बिच्छू इंटरटेंमेंट/सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया- क्यों लिया था एक्टिंग से लंबा ब्रेक

  • रवि खरे
सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन ने तोड़ी चुप्पी, सालों बाद एक्ट्रेस ने बताया- क्यों लिया था एक्टिंग से लंबा ब्रेक
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म निर्बाक में नजर आने के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली। इसके बाद साल 2020 में एक्शन ड्रामा सीरीज आर्या के साथ सुष्मिता सेन ने फिर से जोरदार वापसी की। अब एक्ट्रेस ने अपने इस ब्रेक को लेकर चुप्पी तोड़ी है और इसकी वजह बताई है। हाल ही में, एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह उन्हें मिल रही दोहराई जाने वाली भूमिकाओं से खुश नहीं थीं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे 1991 से 2010 तक एक जैसी भूमिकाएं करने और सिर्फ एक अच्छे गाने के साथ फिल्मों में एक्टिंग करने में फंसने जैसा एहसास हुआ। मैं और ज्यादा की तलाश में थी। जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही थी, मैं इससे खुश नहीं थी।

तेजस के फ्लॉप होने के बाद द्वारकाधीश मंदिर गईं कंगना रनौत हुईं बुरी तरह ट्रोल
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। उनकी फिल्म तेजस हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। तेजस के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है। कई सिनेमाघरों में से तो तेजस हट भी चुकी है। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कंगना श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारकाधीश मंदिर गईं थीं। जहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियो शेयर की हैं। जिसे देखकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। कंगना ने अपनी एक रील शेयर की है। जिसमें वह बोट में बैठी नजर आ रही हैं। इसके अलावा कंगना ने कुछ फोटोज शेयर की थीं। कंगना ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में आते ही, यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें टूट कर मेरे कदमों में गिर गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति हुई। हे द्वारिकाधीश इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना। हरे कृष्णा। कंगना अपने पोस्ट को लेकर ट्रोल हो रही हैं। एक यूजर ने लिखा- बस रील्स ही बनाया करो अब। फिल्म बनाना तुम्हारे बस की बात नहीं है। दूसरे ने लिखा- उन्हें ऐसे देखकर बुरा लग रहा है। वह डिप्रेशन में जा रही हैं, ये साफ दिख रहा है। एक ने लिखा- मूवी फ्लॉप होगी तो दिमाग अस्थिर होगा ही।

प्रेग्नेंसी रुमर्स को खारिज करते हुए लोगों के सामने स्पॉट हुईं कैटरीना
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। फिलहाल कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में है। इन सबके बीच कैटरीना की प्रेग्नेंसी के रुमर्स भी काफी टाइम से फैले हुए हैं। दरअसल काफी समय से  कैटरीना किसी भी पब्लिक इवेंट में नजर नहीं आ रही थीं। जिसके बाद से  कयास लगाए जा रहे थे कि कैटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं। हालांकि बीते दिन  एक्ट्रेस मुंबई में एक फैशन इवेंट में  फिटेड ड्रेस में स्पॉट की गई जिसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें खारिज हो गई हैं। बीती शाम कैटरीना कैफ को ग्रीन कलर के थाई-हाई स्लिट वाली फिटेड-रैप ड्रेस पहने स्पॉट किया गया था। उन्होंने मिनिमम ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को सिंपल रखा था। सटल मेकअप, सॉफ्ट आईज, ग्लॉसी लिप्स और बालों की पोनीटेल बनाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंपलीट किया था।

‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ से चमकी रातोंरात किस्मत! फेम के लिए छिपाई पहचान
भोजपुरी की खूबसूरत एक्ट्रेस रानी चटर्जी 43 साल की उम्र में भी वे कमाल दिखती हैं। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग की पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री दीवानी है। रानी चटर्जी का शुमार आज भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में किया जाता है। लेकिन आज वे जिस मुकाम पर हैं, वे वहां तक कैसे पहुंचीं? रानी चटर्जी ने 2003 में आई भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वे मनोज तिवारी संग दिखाई दी थीं। यह उनकी पहली फिल्म थी और इसी फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। ससुरा बड़ा पैसावाला ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था। दरअसल 30 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था और यह रिकॉर्ड बनाने वाली यह पहली भोजपुरी फिल्म थी। बस फिर क्या था, रानी की किस्मत का चमकना तो लाजमी था ही।

Related Articles