- रवि खरे
इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली एक्ट्रेस में से एक बनीं सामंथा
सामंथा रुथ प्रभु ने पिछले कुछ सालों में कुछ दमदार प्रदर्शन और बेहतरीन फिल्मों के साथ खुद को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसस में से एक के रूप में स्थापित किया है। एक्ट्रेस, जो तेलुगु और तमिल कॉमिर्शियल पॉटबॉयलर फिल्मों में अपनी गर्ल-नेक्स्ट-डोर भूमिकाओं के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती थी, ने अपने ओटीटी डेब्यू प्रोजेक्ट, द फैमिली मैन सीजन 2 में राजी के शानदार चित्रण के साथ इस परंपरा को तोड़ दिया। जब सोशल मीडिया गेम की बात आती है, तो सामंथा रुथ प्रभु स्पष्ट रूप से सभी प्रमुख प्लेटफार्मों पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय सिनेमा सेलेब्स में से एक हैं। कुशी एक्ट्रेस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन फॉलोअर्स को पार कर लिया है, इस प्रकार खुद को मंच पर दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सितारों में से एक के रूप में स्थापित किया है। द सिटाडेल एक्ट्रेस जो इंस्टाग्राम यूजर्स से मिले प्यार से अभिभूत है, ने अपने आधिकारिक हैंडल के स्टोरी ऑप्शन का सहारा लिया और एक सुंदर पोस्ट के साथ अपना प्यार और आभार व्यक्त किया।
अक्षय की बेवफाई पर बोलने से बचीं रवीना, कहा- हर रिश्ता विश्वास पर टिका होता है
किसी समय रवीना टंडन, अक्षय कुमार को डेट करती थीं। साल 1994 में आई मोहरा से उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी की शुरुआत हुई। बताया जाता है कि बात शादी तक भी पहुंच गई थी। लेकिन अक्षय कुमार का नाम अन्य हीरोइनों के साथ लिंक होने के कारण ब्रेकअप हो गया। हालांकि अब रवीना टंडन लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं। जहां बाद में उन्होंने अनिल थडानी के साथ घर बसा लिया, तो अब अक्षय कुमार के साथ फिल्म वेलकम टू द जंगल में भी काम कर रही हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि वह अक्षय के साथ अतीत को साथ लेकर चल रही हैं। रवीना से जब लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय की बेवफाई से जुड़ा सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने उसे टाल दिया। इंटरव्यू में रवीना ने बताया कि वह और पति कभी भी अतीत के रिश्तों पर बात नहीं करते हैं। रवीना ने कहा कि हर रिश्ता सिर्फ रोमांस से ही नहीं चलता, बल्कि वह विश्वास और ईमानदारी पर भी टिका होता है। रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने 1995 में एक निजी समारोह में सगाई कर ली थी। लेकिन एक्टर की बेवफाई के कारण उनका रिश्ता टूट गया था।
सुशांत सिंह के ‘सावधान इंडिया’ को होस्ट करते दिखेंगे पंकज?
स्टार भारत सावधान इंडिया की अपनी नई सीरीज क्रिमिनल डिकोडेड के साथ दर्शकों को कई खतरनाक अपराधों से सतर्क और जागरूक करने के लिए चैनल पर अपनी सनसनीखेज दस्तक दे चुका है। वहीं साल 2012 से ही सावधान इंडिया शो को होस्ट करने वाले एक्टर सुशांत सिंह अब घर-घर में पहचान बन चुके हैं। इसलिए इस सीजन में भी शो की विरासत को आगे बढ़ाते हुए वे इस शो को होस्ट करते नजऱ आ रहे हैं। वहीं एक खास खबर यह आ रही है कि सावधान इंडिया – क्रिमिनल डिकोडेड के कुछ खास एपिसोड्ज को होस्ट करने के लिए पंकज त्रिपाठी को अप्रोच किया गया है। हालांकि, इस खबर पर अभी मुहर नहीं लगाईं गई है। ऐसे में अब दर्शकों द्वारा इस क्राइम शो देखना और भी रोचक होने वाला है। सावधान इंडिया – क्रिमिनल डिकोडेड शो के सेट पर मौजूद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिंदी सिनेमा जगत में अपने अभिनय के लिए मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी के टैलेंट को देखते हुए चैनल ने उन्हें इस शो के कुछ ख़ास सनसनीखेज आपराधिक मामलों से जुड़े एपिसोड को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया गया है।
पापा का सपना तोडक़र छोटे पर्दे की नागिन बनीं मौनी रॉय
28 सितंबर 1985 के दिन पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में जन्मी मौनी रॉय आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने टीवी की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की और बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा जमकर दिखाया। मौनी रॉय ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पापा उन्हें आईएएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन उनके मन में बचपन से ही एक्ट्रेस बनने की तमन्ना थी। हालांकि, जब वह दिल्ली आईं, तब वह पत्रकार बनने की कोशिश में लगी हुई थीं। इसके लिए उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन में एडमिशन भी लिया था। हालांकि, उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी और मुंबई जाने वाली ट्रेन पकड़ ली। सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से आग लगाने में माहिर मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर की थी।