- रवि खरे
ईशा कोप्पिकर का कास्टिंग काउच पर छलका दर्द, सेक्रेटरी ने गलत तरह से छुआ
हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने भले ही ढेरों फिल्मों में काम किया, लेकिन इंडस्ट्री में नाम कमाना उनके लिए जरा भी आसान नहीं था। करियर के शुरुआती दौर में उन्हें कास्टिंग काउच का भी सामना करना पड़ा। एक हालिया इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कास्टिंग काउच पर दर्द बयां किया है। मात्र 18 साल की उम्र में उन्हें इसका सामना करना पड़ा। अभिनेत्री ने कहा- मैं 18 साल की थी जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने कास्टिंग काउच के लिए मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि काम पाने के लिए तुम्हें एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होना पड़ेगा। मैं बहुत मिलनसार हूं, लेकिन फ्रेंडली का क्या मतलब है? मैं इतनी मिलनसार हूं कि एकता कपूर ने एक बार मुझसे कहा था कि थोड़ा एटीट्यूड रखो। ईशा कोप्पिकर ने आगे बताया कि एक बार एक ए-लिस्ट बॉलीवुड एक्टर ने उन्हें अकेले मिलने के लिए बुलाया, क्योंकि वह अपने अफेयर को लेकर हमेशा चर्चा में रहता था। एक्ट्रेस ने कहा- जब मैं 23 साल की थी तो एक अभिनेता ने मुझसे अकेले मिलने के लिए बुलाया, वो भी मेरे ड्राइवर या किसी और के बिना क्योंकि उनके बारे में दूसरी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर होने की अफवाहें थीं। उन्होंने कहा, मेरे बारे में पहले से ही विवाद हैं और कर्मचारी अफवाहें फैलाते हैं। मैंने मना कर दिया और उनसे कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती। वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ए-लिस्ट अभिनेता था। अभिनेत्री ने बताया कि एक्टर्स के सेक्रेटरी और डायरेक्टर्स उन्हें गलत तरीके से छूते थे। उन्होंने कहा, वह सिर्फ आपको गलत तरीके से छूते ही नहीं थे, बल्कि बांह को दबाकर गंदे तरीके से कहते थे कि हीरोज के साथ दोस्ती करनी पड़ेगी।
वन पीस ड्रेस पहन लिफ्ट में पलक तिवारी ने दिए किलर पोज, भारी पड़ा लुक
छोटे पर्दे की दिग्गज एक्ट्रेसेज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें श्वेता तिवारी का नाम शीर्ष पर कायम रहता है। श्वेता की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी अदाकारी के दुनिया में कदम रख चुकी हैं। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से पलक ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली ही फिल्म में एक्टिंग के मामले में जमकर वाहवाही लूटी। सोशल मीडिया पर पलक तिवारी काफी एक्टिव रहती हैं। जिसके चलते उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह लिफ्ट में कातिलाना पोज देती दिख रही हैं। आइए एक नजर उनकी इन फोटो पर डालते हैं। पलक तिवारी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में वह रेड कलर की वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनका यह लुक उन पर ही भारी पड़ गया।
मेरी बेटी कोई पपी नहीं… मीरा राजपूत ने अपने 7 साल पुराने बयान पर मांगी मांफी
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अलग-अलग मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। मीरा राजपूत एक्ट्रेस भले नहीं बनीं, लेकिन अब वह बिजनेस वुमन जरूर बन चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में मीरा ने 2017 में वर्किंग वुमन्स पर दिए अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। दरअसल, 2017 में मीरा राजपूत ने वर्किंग मदर्स पर अपने बच्चों के साथ समय न बिताने और उन्हें काम के लिए घर पर छोड़ देने को लेकर सवाल उठाया था। यही नहीं, अपने एक बयान में मीरा राजपूत ने बच्चों की तुलना पिल्लों से भी कर दी थी। अब उन्हें 7 साल बाद अपनी इस गलती का एहसास हुआ है। जिसके चलते मीरा ने लोगों से अपने पुराने बयान को लेकर माफी भी मांगी है। मीरा राजपूत ने फिल्म कंपेनियन के साथ बातचीत में वर्किंग मदर्स पर दिए अपने पुराने बयान को लेकर माफी मांगी है। मीरा राजपूत ने अपने पुराने बयान को लेकर लोगों में हुई गलतफहमियों पर अपना रुख साफ किया। उन्होंने अपनी पिछली बयान को लेकर अफसोस जाहिर किया है।