बिच्छू इंटरटेंमेंट/नोरा फतेही बोलीं- स्कूल के दिनों से माधुरी दीक्षित की फैन रही हूं

  • रवि खरे
नोरा फतेही

नोरा फतेही बोलीं- स्कूल के दिनों से माधुरी दीक्षित की फैन रही हूं
डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नोरा फतेही अब ‘झलक दिखला जा’ में जज की कुर्सी संभालती नजर आ रही हैं। ‘बाटला हाउस’ के बाद वे लव रंजन की फिल्म में भी फुल लेंथ रोल में दिखेंगी। उन्होंने जज बनने से लेकर अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि माधुरी दीक्षित के साथ बतौर जज काम करके उनका सपना पूरा हो गया। नोरा कहती हैं, ‘मुझे जब ‘झलक दिखला जा’ जज करने का ऑफर आया, तब विश्वास नहीं हो रहा था। उस समय मुझे लगा कि ये सच नहीं मजाक है। दरअसल, कभी इस डांस शो की कंटेस्टेंट थी और अब बतौर जज शो आॅफर हुआ तो इस बात को लेकर काफी इमोशनल हो गई। मैं इस शो का हिस्सा इसलिए बनी थी, क्योंकि मुझे माधुरी दीक्षित से मिलना था। लेकिन मेरा बैड लक था कि उस सीजन में वो जज नहीं थीं। खैर, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस शो की जज बनूंगी।’ नोरा आगे कहती हैं, ‘मैं जब स्कूली दिनों के दौरान कनाडा में थी, तब माधुरी मैम की फिल्में देखती थी। आज जब उनसे मिल रही हूं और उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिल रहा है, तब लग रहा है कि मेरा सपना पूरा हो गया है। ऐसा लगता है कि दुनिया कितनी छोटी है। हालांकि करण सर और माधुरी मैम के सामने मैं थोड़ा नर्वस हो जाती हूं।’

राधिका मदान ने की नई फिल्म की अनाउंसमेंट: शेयर किया हैप्पी टीचर्स डे का फर्स्ट लुक
टीचर्स डे के अवसर पर राधिका मदान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हैप्पी टीचर्स डे’ की अनाउंसमेंट कर दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख ऐसा लग रहा है, जैसे ये फिल्म टीचर्स पर होने वाले मजाक पर बेस्ड है। हालांकि, अभी तक फिल्म के प्लॉट से जुड़ी किसी भी तरह की आॅफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। राधिका ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सभी टीचर्स को टीचर्स डे की शुभकामनाएं! और यही आज हम आपके लिए लेकर आए हैं! दिनेश विजन इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में आपकी सच्ची और शानदार एक्ट्रेस निम्रत कौर लीड रोल में हैं। ये फिल्म 2023 के टीचर्स डे पर रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो रही है।’

रुबीना रिवीलिंग ड्रेस पहनने के चक्कर में बुरी तरह हुईं ट्रोल
टीवी की बॉस लेडी रुबीना दिलैक इन दिनों लगातार रियलिटी शोज में अपना जलवा बिखेर रही हैं। वह खतरों के खिलाड़ी 12 के बाद अब झलक दिखला जा में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग रुबीना दिलैक पर खूब प्यार लुटाते हैं। उनका फैशन हो या अभिनय लोग उनकी तारीफों के पुल बांध देते हैं, लेकिन हाल ही में रुबीना दिलैक को अपने फैशन की वजह से ही सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा। लोगों ने उनके लेटेस्ट लुक को देखने के बाद न सिर्फ उनको खरी- खोटी सुनाई, बल्कि उनकी तुलना उर्फी जावेद से कर दी। इन दिनों झलक दिखला जा सीजन 10 में नजर आने वालीं रुबीना दिलैक हाल ही में ऐसी कॉस्ट्यूम में नजर आईं, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। इस वीडियो में रुबीना दिलैक ने नीचे ब्लू रंग का ट्राउजर पहना है और उसके साथ ही उनका जो टॉप है वह आगे से काफी रिवीलिंग हैं। अपने ओवरऑल लुक में रुबीना दिलैक बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं।

हरियाणवी बाउंसर बनीं तमन्ना भाटिया, पहली बार दिखा ये अंदाज
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की अपकमिंग फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बॉलीवुड की मिल्की एक्ट्रेस तमन्ना एक दम नए अवतार में नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दिल्ली के क्लब की बाउंसर बनी तमन्ना अखाड़े में पहलवानी करती नजर आ रही हैं। 5 साल बाद मधुर भंडारकर अपनी नई फिल्म ‘बबली बाउंसर’ लेकर लौट रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर काफी मजेदार है, फिल्म की लीड एक्ट्रेस तमन्ना पहली बार एक दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। पहलवान से बाउंसर बनी तमन्ना ट्रेलर में हरियाणवी में खूब कॉमेडी पंच मारती हुई नजर आ रही हैं।  तमन्ना भाटिया की अब तक जितनी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें एक्ट्रेस का फैमिनन ब्यूटी का लुक ही नजर आया है। लेकिन ऐसा पहली बार है जब तमन्ना बॉडी बिल्डर के लुक में अखाड़े में दो-दो हाथ करती नजर आ रही हैं। ब्यूटी क्वीन से बॉडी बिल्डर के लुक में उनको देखना थोड़ा अजीब भी लग रहा है। ट्रेलर में उन्हें हरियाणवी एक्सेंट में डायलॉग्स बोलते हुए देखा जा सकता है।

Related Articles