बिच्छू इंटरटेंमेंट/शाहरुख संग किया बॉलीवुड डेब्यू, 38 की उम्र में दूसरी शादी करने वाली हीरोइन कभी साफ करती थी टॉयलेट

  • रवि खरे
माहिरा खान

शाहरुख संग किया बॉलीवुड डेब्यू, 38 की उम्र में दूसरी शादी करने वाली हीरोइन कभी साफ करती थी टॉयलेट
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस की न सिर्फ भारत में बल्कि पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों में पॉपुलैरिटी है। कौन है ये 58 करोड़ की प्रॉपर्टी रखने वाली एक्ट्रेस… माहिरा खान ने साल 2017 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था और शाहरुख खान के अपॉजिट लीड रोल निभाया। उस समय एक्ट्रेस 32 साल की थी। पहली ही फिल्म वह लाइमलाइट में रहीं। माहिरा ने साल 2006 में वीजे के रूप में अपना करियर शुरुआत की। बाद में उन्हें लोकप्रिय पाकिस्तानी निर्देशक शोएब मंसूर की फिल्म बोल में ब्रेक मिला। माहिरा खान ने पाकिस्तानी टीवी शो हमसफर में लीड रोल निभाया और पॉपुलैरिटी हासिल की। साल 2017 में वह फिल्म रईस में शाहरुख खान के साथ रोमांस करती नजर आईं। फिल्म में उनकी केमेस्ट्री को ऑडियंस ने खूब सराहा। माहिरा खान और शाहरुख खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 281.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। कथित तौर पर माहिरा खान 17 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया चली गईं और गुजारा चलाने के लिए शौचालय साफ करने और झाड़ू-पोछा करने की नौकरी की। बाद में माहिरा खान ने लॉस एंजिल्स में एक लोकल स्टोर में कैशियर की नौकरी की 2021 में उन्होंने एक मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में यह बात बताई थी। माहिरा पाकिस्तान की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं और पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में से भी एक हैं।

रावण जैसा जुनून और सीखने की इच्छा चाहते हैं ईशान, लेकिन इस बुराई का करना चाहते हैं अंत
अच्छाई और बुराई हर इंसान के अंदर होती है, इसलिए रावण जैसे बुरे इंसान से भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है कि जीवन में क्या नहीं करना है। अब अभिनेता ईशान खट्टर देखें तो उन्होंने आज से ऑडिबल पर प्रसारित हो रहे पॉडकास्ट रावण राइजिंग में युवा रावण की भूमिका के लिए अपनी आवाज दी है। रावण की अच्छाइयों और बुराइयों पर ईशान कहते हैं, ‘हम सब में अच्छाइयां और बुराइयां दोनों होती हैं। आप किस दिशा को चुनते हैं, किस तरह की ऊर्जा आपको ज्यादा आकर्षित करती है, उसी से तय होता है कि आपका व्यवहार कैसा होगा। रावण में जो जुनून और आग थी, मैं भी अपने अंदर वह देखना चाहता हूं। दशहरा के मौके पर अपने अनुभव को साझा करते हुए ईशान कहते हैं, ‘इससे पहले मैंने फिल्मों के लिए डबिंग तो की थी, लेकिन कभी सिर्फ आवाज के माध्यम से पूरे पात्र को नहीं जिया है। मेरे लिए यह एक नया अनुभव था। इससे पहले मैंने रावण के बारे में इतना विस्तार से कभी नहीं पढ़ा था, लेकिन इस पॉडकास्ट शो के लिए मैंने रावण के बारे में काफी चीजें पढ़ी और कई नई चीजें जानी।’

पिज्जा खाते हुए बदली थी रवीना टंडन की किस्मत, और बन गईं थीं सलमान की हीरोइन
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन  ने 90 के दशक में एक से बढक़र फिल्मों में काम किया। कहते हैं रवीना को इंडस्ट्री में ज्यादा पापड़ बेलने नहीं पड़े थे। उन्हें बहुत आसानी से काम मिल गया था। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था। रवीना ने अपनी पहली डेब्यू फिल्म का किस्सा टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा के शो पर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी और कैसे उनकी झोली में बिन मांगे फिल्म पत्थर के फूल आ गिरी थी। रवीना टंडन को बिना किसी अप्रोच और एक्टिंग में ट्राई किए ही उन्हें पहली फिल्म मिल गई थी। एक्ट्रेस ने शो में कहा था कि, मैं उन दिनों कॉलेज में पढ़ती थी। एक दिन मैं और मेरे दोस्त पिज्जा खाने गए थे। जिस दुकान पर हम बैठे थे। वहीं पर विवेक वासवानी और अनंत बलानी भी बैठे थे। जो उस दौरान सलमान खान की दूसरी फिल्म के लिए हीरोइन की तलाश में थे। ऐसे में अनंत ने मेरी तरफ इशारा किया और विवेक से मुझसे बात करने को कहा। विवेक ने मुझे नहीं पहचाना, लेकिन मैं उन्हें पहचान गई थीं, क्योंकि वो मेरे भाई के दोस्त थे। उसके बाद उन्होंने मुझसे बात की और मैंने बताया कि मैं रवि जी की बेटी हूं। बस फिर यूं ही मुझे पहली फिल्म मिली थी। 

Related Articles