बिच्छू इंटरटेंमेंट/148 घंटों में शूट हुआ था ‘पवित्र रिश्ता’ का वेडिंग सीन, सेट पर सोती थीं अंकिता

पवित्र रिश्ता
  • रवि खरे

148 घंटों में शूट हुआ था ‘पवित्र रिश्ता’ का वेडिंग सीन, सेट पर सोती थीं अंकिता
टीवी की जानी- मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पॉपुलर शो ‘पवित्र रिश्ता’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। अंकिता लोखंडे ने कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। उसके बाद ये एक्ट्रेस फिल्म ‘बागी 3’ में नजर आई थीं। अब एक लंबे अरसे से ये एक्ट्रेस पर्दे से गायब हैं। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में इंडस्ट्री में काम न मिलने पर अपना दर्द भी बयां किया था। हाल ही में ये एक्ट्रेस ‘द कपिल शर्मा’ शो में शिरकत की थी। इस दौरान कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने टीवी सीरियल की शूटिंग की बात करते हुए कहा था कि टीवी एक्ट्रेसेज को घंटों शूट करना पड़ता है। सीरियल्स के लिए फिल्मों से भी ज्यादा काम करना पड़ता है। शो पर शिरकत करने के दौरान अंकिता लोखंडे ने अपने पहले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से जुड़े कई स्पेशल मोमेंट्स शेयर किए। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार सीरियल  में वेडिंग सीन शूट करने के लिए उन्हें 148 घंटे शूटिंग करनी पड़ी थी। एक्ट्रेस ने कहा, मुझे सीरियल में शादी के सीन के लिए नवारी साड़ी पहननी थी और मैं लगातार 148 घंटे शूटिंग कर रही थी। उन दिनों हम सेट पर ही सोजाया करते थे। लेकिन वो दिन मुझे अच्छे से याद हैं।

पैपराजी पर भडक़े शाहिद: बोले- पागलों की तरह चिल्ला क्यों रहे हो, मैं यहीं खड़ा हूं ना
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज कहीं भी जाते हैं, वे पैपराजी से घिर जाते हैं। कुछ सेलेब्स शांति से पैपराजी को फोटोज देते हैं, मगर कई बार वे अपना आपा खो देते हैं। बीते दिनों भूमि पेडनेकर पैपराजी पर नाराज हो गई थीं और अब शाहिद कपूर का गुस्सा फूटा है। हाल ही में, अभिनेता शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत और सासू मां के साथ मुंबई में स्पॉट किए गए। इस दौरान वह पैपराजी पर आगबबूला हो गए। उन्होंने पैप्स को खरी-खोटी भी सुनाई। शाहिद का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। क्लिप में देखा जा सकता है कि शाहिद गुस्से में पैपराजी की क्लास लगा रहे हैं। शाहिद ने कहा, चिल्ला क्यों रहे हो? क्या वजह है? मैं यहीं खड़ा हूं ना। पागलों की तरह क्यों चिल्ला रहे हो? रिलैक्स करो। यहीं हैं हम लोग। जब मैं गाड़ी में चला जाऊंगा, तब चिल्लाना। अभी मैं खड़ा हूं। उड़ता पंजाब एक्टर का ये वीडियो देख कुछ लोग उनकी साइड ले रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, सही बात है। ये फेस करना बहुत मुश्किल है। सेलिब्रिटी की लाइफ इतनी भी आसान नहीं है। एक यूजर ने लिखा, अभी इनके फॉलोअर्स कम करो लाइन पर आ जाएंगे।

तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल, नोट में बताया अपना पहला प्यार
तमन्ना भाटिया बैक-टू-बैक अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस कुछ अलग प्रोजेक्ट्स का भी हिस्सा रही हैं। हाल ही में वह जी करदा के बाद लस्ट स्टोरीज 2 और अब आखिरी सच में नजर आईं। बता दें कि वह अपने कवला गाने के लिए इंटरनेट पर छाई हुई हैं। अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में 18 साल पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अपने सभी महत्वपूर्ण किरदारों को दर्शाते हुए एक हार्दिक नोट के साथ एक वीडियो साझा किया है। तमन्ना ने लिखा, टीन के सपनों से लेकर वयस्क अहसासों तक… मुसीबत में फंसी एक लडक़ी और पड़ोस में रहने वाली लडक़ी से लेकर एक बदमाश बाउंसर तक। यह कैसा सफर रहा है! मेरे पहले सच्चे प्यार के साथ अनंत काल तक की इस जर्नी में 18 साल। तमन्ना ने आगे आखिरी सच में अपने किरदार के बारे में भी बात की। उन्होंने आगे कहा, आन्या मेरे लिए एक बेहद खास भूमिका है। आखिरी सच जैसी मनोरंजक कहानी में एक पुलिस वाले की भूमिका निभाना निश्चित रूप से एक चुनौती थी… लेकिन मैंने खुले हाथों से इसका स्वागत किया। मेरी कोशिश इस किरदार में हर भावना को व्यक्त करने और इसे पूरा करने की थी। इसके साथ न्याय। आशा है कि आप लोगों को आन्या पसंद आएगी! इन अद्भुत यादों को याद करने के लिए कुछ समय मिला और मैं इसे आप सभी के साथ साझा करना चाहती थी… जो इस सपनों की सवारी में मेरा सबसे अधिक समर्थन करते हैं। धन्यवाद और मैं आप सभी से प्यार करती हूं। 

Related Articles