- रवि खरे
प्रियंका को पसंद नहीं आई फरहान की जी ले जरा की स्क्रिप्ट, डिब्बा बंद हुई फिल्म
फरहान अख्तर की जी ले जरा की साल 2021 में अनाउंसमेंट हो गई थी। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली थीं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका को इंडिया आना था और फिल्म के कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करना था लेकिन वे नहीं आईं। सूत्रों के हवाले से लिखा कि प्रियंका चोपड़ा को फिल्म जी ले जरा की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने इसे करने से मना कर दिया। उन्हें अपनी बहन परिणीति की शादी के लिए इंडिया आना था और फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन करना था। लेकिन प्रियंका इसके लिए तैयार ही नहीं थीं जिसकी वजह से बात नहीं बन पाई और फिल्म गुमनाम हो गई है। फिल्म की स्टोरी अब पुरानी हो गई। अगर फिल्म बनाई भी जाती है तो उसे फ्लोर पर आने में ही दो साल लग जाएंगे। ऐसे में अब फिल्म को बंद ही कर दिया गया है। बता दें कि हाल ही में फरहान की फिल्म फुकरे 3 रिलीज हुई है जो दर्शकों को पसंद आ रही है। वहीं उनकी सीरीज बंबई मेरी जान को भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
सोफिया ने शेयर कीं किलर फोटोज, वायरल हुई एक-एक तस्वीर
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी डिजिटल क्रिएटर एंड एक्ट्रेस सोफिया अंसारी अपनी बोल्ड अदाओं की वजह से चर्चा में रहती हैं। अदाकारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में अदाकारा सोफिया अंसारी ने जालीदार ब्रालेट में अपनी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदाकारा सोफिया अंसारी बोल्डनेस के साथ मस्ती भरे अंदाज में फैंस को रिझाती दिखीं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही सुर्खियों में आ गईं। सोफिया अंसारी की इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। देखें तस्वीरें। अदाकारा सोफिया अंसारी अपनी इन बोल्ड तस्वीरों में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट किया है। जिस पर फैंस की भी नजरें टिकी रह गईं। जालीदार व्हाइट ब्रालेट टॉप में एक्ट्रेस सोफिया अंसारी ने किलर पोज मारे।
सनी-आमिर की फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह, मिला 95 करोड़ का ऑफर!
सनी देओल के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में उनकी गदर 2 ने शाहरुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी बन गई। नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार सनी इन दिनों अपनी अगली फिल्म के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसका निर्माण आमिर खान कर रहे हैं। इस बीच उनकी आगामी फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। जूम के मुताबिक एक ओटीटी दिग्गज ने फिल्म के एक्सक्लूसिव राइट्स के लिए निर्माताओं को 95 करोड़ रुपये की पेशकश की है। कहा जा रहा है कि गदर 2 की भारी सफलता के बाद सनी देओल की लोकप्रियता में हुए इजाफे की वजह से यह ऑफर दिया गया है।
मैंने क्या गलत किया? जब महेश भट्ट का एक फोन आया… और आंसुओं में डूब गईं विद्या
विद्या बालन एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं और ये बात उन्होंने हमेशा साबित की है। वह पर्दे पर अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस ने समय के साथ खुद को साबित करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन, इसके बाद भी उन्हें वो सफलता नहीं मिली। ऐसे में विद्या भी डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ काम करना चाहती थीं। जब विद्या बालन की फिल्में बैक टू बैक पिट रही थीं, उन्होंने महेश भट्ट की एक फिल्म साइन की, हालांकि इसका भी हाल कुछ खास नहीं रहा। विद्या बालन ने इसी फिल्म से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जब खास कमाल नहीं कर पाई तब महेश भट्ट का उनके पास कॉल आया। महेश भट्ट के इस एक फोन के बाद विद्या बालन आंसुओं में डूब गई थीं। अभिनेत्री ने बताया था कि महेश भट्ट के इस एक कॉल के बाद वह अपने आंसू पर काबू नहीं कर पा रही थीं। विद्या ने कहा था- महेश भट्ट साहब ने रविवार की सुबह मुझे फोन किया और कहा, विद्या मुझे माफ करना, लेकिन हमारी अधूरी कहानी नहीं चल पाई। एक्ट्रेस के अनुसार, महेश भट्ट के इस एक फोन के बाद वह बेकाबू होकर रोने लगीं।