बिच्छू इंटरटेंमेंट/69 वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी जाह्नवी कपूर, बोलीं- गुजरात मेरे लिए घर जैसा

  • रवि खरे
जाह्नवी कपूर

69 वें फिल्मफेयर अवार्ड समारोह परफॉर्मेंस देंगी जाह्नवी कपूर, बोलीं- गुजरात मेरे लिए घर जैसा
फिल्मफेयर अवाड्र्स के 69 वें संस्करण की मेजबानी इस साल गुजरात कर रहा है, जो अपनी सांस्कृतिक धरोहरों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। गांधीनगर में आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर कलाकारों में भी काफी उत्साह है। वे बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें एक ऐसे राज्य में जाकर लोगों से जुडऩे का मौका मिलेगा, जिन्हें सिनेमा से प्यार है और सांस्कृतिक तौर पर समृद्ध है। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इस साल फिल्मफेयर में स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं। समारोह में शामिल होने को लेकर जाह्नवी ने कहा कि इस बार गुजरात में फिल्मफेयर हो रहा है, जिसका सिनेमा और संस्कृति से गहरा नाता रहा है। मैंने पिछले दिनों गुजरात में काफी समय बिताया था। मैंने वहां पर अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग की है। आगे कहा कि अहमदाबाद और सूरत में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए हैं। क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए मैं वड़ोदरा गई थी। सच कहूं, तो गुजरात मुझे घर जैसा लगता है। इससे बेहतर जगह फिल्मफेयर अवार्ड समारोह के लिए इस बार नहीं हो सकती है। यह पहली बार होगा, जब फिल्मफेयर अवार्ड दो दिनों तक चलेगा। 27 और 28 जनवरी को क्रमश: टेक्निकल अवाड्र्स और मुख्य अवाड्र्स की घोषणा होगी। जवान, पठान, एनिमल, गदर 2 फिल्में पांच सौ करोड़ के क्लब में पहुंची। गदर 2 को छोडक़र तीनों फिल्मों के साथ जरा हटके जरा बचके, राकी और रानी की प्रेम कहानी, सैम बहादुर, डंकी फिल्मों ने संगीत से जुड़ी श्रेणियों में नामांकन हासिल किया है। सर्वश्रेष्ठ गीतकार का नामांकन अमिताभ भट्टाचार्य को जरा हटके जरा बचके के गाने तेरे वास्ते और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के तुम क्या मिले गाने को मिला है।

रश्मिका मंदाना संग सगाई पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी
सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की खबरें सामने आने के बाद विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना सुर्खियों में आ गए हैं। ऐसी अफवाह थी कि ये पॉपुलर रूमर्ड कपल फरवरी में सगाई करने वाले हैं। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना बीते कुछ समय से अपने रिश्तें को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को हाल ही में साथ में वेकेशन एंजॉय करते देखा गया था। दोनों की एक साथ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। वहीं विजय देवरकोंडा ने रश्मिका मंदाना संग सगाई को लेकर फैल रही अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।  लाइफस्टाइल एशिया के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में विजय देवरकोंडा ने आखिरकार रश्मिका के साथ अपनी सगाई के बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है। हालांकि उन्हें कई बार एक साथ देखा जा चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया है। रश्मिका के साथ डेटिंग और सगाई की चर्चा को विजय ने खारिज कर दिया है। एक्टर ने कहा कि वो सगाई नहीं कर रहे हैं और न ही फरवरी में शादी कर रहे हैं। इस अफवाह को लेकर कपल के फैंस के बीच काफी हलचल देखने को भी मिली थी। विजय देवरकोंडा ने कहा, मैं फरवरी में सगाई या शादी नहीं कर रहा हूं। ऐसा लगता है जैसे प्रेस हर दो साल में मेरी शादी कराना चाहता है। मैं हर साल यह अफवाह सुनता हूं। बस मेरी ही शादी क्यों करा रहे हैं। प्रेस बस मेरी शादी का इंतजार कर रही है। विजय के इस खुलासे के बाद सगाई की अफवाहों पर तो रोक लग गई है, लेकिन दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट को देखकर इनकी डेटिंग की अफवाह अभी भी चर्चा में बनी हुई है।

भगवान राम की मूर्ति को देख कंगना रनौत ने मूर्तिकार की तारीफ, बोलीं- मैं हमेशा ऐसी ही
कंगना रनौत ने अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की गई रामलला की मूर्ति का फोटो शेयर कर मूर्तिकार  की जमकर तारीफ की है। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए ये भी बताया है कि भगवान राम की मूर्ति बिल्कुल वैसी ही दिखती है, जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। भगवान की सुंदरता की विशेषताओं के साथ मूर्ति को इतना खूबसूरत बनाने के लिए मूर्तिकार अरुण योगीराज की सराहना की। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम लला की मूर्ति को जय श्री राम के हर्षोल्लास के बीच गुरुवार को राम मंदिर के गर्भगृह में रखा गया। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की झलक दिखाते हुए मूर्तिकार को उनके काम के लिए सराहा है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भगवान राम की मनमोहक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, मैंने हमेशा जैसा सोचा था कि भगवान राम उसी तरह हैं और मेरी कल्पना इस मूर्ति के जरिये बयां हो गई है। अरुण योगीराज आप धन्य हैं। कंगना ने दूसरी फोटो शेयर  करते हुए कैप्शन में लिखा, कैसी सुंदर और मन को मोह लेने वाली यह भगवान राम की मूर्ति है। अरुण योगीराज जी ने इस से बहुत सुंदर बना दिया ह। बता दें कि अरुण मैसूर से ताल्लुक रखते हैं। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होगा।

Related Articles