बिच्छू इंटरटेंमेंट/मैं सॉरी बोलने में यकीन रखता हूं: रणबीर कपूर

  • रवि खरे
रणबीर कपूर

मैं सॉरी बोलने में यकीन रखता हूं: रणबीर कपूर
फिल्म के प्रमोशन्स के दौरान रणबीर कपूर ने बताया था कि उनकी भी पत्नी आलिया भट्ट के साथ लड़ाई और बहस होती है। आलिया तब तक रणबीर को कहीं नहीं जाने देती हैं, जब तक वो अपना प्वॉइंट प्रूव न कर लें। वहीं, रणबीर का मानना होता है कि वो दोनों ही कुछ समय के लिए स्पेस ले लें, जिससे बाद में शांत दिमाग से चीजों को सॉल्व किया जा सके। करीना कपूर खान संग बातचीत में रणबीर ने कहा था- अगर लड़ाई होती है तो मैं चाहता हूं कि मुझे थोड़ा स्पेस मिले।  वहीं, आलिया खुद को उस समय वकील समझने लगती हैं। उन्हें अगर लगता है कि कोई उन्हें बेवजह गलत बता रहा है तो वो खुद का बिना प्वॉइंट प्रूव किए उस इंसान को वहां से जाने नहीं देतीं। जैसे की मैं। वो अपना प्वॉइंट क्लियर करती हैं। मेरे अंदर बिल्कुल भी ईगो नहीं। सेल्फ रिस्पेक्ट भी नहीं। मैं सॉरी बोलने में यकीन रखता हूं। फिर मैं गलत हूं या सही। पर मुझे स्पेस देने का कॉन्सेप्ट पसंद है। कई बारी चीजें गरमा-गर्मी में कह दी जाती हैं। जब भी कपल के बीच लड़ाई हो रही होती है तो कुछ चीजें हम लोग एक-दूसरे को ऐसी कह देते हैं जो नहीं कहनी चाहिए और आपका वो मतलब भी नहीं होता है जो आप कह देते हैं। ऐसे में वो 3-4 शब्द किसी इंसान के साथ रह जाते हैं जो उसको याद आते हैं तो हर्ट करते हैं। ऐसे में कपल को बैठकर आराम से बात करनी चाहिए और गलतफहमी दूर करनी चाहिए।

कलयुग एक्ट्रेस स्माइली सुरी ने लगाया इस पूजा भट्ट पर करियर बर्बाद करने का आरोप!
कलयुग एक्ट्रेस स्माइली सुरी सिल्वर स्क्रीन से लंबे समय से दूर हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी कजिन पूजा भट्ट के कारण अंकल महेश भट्ट ने उन्हें कलयुग के बाद कोई मूवी ऑफर नहीं की। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि पूजा भट्ट के कारण हॉलीडे फिल्म से उन्हें हटा दिया गया था। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि स्माइली सुरी के मामा फिल्ममेकर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हैं और पूजा भट्ट, आलिया भट्ट, इमरान हाशमी और राहुल भट्ट उनके कजिन हैं। मुश्किल पुराने दिनों को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, पूजा ने मुझे अपनी पहली फिल्म हॉलिडे से निकाल दिया था। मुझे खुशी है कि निकाला गया क्योंकि मुझे कलयुग करने का मौका मिला, जो हिट रही। मैं बहुत शर्म और डिप्रेशन से गुजऱ रही थी क्योंकि वह मिड-डे में मेरे बारे में बहुत कुछ लिखती थी। जब मैं हॉलिडे के सेट से वापस आया, तो मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उस समय भट्ट साहब (महेश भट्ट) ने मुझसे कहा कि मैं कलयुग करूंगी। मुझे लगता है कि कलयुग के बाद भट्ट साहब मुझे कोई फिल्म ऑफर नहीं कर पाए क्योंकि उन्हें अपनी बेटी की बात माननी थी और मैं उन्हें दोष नहीं देती। आगे उन्होंने कहा, यह उनका (पूजा भट्ट) फैसला था। मैंने वास्तव में वह प्रोजेक्ट बनाया था। मैंने कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर के साथ काम किया। हमने रिहर्सल की। मुझे हटाना उनका फैसला था, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी कि मैंने उस फिल्म (हॉलिडे) पर छह महीने तक काम करते हुए बहुत कुछ सीखा।

जम्मू-कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले पर फूटा प्रियंका चोपड़ा का गुस्सा
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। रविवार को रियासी में वैष्णो देवी मंदिर के बाद शिवखोड़ी धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। बीच सडक़ पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद बस खाई में गिर गई। इस हमले में करीब 9 लोगों की जान चली गई है और 33 से ज्यादा लोग घायल हैं। इस हमले ने हर किसी की रूह कंपा दी। आम जनता ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज भी इस हमले पर अपना दुख जता रहे हैं। हाल ही में, ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा ने भी रिएक्शन दिया है।  रियासी में हुए आतंकी हमले ने प्रियंका चोपड़ा को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये नागरिकों और बच्चों के साथ ही क्यों हो रहा है? एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, झकझोर देने वाला। मासूम श्रद्धालुओं पर यह घृणित हमला बहुत डरावना है। नागरिक और बच्चों को क्यों? दुनिया भर में हम जो नफरत देख रहे हैं उसे समझना बहुत कठिन है।

Related Articles