बिच्छू इंटरटेंमेंट/हिंदी सिनेमा में ऑफर्स मिलने में सीरत को आई परेशानियां

  • रवि खरे
सीरत कपूर

हिंदी सिनेमा में ऑफर्स मिलने में सीरत को आई परेशानियां
31 वर्षीय एक्ट्रेस सीरत कपूर ने हिंदी सिनेमा में खुद को स्थापित करने में आ रही कठिनाइयों के बारे में बात की। एक्ट्रेस का कहना है कि साउथ एक्ट्रेस के रूप में पहचाने जाने के चलते हिंदी सिनेमा में प्रोजेक्ट के ऑफर्स मिलने में परेशानियां हुई है। सीरत ने कहा, कई लोग मुझे साउथ एक्ट्रेस के रूप में जानते हैं और मुझे लगता है कि कभी-कभी यह बॉलीवुड में ऑफर्स मिलने के बीच रूकावटें पैदा करता है। दर्शकों के लिए यह सोचना आसान है कि अगर आप साउथ इंडियन इंडस्ट्री में अच्छा कर रहे हैं तो आपको बॉलीवुड में आसानी से काम मिल सकता है। हालांकि, असल बात यह है कि बॉलीवुड में लीड रोल के लिए कोई भी प्रोजेक्ट पाने की प्रक्रिया बहुत चुनौतीपूर्ण है। सीरत और भी बॉलीवुड फिल्में करने की इच्छुक हैं। उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि मैं अपने लाइफटाइम में कम से कम एक बार बॉलीवुड एक्टर्स के साथ काम करूंगी। उन्होंने कहा कि तेलुगु सिनेमा से मेरा नाता हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा, टॉलीवुड ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो आज मेरे पास है और मैं इसे पीछे नहीं छोड़ना चाहती। यहीं से मैंने शुरुआत की और यह हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।  

हिना खान अपकमिंग प्रोजेक्ट में बेहद व्यस्त
बालीवुड अभिनेत्री हिना खान अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में  व्यस्त हैं।  हिना ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शूटिंग की कई झलकियां शेयर की। पहली पोस्ट में एक क्रॉस-ओवर ब्रिज पर एक पुलिस वैन दिखाई दे रही है। जिस पर रात 12:43 का समय दिखाया गया है। वीडियो पर बिहाइंड द सीन्स लिखा देखा जा सकता है। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक सेल्फी पोस्ट की है, जिसमें उनके माथे पर चोट दिखाई दे रही है। हिना खान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, क्या आप मेरी चोट देख रहे हैं… खैर, ये असली नहीं है। इसके बाद हिना ने सभी को शुभ रात्रि कहने से पहले ऐसा दिखने के लिए अपने मेकअप आर्टिस्ट सचिन की प्रशंसा की। हिना ने प्रोजेक्ट के बारे में और कोई जानकारी शेयर नहीं की। एक्ट्रेस गिप्पी ग्रेवाल और शिंदा ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा में नजर आने वाली हैं।

‘वेलकम 3’ में आफताब शिवदासानी की एंट्री
बॉलीवुड फिल्म  ‘वेलकम 3’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। इस फिल्म में अब अभिनेता आफताब शिवदासानी की एंट्री हो गई हैं। आफताब शिवदासानी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अक्षय कुमार के साथ अपनी तस्वीरों का कोलाज बनाकर शेयर किया है। एक फोटो अभी की है, तो दूसरी 16 साल पुरानी। आफताब ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पहली तस्वीर 16 साल पहले ली गई थी (2008 और 2024)। जैसा कि आप देख सकते हैं कि कुछ भी नहीं बदला है।’ उन्होंने आगे लिखा कि इस ‘दीवाना’ का ‘पागल’ जंगल में वेलकम करने के लिए ‘आवारा’ को धन्यवाद।’ अक्षय कुमार और आफताब शिवदासानी की ‘आवारा पागल दीवाना’ में सुनील शेट्टी, परेश रावल ने भी काम किया था। वहीं, अक्षय कुमार की ‘दीवाने हुए पागल’ में आफताब शिवदासानी ने कैमियो किया था। इन दोनों फिल्मों के निर्देशक विक्रम भट्ट थे। इसके अलावा दोनों सितारे साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ में भी नजर आए थे।अक्षय कुमार पिछली बार ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब अक्षय कुमार तेलुगु मूवी ‘कन्नप्पा’ में नजर आएंगे।

एरियल योग की कुछ मुद्राएं शेयर की तापसी ने
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू  ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए एरियल योग की कुछ मुद्राएं शेयर की। तापसी ने इंस्टाग्राम पर एरियल योग का अभ्यास करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की। एरियल योग करते हुए एक्ट्रेस एथलीजर ड्रेस में दिखीं। उन्हें एक कपड़े के साथ हवा में प्रदर्शन करते हुए देखा सकता है। तापसी ने इसे कैप्शन दिया, वर्क इन प्रोग्रेस। वीडियो के बैकग्राउंड में मोजार्ट का सिम्फोनिया बज रहा है। एरियल योग, पारंपरिक आसन और योग दर्शन को हवाई कलाबाजी की कला के साथ सहजता से मिश्रित करता है, इसमें विभिन्न प्रकार की मुद्राएं करने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है। मार्च में अपने प्रेमी मैथियास बो से शादी करने वाली एक्ट्रेस, हसीन दिलरुबा के आगामी सीक्वल फिर आई हसीन दिलरुबा में दिखाई देंगी। फिल्म में विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिम्मी शेरगिल भी अहम भूमिकाओं में हैं। बता दें कि एरियल योग पारंपरिक योग का एक रूप है, जिसे कपड़े की मदद से किया जाता है।

Related Articles