रवि खरे
हॉरर यूनिवर्स में अब रश्मिका मंदाना की एंट्री, आयुष्मान के साथ आएंगी नजर
फिल्ममेकर दिनेश विजन का हॉरर यूनिवर्स जनता में पॉपुलैरिटी और बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की नई ऊंचाइयां छू रहा है। अब ये यूनिवर्स और भी बड़ा होने जा रहा है और आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना इसका हिस्सा बनने जा रही हैं। पिछले साल से खबर आ रही थी कि श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, कृति सेनन और वरुण धवन जैसे स्टार्स के साथ अब आयुष्मान भी हॉरर यूनिवर्स में एंट्री ले रहे हैं। वो जिस फिल्म में दिखने वाले हैं उसका नाम वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर है। अब आयुष्मान की फिल्म को हीरोईन मिल गई है। रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल की कामयाबी के बाद रश्मिका मंदाना को जमकर फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं और उन्होंने कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स साइन भी किए हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में आयुष्मान के अपोजिट रश्मिका को कास्ट किया गया है। सूत्र के हवाले से बताया गया, आयुष्मान खुराना और दिनेश विजन को वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर डिस्कस करते हुए लंबा वक्त हो गया है और इस साल के अंत तक अब वो फिल्म को फ्लोर्स पर ले जाने वाले हैं। ये पहली बार होगा जब रश्मिका और आयुष्मान पर्दे पर एकसाथ नजर आएंगे।
बिग बॉस में खुलेआम उड़ा वड़ा पाव गर्ल का मजाक, कंटेस्टेंट ने लगाई क्लास
बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरुआत हो चुकी है। शो में इस बार एक्टर्स और सेलिब्रिटीज के साथ-साथ कुछ यूट्यूबर भी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। शो के पहले एपिसोड से ही घरवालों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। शो में रणवीर शौरी-अरमान मलिक, विशाल पांडे और पौलोमी दास की पहले ही तू-तू मैं-मैं हो चुकी है। शो में सबसे ज्यादा जिस कंटेस्टेंट की चर्चा है, वह हैं वड़ा पाव गर्ल यानी चंद्रिका दीक्षित। चंद्रिका दीक्षित ने बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली है। शो में एंट्री लेने के बाद चंद्रिका दीक्षित ने अपने स्ट्रगल और पति के साथ लव स्टोरी पर खुलकर बात की। इस बीच पौलोमी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह चंद्रिका दीक्षित के सामने उन्हीं की बेइज्जती करती नजर आ रही हैं। पौलोमी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो में पौलोमी दास चंद्रिका दीक्षित से बात करती नजर आ रही हैं, जहां वह कहती हैं कि अपनी इंस्टाग्राम फीड में वह वड़ा पाव गर्ल के वीडियो देख-देखकर पक चुकी थीं, जिसके चलते उन्होंने उनके वीडियो म्यूट कर दिए थे।
मुस्लिम होने की वजह से नवाजुद्दीन ने इंडस्ट्री में झेला भेदभाव, छिनी गईं फिल्में
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई बार ये खुलासा किया है कि एक धर्म विशेष का होने पर उन्हें काम मिलने में दिक्कत हुई। उनके हाथ से प्रोजेक्ट छीन लिए गए। उनके साथ भेदभाव किया गया। एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन ने अपने धर्म विशेष का होने पर बात की और बताया कि क्या कभी उन्होंने ने भी ऐसा कुछ फेस किया है। क्या कभी उनके हाथ से भी फिल्में छीन ली गई हैं। क्योंकि वो मुस्लिम धर्म से आते हैं तो क्या कभी उनके साथ कोई भेदभाव किया गया है। नवाजुद्दीन ने कहा- बिल्कुल नहीं। बल्कि, बाकी समाज को बॉलीवुड से सीखना चाहिए… क्या आप जानते हैं कि जहां तक एक्टिंग का सवाल है, अनुपम खेर नसीरुद्दीन शाह का बहुत सम्मान करते हैं? मैं बस इतना कह सकता हूं कि सांप्रदायिक राजनीति ऐसी चीज नहीं है जो मैं… कहते हुए वो रुक हए। फिर ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें खुद अपनी मुस्लिम पहचान के कारण भेदभाव का सामना करना पड़ा है, नवाज ने कहा- कभी नहीं। एक्टर ने आगे कहा- मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं। मेरा देश खूबसूरत है। मुझे यहां जो प्यार और सम्मान मिलता है, वो मुझे कहीं और नहीं मिल सकता। मैं आम लोगों के बीच आकर बहुत खुश हूं क्योंकि वो मुझे प्यार देते हैं, चाहे उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो। आपको दुनिया में ऐसा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा। मैं अपने देश के अंदरूनी इलाकों में घूम चुका हूं, मुझे नहीं पता कि वे न्यूज में क्या दिखाते हैं, लेकिन हमारे देश के लोग खूबसूरत हैं, वो मासूम हैं।