- रवि खरे
जब स्त्री 2 की शूटिंग कर रहीं श्रद्धा कपूर के होटल रूम से चोरी हुई कीमती चीज
श्रद्धा कपूर की हालिया रिलीज हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर काट रही है। लेकिन श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्त्री 2 की शूटिंग के पहले ही दिन उनके रूम में चोरी हो गई और चोर उनकी एक बेहद कीमती चीज उनके रूम से उठा ले गए। ये चोर कोई और नहीं दो बंदर थे, जो अचानक ही उनके होटल रूम में घुस आए। श्रद्धा कपूर ने कहा कि स्त्री 2 की शूटिंग के पहले दिन कुछ बंदर उनके होटल के कमरे में घुस आए और उनका पसंदीदा नाश्ता बाकरवड़ी भी ले गए। उन्होंने बताया कि होटल में चेक-इन करने के बाद, उन्होंने नाश्ते के लिए एक कोना चुना। उन्होंने सोचा कि यहां कोई अजनबी उनके कमरे में नहीं घुसेगा, उन्होंने कमरे का दरवाजा खुला ही छोड़ दिया। लेकिन वह तब हैरान रह गईं, जब कुछ बंदर उनके रूम के अंदर आ गए। श्रद्धा ने आगे बताया कि बंदर तेजी से स्नैक कॉर्नर में गए और भाकरवड़ी का भारी बैग उठाया। इससे पहले कि वह जो कुछ हुआ वह समझ पातीं, बंदर उनका भाकरवाड़ी का बैग ले गए और उन्हें हैरान छोड़ गए।
मैं जिंदा हूं, मौत की अफवाह से परेशान श्रेयस तलपड़े ने जारी किया स्टेटमेंट
पिछले दिनों बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के बारे में एक शॉकिंग न्यूज सुनने को मिल रही थी। इंटरनेंट पर ये अफवाह थी कि एक्टर, जिन्हें दिसंबर में दिल का दौरा पड़ा था, उनका निधन हो गया है। श्रेयस ने अब इस झूठी खबर पर रिएक्ट किया है। श्रेयस ने एक लंबी पोस्ट शेयर कर बताया है कि वो जिंदा हैं और उनकी मौत को लेकर उड़ रही खबरें गलत हैं। एक्टर ने गलत खबर पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि वैसे तो ह्यूमर जरूरी है, लेकिन इसका मिसयूज खतरनाक हो सकता है। उन्होंने कहा कि जो चीज एक जोक की तरह शुरू की गई थी, अब मेरी फैमिली को फालतू का स्ट्रेस और टेंशन दे रही है। श्रेयस ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं सभी को ये आश्वासन देना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं,खुश और हेल्दी हूं। मैंने एक पोस्ट देखी जिसमें दावा किया गया कि मैं मर चुका हूं। मैं जानता हूं मजाक अपनी जगह है,लेकिन जब इसका गलत इस्तेमाल होता है तब ये नुकसानदायक हो सकता है। किसी ने भले ही इसे जोक की तरह शुरू किया होगा लेकिन इसने मेरे परिवार को अनावश्यक परेशानी में डाल दिया है। उनके इमोशन्स के साथ ये खिलवाड़ है।
जावेद अख्तर के पास जब पहनने को नहीं थे कपड़े, खाने की भी थी किल्लत
प्राइम वीडियो की डॉक्यूमेंट्री एंग्री यंग मैन में जावेद अख्तर ने अपनी जिंदगी से जुड़े खुलासे किए और बताया कि कैसे एक समय में उन्हें जिंदा रहने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि बॉम्बे में तब उनके पास बेसिक नीड की कोई चीज नहीं थी। डॉक्यूमेंट्री में बॉलीवुड की सबसे प्रभावशाली लेखक जोड़ी सलीम-जावेद की यात्रा, चुनौतियों और अंतत: जीत के बारे में है। जावेद अख्तर ने भोपाल के सैफिया कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने लेजेंड्री फिल्ममेकर गुरु दत्त और राज कपूर के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। दोनों दिवंगत फिल्ममेकर्स को याद करते हुए जावेद अख्तर ने कहा- वे ऐसे निर्देशक थे जिनकी मैं उस समय बहुत प्रशंसा करता था। मुझे यकीन था कि मैं कुछ ही समय में खुद निर्देशक बन जाऊंगा। अपने स्ट्रगल को याद करते हुए उन्होंने कहा- मैं ठीक पांच दिनों तक अपने पिता के घर में था, और फिर मैं अकेला चला गया। जावेद अख्तर ने इस दौरान खुलासा किया कि क्योंकि, उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी, इसलिए वह दोस्तों के साथ रहते थे। कभी रेलवे स्टेशन, कभी पार्क तो कभी स्टूडियो कम्पाउंड के बेंच पर सोते थे। जिंदा रहने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा। जावेद अख्तर के लिए सबसे कठिन दौर वो था, जब उनके पास पहनने और खाने के लिए कुछ नहीं था।
बॉलीवुड छोड़ रहे हैं आमिर खान? फिल्मों से हटने की बात कहते-कहते हुए इमोशनल!
रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ आमिर खान नजर आ रहे हैं। इस दौरान आमिर खान ने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर अभिनेता के फैंस हैरान और दुखी हो सकते हैं। आमिर और रिया इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा करते दिखे और एक मोमेंट ऐसा भी आया जब मिस्टर परफेक्शनिस्ट इमोशनल हो गए। उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि वह फिल्मों से हटना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मुझे फिल्मों से हटना है। इस पर रिया ने कहा- झूठ। लाय डिटेक्टर टेस्ट कराओ। तो आमिर ने कहा – नहीं मैं सच बोल रहा हूं। मुझे थैरेपी से लाइफ का दूसरा चैप्टर शुरू करने का मौका मिला है।