बिच्छू इंटरटेंमेंट/तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत , कहा- उसे बख्शा नहीं जाएगा

  • रवि खरे
तनुश्री दत्ता

तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत , कहा- उसे बख्शा नहीं जाएगा
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता और ड्रामा क्वीन राखी सावंत के बीच विवाद बढ़ा जा रहा है। दोनों ने एक दूसरे पर कईं आरोप लगाए हैं। वहीं तनुश्री दत्ता ने राखी के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं तनुश्री दत्ता ने इसे लेकर मीडिया से भी बात की और कहा, मैं राखी सावंत के खिलाफ 2018 में मी टू मूवमेंट के दौरान हुए साइकलॉजिकल ट्रॉमा के लिए एफआईआर दर्ज करने आई हूं। एफआईआर में कई कारणों के आधार पर कई दंड संहिताएं जोड़ी गई हैं। तनुश्री ने आगे कहा, हमने उनके हर बयान का रिकॉर्ड बनाया है जो उन्होंने मेरे खिलाफ दिया है। इस बार उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब प्रोसेस शुरू हो गया है, वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे और मैंने उन्हें पूरी बैकग्राउंड अवेलेबल करा दी है। तनुश्री ने ये भी शेयर किया कि वास्तव में क्या हुआ था। उन्होंने कहा, बैकग्राउंड ये है कि फिल्म हॉर्न ओके प्लीज के दौरान, उन्होंने पहले राखी को हटाकर मुझे फिल्म में शामिल कर लिया था और फिर नाना पाटेकर के साथ विवाद के बाद, उन्होंने फिर से राखी को वापस ले लिया। इसलिए ये एक प्लानंड कदम था। मेरे नाम का इस्तेमाल करके फिल्म को प्रमोट करें। उन्होंने मेरे सभी चेक बाउंस कर दिए। यह सब प्लानंड था और राखी इसका हिस्सा थीं। तनुश्री ने अपने ट्रॉमा को लेकर कहा, राखी की वजह से मैं काफी इमोशनल और साइकलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरी हूं। उसने मेरे बारे में इतनी भयानक बातें कही थीं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकी। राखी के पास लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर साल एक नया ड्रामा होता है। उसने मेरी पूरी रेप्यूटेशन बर्बाद कर दी। उसने मेरी पर्सनल लाइफ पर हमला किया, उसकी वजह से मैं शादी नहीं कर सकी। राखी काफी समय तक मुझे परेशान करती रही।

कल्पना शुक्ला ने मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में फस्र्ट रनर अप का खिताब जीता
मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में कल्पना शुक्ला की अविश्वसनीय यात्रा वास्तव में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। 46 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद, उन्होंने प्रथम रनर अप बनकर और प्रतिष्ठित बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया। वे  यह सम्मान प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। यह वास्तव में भारत के लिए एक अत्यंत गौरवशाली क्षण रहा। फिलीपींस की राजधानी व जीवंत शहर मनीला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह सुंदरता और प्रतिभा का एक अनूठा वैश्विक उत्सव था। कल्पना की शीर्ष तक की यात्रा नेशनल डायरेक्टर उर्मिमाला बरुआ की उल्लेखनीय प्रेरणा और नेतृत्व द्वारा निर्देशित रही, जिन्होंने जुनून और समर्पण के साथ भारतीय टीम का नेतृत्व किया। साथ में, उन्होंने कल्पना की शानदार नेशनल कॉस्ट्यूम के माध्यम से भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने दिल खोलकर सराहा और उन्हें अच्छी-खासी पहचान मिली। कल्पना और उनकी टीम की यह उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है, बल्कि प्रतिनिधित्व और सशक्तिकरण का एक शानदार उदाहरण भी है।

हॉल्टर-नेक नियोन ब्लाउज के साथ पिंक साड़ी में तमन्ना भाटिया ने ढाया कहर
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो हमेशा ट्रेंडिंग रहने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती है। रेड कार्पेट हो या एयरपोर्ट लुक लस्ट स्टोरीज 2 एक्ट्रेस का फैशन गेम हमेशा चरम पर रहता है। अब हाल ही में एक बार फिर तमन्ना भाटिया ने अपने नए लुक से फैंस का दिल जीत लिया है। साड़ी लुक में एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में तमन्ना भाटिया सब्यसाची की खूबसूरत नियॉन पिंक की साड़ी में कहर ढाती नजर आ रही हैं। स्लीवलेस हॉल्टर नेक वाले नियोन ब्लाउज के साथ सिल्क साड़ी में एक्ट्रेस के लुक की ग्रेस देखते ही बन रही हैं। कानों में बड़े इयररिंग्स और लो बन से तमन्ना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है और कैमरे के सामने वह अपनी दिलकश अदाओं से फैंस का दिल चुरा रही हैं। फैंस तमन्ना के इस लुक को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। 

Related Articles