बिच्छू इंटरटेंमेंट/नई नेशनल क्रश बनीं मुंज्या की बेला, इस राजनेता की नातिन हैं शरवरी वाघ

  • रवि खरे
शरवरी वाघ

नई नेशनल क्रश बनीं मुंज्या की बेला, इस राजनेता की नातिन हैं शरवरी वाघ
एक्ट्रेस शरवरी वाघ मौजूदा समय में हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंज्या को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस मूवी में बेला का किरदार अदा कर उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं उनके लुक्स और खूबसूरती को लेकर अब शरवरी को नई नेशनल क्रश करार दिया जा रहा है। 27 वर्षीय शरवरी वाघ असल जिंदगी में काफी खूबसूरत दिखती हैं, जिसका सबूत उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरें हैं। हॉटनेस के मामले में शरवरी अन्य किसी बी टाउन एक्ट्रेसेज से कम नहीं लग रही हैं। उनकी तस्वीरों से ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि बोल्डनेस से शरवरी हर किसी को दीवाना बना सकती हैं। इससे पहले निर्देशक लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं। आने वाले समय में वह अभिनेता जॉन अब्राहम के साथ फिल्म वेधा में भी दिखेंगी, जोकि 15 अगस्त 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। दरअसल शरवरी वाघ का पॉलिटिकल फैमिली बैकग्राउंड है। उनके दिवंगत नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे थे। राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी शरवरी ने फिल्मी दुनिया में अपना नाम कमाया है।

वेडिंग कार्ड मिलने के बाद पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति को किया वॉर्न
37 साल की सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। भले ही सिन्हा और इकबाल परिवार ने शादी की खबरों पर मुहर नहीं लगाई है, लेकिन इससे इनकार भी नहीं किया है। कपल की शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शिरकत करने वाले हैं, जिनमें एक नाम एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों का भी है। उन्हें शादी का कार्ड भी पहुंच गया है। एक्ट्रेस ने सोनाक्षी की शादी को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। पूनम ढिल्लों ने कन्फर्म किया कि उन्हें भी सोनाक्षी की शादी का कार्ड मिला है। उन्होंने इसे बहुत प्यारा बताया है। इसके साथ उन्होंने हीरामंडी एक्ट्रेस को आशीर्वाद दिया है। अभिनेत्री ने कहा- मैं सोनाक्षी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती हूं। बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है उसने। मैं उसे तब से जानती हूं, जब वह बहुत छोटी थी। उसकी पूरी जर्नी देखी है तो भगवान करे कि वह बहुत खुश रहे। वह बहुत प्यारी, सौम्य और लविंग बच्ची है। मैं उसकी खुशियों के लिए प्रार्थना करती हूं। पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल को आगाह करते हुए कहा है कि उन्हें एक्ट्रेस को खुश रखना होगा। अभिनेत्री ने कहा-  उसे हमेशा खुश रखना जहीर। याद रखना, बहुत प्यारी बच्ची है, हम सबके लिए वह बहुत कीमती है।

चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग में विद्या ने फैंस को किया हैरान, दिखा गजब का ट्रांसफोर्मेशन
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म चंदू चैंपियन आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें हिस्सा लेने बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे। लेकिन यहां जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया वह थीं विद्या बालन। इवेंट में विद्या बालन रेड ड्रेस में पहुंची थीं, जहां उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने सबको हैरानी में डाल दिया। विद्या बालन अक्सर बॉडी शेमिंग को लेकर खुलकर बात करती रही हैं। की बार ट्रोल उनके बढ़े वजन को लेकर उन्हें निशाने पर लेते नजर आए, लेकिन हाल ही में जब विद्या कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचीं, तो उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक था। इवेंट में विद्या एक ब्लैक बॉडी हगिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जिसमें वह पहले की तुलना में काफी स्लिम लग रही थीं।  

पहली बार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी हरलीन सेठी, विक्की से जुड़ा था नाम
एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल और कोहरा जैसी वेब सीरीज में अपनी अदायगी का दम दिखाने वाली हरलीन सेठी जल्द ही अब अनुराग कश्यप की वेब सीरीज बैड कॉप में नजर आएंगी। इस सीरीज में उनका रोल बेहद ही दमदार होने वाला है। कुछ सालों पहले वह बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के साथ कथित तौर पर अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं। हाल ही में हरलीन सेठी ने अपनी आगामी सीरीज के बारे में बताया कि एक्टिंग की दुनिया में उन्होंने कैसे अपनी शुरुआत की। इंडस्ट्री में जब अवसर मिलने लग जाते हैं, तो आत्मविश्वास बढ़ जाता है। हरलीन के अनुसार, ‘जब मैंने एक्टिंग करनी शुरू की थी तो बहुत वक्त तक किसी के पूछने पर नहीं बताती थी कि मैं क्या करती हूं। मेरे परिवार का इस इंडस्ट्री से जुड़ाव नहीं था। यह झिझक खत्म करने में कुछ वर्ष लग गए कि सभी को बता सकूं कि अभिनेत्री हूं। बैड कॉप वेब सीरीज में हरलीन पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। कई अभिनेत्रियों ने ऐसे रोल किए हैं।

Related Articles