- रवि खरे
रश्मि देसाई से लेकर कंगना रनौत तक, अंकिता के सपोर्ट में आए सेलेब्स
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन के बीच बहुत खराब झगड़े हुए और दर्शकों ने सलमान खान को विक्की को अंकिता के प्रति उसके व्यवहार के बारे में डांट लगाते हुए भी देखा। अंकिता विक्की से उन्हें समय न देने की शिकायत करती रहती थीं। शो में अंकिता को विक्की की दूसरे लोगों से नजदीकियां पसंद नहीं थीं। पिछले कुछ दिनों में उनके झगड़े बहुत खराब हो गए। हाल ही में विक्की की मां ने बिग बॉस के घर में एंट्री ली और अंकिता को बताया कि जब उन्होंने विक्की को लात मारी थी, तो उनके पिता ने अंकिता की मां को फोन करके पूछा था कि क्या वह भी अपने पति को लात मारती थीं। विक्की की मां के सवाल सुनकर अंकिता भी अपनी मां से लिपटकर रोती नजर आईं। अंकिता लोखंडे को परेशानी में देखने के बाद कंगना रनौत ने अंकिता का सपोर्ट किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, मीडिया उनके परिवार को तोड़ने की पूरी कोशिश कर रहा है। वहीं अंकिता की सबसे अच्छी दोस्त रश्मि देसाई ने भी उनका सपोर्ट किया और विक्की की मां को खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने लिखा, आप जैसी हैं वैसी ही रहें। मैं तुमसे प्यार करती हूं। आप कई बदलावों से गुजरी हैं और ये केवल आपके लिए नहीं है। मुझे पता है आंटी आप को शायद बुरा लगे पर वो दोनों मेरे दोस्त है।
शाहरुख को मिला ‘इंडियन ऑफ दी ईयर’ अवॉर्ड, भावुक स्पीच हुई वायरल
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी फिल्मों और किरदारों के लिए लोगों के बीच छाए रहते हैं। वहीं पिछले साल 3 हिट फिल्मों की हैट्रिक देने वाले किंग खान का स्टारडम इन दिनों अलग ही लेवल पर देखने को मिल रहा है। हाल ही में शाहरुख खान को इंडियन ऑफ दी ईयर अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान ने अपनी इमोशनल स्पीच से सभी की आंखें नम कर दी। सोशल मीडिया पर किंग खान की भावुक स्पीच चर्चा का विषय बनी हुई है। साथ ही एक्टर ने अपने करियर में आए डाउनफॉल पर भी बात की। अवॉर्ड शो में शाहरुख खान ने इमोशनल स्पीच देकर एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया। सुपरस्टार ने अपने लगभग 10 मिनट लंबे भाषण में कई विषयों पर बात की। इसमें उनकी फ्लॉप फिल्मों के बाद ब्रेक लेने से, उनके परिवार के संघर्ष और उनके बेहतरीन 2023 के बारे में भी बात की। वहीं शाहरुख खान ने अवॉर्ड को लेकर भी बात की। किंग खान ने कहा, मैं कुछ अजीब बोलने वाला हूं, मैंने अपनी स्पीच लिखकर रखी हुई है और इसे तीन से चार बार चेक भी किया गया है। ताकि मैं कुछ गलत न बोल दूं। अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे बताया भी जाता है, लेकिन मैं फिर भी यह कहना चाहूंगा कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इंडियन ऑफ द ईयर हूं, मुझे लगता है कि मैं अब तक जितने साल बीते हैं, उन सभी का इंडियन (ऑफ द ईयर) रहा हूं और आने वाले हर साल का इंडियन रहूंगा। मुझे सच में लगता है कि मैं काल का इंडियन हूं।
सुहाना-शाहरुख से खास चीज चुराना चाहती हैं अनन्या पांडे, एक्ट्रेस ने किया खुलासा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। वह अपनी फिल्म खो गए हम कहां के लिए तारीफें बटोर रही हैं। फिल्म में हर कोई अनन्या की एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। खो गए हम कहां में अनन्या के साथ आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आए हैं, अनन्या ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म के बारे में बात की। साथ ही एक चीज का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वह शाहरुख और सुहाना से ये चीजें चुराना चाहती हैं। जब अनन्या ने पूछा गया कि वह किस फिल्म की फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनान चाहती हैं तो उन्होंने बिना झिझके धूम का नाम ले लिया। अनन्या ने बताया कि वह धूम की इतनी बड़ी फैन हैं कि उन्हें गानों के डांस स्टेप तक याद हैं। अनन्या से पूछा गया कि वह शाहरुख से क्या चुराना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि वह उनकी इंटेलिजेंस चुराना चाहती हैं। वहीं जब सुहाना का नाम लिया गया तो उन्होंने कहा कि वह उनकी आवाज चुराना चाहती हैं। जाह्नवी से अनन्या लंबे घने बाल चुराना चाहती हैं। अनन्या अपने पापा चंकी पांडे से सनग्लासेस और सारा अली खान से उनका अनुशासन चुराना चाहती हैं।