बिच्छू इंटरटेंमेंट/जब एक्ट्रेस संग हुई हेरा-फेरी, लीड से सेकेंड लीड में बदला रोल, कैसे किया डील?

 मृणाल
  • रवि खरे

जब एक्ट्रेस संग हुई हेरा-फेरी, लीड से सेकेंड लीड में बदला रोल, कैसे किया डील?
आज मृणाल का जन्मदिन है। मृणाल ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख कर लिया। मृणाल का जन्म 1 अगस्त 1992 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ और उन्होंने मुंबई के किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज से अपनी पढ़ाई की है। हालांकि, एक वक्त था जब मृणाल जर्नलिस्ट बनने के सपने देखती थीं, लेकिन वह बन गईं एक्ट्रेस। हालांकि, उनके लिए ये सफर बिलकुल भी आसान नहीं था। एक तो आउटसाइडर और दूसरा उन्हें कई बार इंडस्ट्री में बॉडी शेमिंग का भी शिकार होना पड़ा। मृणाल ने 2012 में मुझसे कुछ कहती हैं.. ये खामोशियां से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। एक्ट्रेस कुमकुम भाग्य में भी अहम रोल में दिखाई दी थीं, हालांकि ये बात और है कि कभी वह शो में लीड रोल प्ले करने वाली थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका रोल लीड से साइड रोल में तब्दील कर दिया गया और श्रीति झा शो की लीड एक्ट्रेस बन गईं। इसके बाद 2018 में लव सोनिया से मृणाल को बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला। इस फिल्म और मृणाल के अभिनय को इंडस्ट्री और दर्शकों से खूब तारीफें मिलीं। फिर वह ऋतिक रोशन जैसे सुपरस्टार की सुपर 30 में लीड रोल निभाती नजर आईं, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। मृणाल अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि वो प्यार में एक बार नहीं कई बार धोखा खा चुकी हैं। उन्होंने कहा था- सही शख्स के साथ रहने के क्रम में आपको पहले गलत लोगों के साथ रहना पड़ता है। आपको रिश्तों को आजमाना पड़ता है, ताकि सही की पहचान हो सके।

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से 1 दिन पहले मिली थीं माही विज, दोस्ती को लेकर कही ये बात
एक्ट्रेस माही विज ने सिद्धार्थ शु्क्ला के निधन के 3 साल बाद अब उनसे हुई आखिरी मुलाकात को याद कर कुछ खुलासे किए। अचानक हुई इस मुलाकात के बारे में याद कर माही विज इमोशनल हो गई। माही विज ने बताया कि वो सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से ठीक एक दिन पहले उनसे अचानक से मिली थीं। माही विज ने इस बातचीत में कहा कि वो टहल रही थी उसी वक्त उनकी मुलकात एक्टर से हुई। तब सिद्धार्थ बहुत खुश लग रहा था मेरे साथ हंसी मजाक कर रहा था। एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला खतरों के खिलाड़ी से उनके एकमात्र दोस्त थे जिनके साथ उन्हें बात करना और मिला पसंद हैं। माही विज ने सिद्धार्थ शुक्ला संग अपने रिश्ते के बारे में कहा, खतरों के खिलाड़ी के दौरान मेरी दोस्ती सिर्फ उनके साथ थी… मुझे याद है कि शो खत्म होने के बाद हम डिनर और ड्रिंक के लिए साथ में गए थे और फिर आराम से एख-दूसरे से खूब बात की, लेकिन… माही विज को जब सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में पता चला तो वह इस बात पर यकीन नहीं कर पाई थीं। एक्ट्रेस ने उस वक्त को याद करते हुए कहा, मैं सदमे में थी… मैं जिम से जैसे आई मुझे ये दुखद खबर मिली थी।

लीक बाथरूम वीडियो पर पहली बार आया उर्वशी रौतेला का रिएक्शन
उर्वशी रौतेला का कुछ दिनों पहले एक वीडियो सामने आया, जो उनके बाथरूम का था। हाल ही में उर्वशी एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने  इस वायरल वीडियो का सच बताया है।  दरअसल, उर्वशी रौतेला जल्दी ही सुशी गणेशन के डायरेक्शन में बनी घुसपैठिया फिल्म में नजर आने वाली हैं। जिसके प्रमोशन में एक्ट्रेस लगी हुई हैं। इसी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपनी  बाथरूम से हुए लीक वीडियो पर बात की। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि- ये मेरी कोई पर्सनल क्लिप नहीं है। वह फिल्म घुसपैठिया का एक सीन है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि रियल लाइफ में उन्हें कभी ऐसी किसी सिचुएशन से नहीं गुजरना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसा किसी भी लडक़ी के साथ नहीं होना चाहिए। उर्वशी के ऐसे बयान के बाद अब फैंस इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। बात अगर उर्वशी की आने वाली फिल्म घुसपैठिया की करें तो वह 9 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार है।

Related Articles