बिच्छू इंटरटेंमेंट/मौनी रॉय ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद बोलीं- मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता…

  • रवि खरे
मौनी रॉय

मौनी रॉय ने अपने संघर्ष के दिनों को किया याद बोलीं-  मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता…
अच्छा काम जहां मिले, वह कर लेना चाहिए। यह मानना है अभिनेत्री मौनी रॉय का। उन्होंने माध्यम को लेकर खुद पर पाबंदियां नहीं लगाई है कि किस पर काम करना है, किस पर नहीं। इन दिनों मौनी जियो सिनेमा के डेटिंग गेम शो टेंपटेशन आइलैंड इंडिया को होस्ट कर रही हैं। यह इसी नाम से बने अमेरिकन शो का भारतीय संस्करण है। उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश आपने टीवी, डिजिटल प्लेटफार्म, फिल्म तीनों फार्मेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। लगा नहीं कि फिल्म के बाद शो क्यों होस्ट करूं? मैं ऐसी इंसान रही हूं, जो हर चीज करना चाहती है। मेरे लिए यह तरीका काम भी करता है। जब मैं टेलीविजन पर काम कर रही थी, तो मैंने रियलिटी शोज भी किए थे। फिर फिल्में और वेब सीरीज की, तो उसके बाद दो रियलिटी शो को जज भी किया। जब काम मिल रहा है, तो क्यों न करूं। काम तो काम होता है। मुझे सब कुछ करना अच्छा लगता है। तो क्या प्रासंगिक रहने के लिए लगातार काम करते रहना जरूरी है? मैंने जिंदगी में एक बात बहुत पहले ही समझ ली थी कि मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। खासकर तब, जब आपके घर से दूर-दूर तक इस इंडस्ट्री में कोई नहीं होता है। केवल आपका काम ही आपको और काम दिला सकता है। मुझे यह रचनात्मक कला का क्षेत्र ही बहुत पसंद है, इसलिए काम जैसा लगता नहीं है। हर सुबह जब मैं सोकर उठती हूं, तो खुश रहती हूं कि काम पर जाना है। जिस दिन थकी हुई या बीमार भी रहती हूं, तब भी ऐसा नहीं हुआ है कि अरे यार काम पर जाने का मन नहीं कर रहा है। मैं अपने काम को बहुत गंभीरता से लेती हूं।

एक सीन की वजह से माधुरी ने ठुकरा दिया था सलमान की हिट फिल्म का ऑफर
सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ हैं एक ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। इस फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को ऑफर दिया गया था? हालांकि माधुरी ने फिल्म ठुकरा दी थी और इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि सलमान खान थे। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 39.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह सलमान खान की दूसरी ब्लॉकबस्टर हिट थी। इस फिल्म के लिए माधुरी को वही रोल मिला था जो कि फिल्म में तब्बू ने निभाया था, यानी कि सलमान खान की भाभी का। ऐसे में माधुरी ने ऑफर ठुकरा दिया। माधुरी दीक्षित ने कहा कि वे सूरज बडज़ात्या की फिल्म का ऑफर नहीं ठुकरा सकती थीं। इसीलिए उन्होंने रोल के लिए उनसे बात की। वे करिश्मा कपूर या सोनाली बेंद्रे वाला किरदार निभा सकती थीं। लेकिन हम आपके हैं कौन में सलमान के साथ उनकी प्रेमिका का किरदार निभाने के बाद हम साथ साथ हैं में उनकी भाभी का रोल प्ले करना एक बड़ा चैलेंज हो सकता था। माधुरी ने कहा, अगर आप मुझे तब्बू की जगह रखते हैं और इमैजिन करते हैं कि सलमान मेरे पैर छू रहे हैं, तो मुझे लगता है कि लोग सिनेमाघरों में हूटिंग कर रहे होते और मुझे लगता है कि यह सही है।

किराया भरने के भी नहीं थे पैसे, एक साल तक छुपाई शादी, 5 साल से नहीं मिला शो
एक्ट्रेस माही विज टीवी का जाना पहचाना नाम हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया में एक से बढक़र एक शोज में काम किया है। हालांकि, माही विज इन दिनों  टीवी की दुनिया से गायब हैं। उन्हें पिछली बार 2018 में शो लाल इश्क में देखा गया था। इस शो में वो सहर के रोल में थीं।  इन दिनों माही विज अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। वो अपने बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। सोशल मीडिया पर माही काफी एक्टिव हैं। उन्होंने मुंबई में काफी स्ट्रगल किया है। एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास किराया भरने के भी पैसे नहीं थे। लेकिन उनके पास इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो अपने पापा से इस बारे में बता सके। उन्होंने छोटे-छोटे प्रोजेक्ट किए। बता दें कि माही की शादी जय भानुशाली के साथ हुई है। दोनों की शादी 2011 में हुई थी। उन्होंने इस शादी को काफी प्राइवेट रखा और एक साल बाद इसे पब्लिक किया।

Related Articles