सर्वाइवल के फाइनल एपिसोड में बताई।
चार साल भी नहीं चला था अदिति के सात जन्मों का बंधन, हैरान कर देगा तलाक का किस्सा
बॉलीवुड फिल्मों में तमाम अभिनेत्रियों ने राजकुमारी के किरदार निभाए हैं, लेकिन आज हम जिनकी बात कर रहे हैं, वह असल जिंदगी में भी राजकुमारी हैं और शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। अदिति राव हैदरी जिनका जन्म 28 अक्टूबर 1985 के दिन हैदराबाद में हुआ था। अदिति जब महज 17 साल की थीं, उस दौरान वह प्यार के बंधन में बंध गईं। दरअसल, अदिति को एक्टर सत्यदीप मिश्रा से मोहब्बत हो गई थी। उनका प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने दुनिया की नजरों से छिपकर साल 2009 के दौरान शादी भी कर ली। हालांकि, महज चार साल बाद यानी 2013 में इस रिश्ते में दरार आ गई और यह हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया। बता दें कि अदिति राव हैदरी के परदादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा उनके चाचा मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी भी असम के राज्यपाल रह चुके हैं। आदिति की मां भी राजघराने से ताल्लुक रखती थीं। उनके नाना जे रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी के राजा थे।
अंकिता ने 148 घंटे लगातार किया काम, बुखार में ड्रिप लगने के बावजूद दिया शॉट
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने विक्की जैन के साथ रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत के दम पर टीवी की दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है। आज हर कोई अंकिता लोखंडे के काम की तारीफ करता है लेकिन एक्ट्रेस ने इस इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के मुकाम हासिल किया है। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने बताया था कि उनकी जर्नी कभी भी आसान नहीं रही है। मुंबई आने के बाद 2006 में उन्होंने जी सिने सुपरस्टार की खोज में हिस्सा लिया, इसमें वह टॉप में आकर एलिमिनेट हो गई। इसके बाद अंकिता ने एक्टिंग में जाने के लिए लगभग 4 साल तक स्ट्रगल किया। काफी समय बाद उन्हें शो बाली उमर को सलाम मिला, लेकिन ये शो कभी ऑन एयर नहीं हुआ। इसके बाद अंकिता ने काफी मुश्किल भरे दिन देखें, तब उनको एकता कपूर के सीरियल पवित्र रिश्ता से बड़ा ब्रेक मिला। इस शो से ही एक्ट्रेस ने सफलता की बुलंदियों को छूना शुरु कर दिया। एक्ट्रेस 2009 से 2014 तक इस सीरियल का हिस्सा रहीं। एक किस्से को शेयर करते हुए अंकिता ने बताया था कि एक बार उन्हें डेंगू बुखार था और हाथ में ड्रिप लगी थी इसके बावजूद उनके साथ डॉक्टर मौजूद थे लेकिन फिर भी उनको सेट पर काम करना पड़ा था।