
- रवि खरे
साड़ी में लडख़ड़ाती दिखीं नोरा, होने वाली थीं ऊप्स मूमेंट की शिकार
बॉलीवुड डीवा नोरा फतेही अपने स्टाइलिश लुक की वजह से जानी जाती हैं। उनका स्टाइल फैंस को बहुत पसंद आता है। एक इवेंट में नोरा ब्लैक सीक्वेंस साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं। जहां वह ऊप्स मूमेंट के शिकार होने से बचीं। नोरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नोरा ने अपनी साड़ी को हाई हील्स के साथ कैरी किया। नोरा की साड़ी काफी लॉन्ग थी जिसकी वजह से वह ऊप्स मूमेंट का शिकार होने वाली थीं। रेड कार्पेट पर चलते समय नोरा फतेही का पैर उनकी साड़ी में फंस गया जिसके बाद वह गिरने वाली थीं। इस साड़ी के साथ नोरा ने एक छोटा सा बैग लिया हुआ है। जिसकी वजह से वह ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा- अरे इतना बड़ा बैग। नोरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने भविष्य के लिए मेहनत करने के लिए कई चीजों को छोड़ दिया था। उन्होंने कहा- मुझे जो भी मौका मिला मैं उसके लिए तैयार थी। मैं दूसरी लड़कियों की तरह अपने बॉयफ्रेंड के साथ पार्टी नहीं करती थी या घूमती नहीं थी। मैं खुद को कमरे में बंद करके रोजाना नई चीजें सीखती थी और टीवी देखकर प्रैक्टिस करती थी।
मुंबई में हुई भारी बारिश बनीं चारू असोपा के लिए मुसीबत, सेट पर फंसी एक्ट्रेस
चारू असोपा टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। चारू किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस बारिश की वजह से अपने सेट पर फंस गई थीं। दरअसल पिछले दो दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है। इस वजह से एक्ट्रेस चारु असोपा और उनके टीवी शो की प्रोडक्शन यूनिट बुधवार को नाइगोअन में अपने सेट पर फंस गई थी। चारू ने बताया कि एक्टर्स, डायरेक्टर्स, टेक्निशियंस, ड्राइवर्स और मेकअप और चाइल्ड आर्टिस्ट सहित 200 कू्र मेंबर्स को रात भर सेट पर रहना पड़ा। अपनी आपबीती शेयर करते हुए 35 साल की एक्ट्रेस ने बताया, बुधवार को लगातार बारिश हो रही थी और दिन के लिए पैकअप करने के बाद, ये क्लियर था कि हमें वहीं रुकना होगा। सब एक्टर्स की गाडिय़ों में पानी भर गया था और हम उन्हें ऊंची जगह पर ले जाना पड़ा। घर जाने का कोई रास्ता नहीं था।
25 अगस्त को प्रदर्शित होगी आयुष्मान की ड्रीम गर्ल-2
आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी हिट कॉमिक सेपर ड्रीम गर्ल थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 142.26 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह आयुष्मान के करियर की सबसे बड़ी हिट भी है। इसलिए, जब सीक्वल की घोषणा की गई। यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो पाएगी, सूत्र ने जवाब दिया, रिलीज की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राज शांडिल्य ने पहले ही रीशूट दृश्यों पर काम करना शुरू कर दिया है और उन्हें विश्वास है कि फिल्म अपने तय समय पर ही प्रदर्शित होगी।
द फैमिली मैन स्टार सामंथा रुथ प्रभु के लिए परेशानी बन सकता है करियर ब्रेक
साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को लेकर हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि वो अपनी हेल्थ के लिए एक्टिंग से एक साल का ब्रेक ले रही हैं। वहीं अब खबरें ये भी सामने आ रही हैं कि इस ब्रेक से एक्ट्रेस को भारी भरकम नुकसान होने वाला है। ब्रेक लेने पर सामंथा को 12 करोड़ का नुकसान होगा। सामंथा अपनी हर फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने 3 नए प्रोजेक्ट साइन किए थे। ऐसे में अगर एक्ट्रेस काम से ब्रेक ले रही हैं तो उन्हें करीब 10-12 करोड़ रुपये का नुकसान होने वाले है। हालांकि अभी तक इस मामले पर सामंथा की तरफ से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। जब सामंथा रुथ प्रभु के ब्रेक लेने की खबरें सामने आई थी, तो एक्ट्रेस ने खुद भी अपने ब्रेक की पुष्टि करते हुए एक पोस्ट सोशल मीडिया शेयर की थी।