बिच्छू इंटरटेंमेंट/बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप पर उतरी सुष्मिता, हुई ट्रोल

 सुष्मिता
  • रवि खरे

बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप पर उतरी सुष्मिता, हुई ट्रोल
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में रैंप पर उतरी। रैंप पर एक्ट्रेस का लुक बेहद कमाल का था लेकिन उनका चेहरा फैंस को कुछ पसंद नहीं आया जिसके कारण वह ट्रोल हो गई। इस दौरान एक्ट्रेस गोल्डन कलर के ब्राइडल आउटफिट में नजर आई। सुष्मिता ने चेहरे पर लंबा सा घूंघट डालते हुए स्टेज पर एंट्री ली। दुल्हन की तरह नजाकत दिखाते हुए उन्होंने रैंप वॉक किया। सुष्मिता के लुक की बात करें तो वह काफी प्यारी लग रही थी लेकिन यूजर्स को उनका यह लुक पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्हें लोगों ने ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि -शेरवानी और लहंगा का मिश्रण। रैंप वॉक करते हुए सुष्मिता ने अपनी सीरिज ताली का सिग्नेचर पोज भी दिया। इस सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर गौरी सावंत के किरदार में दिखी थी। आखिर में नमस्ते करते हुए एक्ट्रेस रैंप से चली गई। हालांकि उनके चेहरे का लुक देख फैंस का कहना है कि उन्होंने बोटोक्स किया है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने कातिलाना अंदाज के चलते वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकी एक्ट्रेस का लुक फैंस को खूब पसंद आता है।

नागिन’ का ऑफर मिला, तब बिस्तर पर थीं मौनी रॉय, खाती थी 30-30 गोलियां
उभरती हुई प्रतिभाशाली एक्ट्रेस मौनी रॉय ने खुलासा किया कि शो ‘नागिन’ को साइन करने से पहले तक वह एक दिन में 30-30 गोलियां खाती थीं। कभी-कभी इंजेक्शन भी लगवाती थीं। मौनी रॉय ने कहा कि ‘नागिन’ करने से पहले तक वह शारीरिक तौर पर अस्वस्थ थीं। उनका बुरा दौर चल रहा था।  उन्होंने कहा,नागिन शुरू होने से पहले, मैं एक ऐसे दौर में थी जहां मुझे लगा कि मेरा जीवन खत्म हो गया है। मैं बुरी तरह बीमार थी। मैंने ‘झलक दिखला जा 9’ पूरा किया और मेरी मेरी रीढ़ की हड्डी में एल4-एल5 पूरी तरह से स्लिप डिजनरेशन और स्कोलियोसिस हो गया था, और मैं सीधी खड़ी नहीं हो पाती थी। मौनी रॉय ने आगे कहा कि उन्हें जब ‘नागिन’ का ऑफर मिला था तब वह तीन महीने तक बिस्तर पर थीं। मौनी ने आगे कहा, मेरा वजन बढ़ गया था, मुझे नहीं पता कि कितने किलो वजन है। यह वजन बेढंगे तरीके से बढ़ा था। क्योंकि मैं एक दिन में लगभग 30 गोलियां खाती थी और कभी-कभी इंजेक्शन लगवाती थी। मौनी रॉय ने कहा, मेरी रीढ़ की हड्डी में एक एपिड्यूरल था। वह बहुत ही बुरा समय था। मैं लगभग 3 महीने तक बिस्तर पर थी और तभी मुझे नागिन के लिए कॉल आया। इसी बातचीत में मौनी ने ‘नागिन’ ऑफर करने के लिए एकता कपूर का आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि ‘नागिन’ को शुरू में 3 महीने के हिसाब से बनाया गया था। लोगों के रिएक्शन को देखते हुए इसे 7 महीने तक बढ़ा दिया गया।

जान्हवी की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग शुरू
अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में बॉलीवुड सितारे वरुण धवन और जान्हवी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। निर्देशक-निर्माता शशांक खेतान ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर साझा की और अपने अनुयायियों को फिल्म की शूटिंग के बारे में सूचित किया। उन्होंने तस्वीर पर लिखा, पहला दिन, हार्दिक आभार। वरुण ने अपने निर्देशक द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी साझा किया। यहां तक कि करण जौहर ने भी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, तुम्हारे लिए सिर्फ प्यार, जाओ सबसे अच्छी फिल्म बनाओसनी संस्कारी की तुलसी कुमारी सात साल बाद शशांक के साथ वरुण का तीसरा सहयोग है। यह उनकी पहली फिल्म धडक़ के बाद शशांक और जान्हवी के बीच दूसरे सहयोग का भी प्रतीक है। हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान द्वारा निर्मित इस फिल्म में रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और अक्षय ओबेरॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Related Articles