बिच्छू: इंटरटेंमेंट/इंटरनेशनल रनवे में जान्हवी ने राहुल का डिजाइन किया आउटफिट पहना

  • रवि खरे
जान्हवी कपूर

इंटरनेशनल रनवे में जान्हवी ने राहुल का डिजाइन किया आउटफिट पहना
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने डेब्यू वॉक में राहुल मिश्रा का डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहना। एक्ट्रेस ने पेरिस में हाउते कॉउचर वीक में इंटरनेशनल रनवे की शुरुआत कर दी है। जाह्नवी ने इवेंट में मिश्रा के कॉउचर फॉल 2024 कलेक्शन ऑरा की एक खूबसूरत मरमेड-स्टाइल वाली स्कर्ट पहनी और फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की।  फोटो को शेयर करते हुए जान्हवी ने कैप्शन में लिखा, मुझे अपने शानदार शो का हिस्सा बनाने के लिए सबसे पहले राहुल मिश्रा को धन्यवाद। पेरिस कॉउचर वीक की तुलना में रैंप ज्यादा सुकून भरा था। एक्ट्रेस ने आगे कहा, आप और आपकी फैमिली और टीम की ईमानदारी, सादगी, क्रिएटिविटी और पैशन ने इसे परफेक्ट बना दिया। जान्हवी ने ग्लिटर एम्ब्रायडरी वाली मरमेड-स्टाइल रेड ड्रेस पहनी। इस लुक में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इस लुक में एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा और बालों को खुला छोड़ा। 2020 में, मिश्रा पेरिस में हाउते कॉउचर वीक में शोकेस करने वाले पहले भारतीय डिजाइनर बने।  2014 में, उन्हें मिलान फैशन वीक में इंटरनेशनल वूलमार्क अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। वह इस अवॉर्ड को जीतने वाले पहले भारतीय डिजाइनर बने। उनका कॉउचर लेबल डिजाइन फिलॉसफी तीन ई पर आधारित है- एनवायरनमेंट, एंप्लॉयमेंट और एंपावरमेंट। जान्हवी के हालिया प्रोजेक्ट्स की बात करें तो उनकी हाल ही में मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव थे। वह जल्द ही सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित उलझन में नजर आने वाली हैं।

मैं जैसी हूं, वैसी ही रहूंगी: पौलोमी दास
बिग बॉस ओटीटी शो की कंटेस्टेंट एवं एक्ट्रेस पौलोमी दास ने कहा, मैं जैसी हूं, मैं वैसी ही रहूंगी। मैं इस जर्नी में खुद को खोना नहीं चाहती। इस शो के लिए हां कहने के पीछे की वजह के बारे में पौलोमी ने बताया, मैं कुछ महीने पहले तक तैयार नहीं थी, क्योंकि यह एक बहुत ही मुश्किल शो है। ऐसा नहीं है कि आप कुछ टास्क करके निश्चिंत हो जाएंगे। इस शो के लिए आपको मेंटली स्ट्रांग होना होगा। पौलोमी ने कहा, मुझे लगा कि इस शो का हिस्सा बनने का यही सही समय है, क्योंकि मेरी जिंदगी में कुछ ऐसा चल रहा था, कुछ ऐसी चीजें जो गड़बड़ा गईं, लेकिन कहीं न कहीं मेरे साथ जो हुआ वह सही था। इसलिए, मुझे शो के लिए हां कहना पड़ा। मुझे लगता है कि यह शो मुझे एक अलग इंसान बना देगा, और मुझे वह चीज भी देगा जिसकी मुझे तलाश है।मंत्र के बारे में बात करते हुए, पौलोमी ने कहा, मैं जैसी हूं, मैं वैसी ही रहूंगी। मैं इस जर्नी में खुद को खोना नहीं चाहती। शो में मेंटल ब्रेकडाउन को हैंडल करने के बारे में पौलोमी ने कहा, मुझे लगता है कि मैं उस वक्त बस जोर से रो पड़ूंगी। अगर मुझे रोने की जरूरत है, तो मैं रो दूंगी, क्योंकि उसके बाद दिल शांत हो जाता है।

आयरन मैन रेस के लिए जमकर पसीना बहा रही सैयामी
मुंबई की मानसून के बीच भी फिटनेस फ्रीक बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी खेर आयरनमैन रेस के लिए ट्रेनिंग में जमकर पसीना बहा रही हैं। वह 15 सितंबर को जर्मनी में होने वाली आयरनमैन ट्रायथलॉन में हिस्सा लेंगी। सैयामी ने कहा, मेरी हमेशा से ही स्पोर्ट्स में दिलचस्पी रही है। मैंने दो फुल मैराथन और 20 से ज्यादा हाफ मैराथन में हिस्सा लिया है। इसलिए मेरा अगला लक्ष्य आयरनमैन है। स्पोट्र्स मुझे दिमागी तौर पर मजबूत बनाता है। यह दिमाग को शांत करने का मेरा तरीका है। उन्होंने कहा, मैं मुंबई में रहती हूं, और यह मानसून का मौसम है। मैं मौसम के चलते दौड़ना बंद नहीं कर सकती, क्योंकि रेस मात्र तीन महीने दूर है। मौसम मेरी मेहनत में रुकावट नहीं बनेगा। मुझे वास्तव में बारिश में दौडऩा और तैरना पसंद है। मुझे बारिश के मौसम में खाली सडक़ें भी पसंद है! सैयामी की ट्रेनिंग में इनडोर और आउटडोर एक्सरसाइज शामिल हैं। वह अपने रनिंग सेशन के लिए बारिश के बावजूद बाहर निकलती हैं जबकि स्ट्रेंथ ट्रेनिंग और साइकिलिंग के लिए इनडोर फैसिलिटी का इस्तेमाल करती हैं।v

Related Articles