- रवि खरे
फैंस ने फिल्म महाराज में शरवरी वाघ के काम को बताया सरप्राइज फैक्टर
शरवरी वाघ की खुशियां इस समय सातवें आसमान पर हैं। एक्ट्रेस फिल्म मुंज्या की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस महाराज फिल्म में भी नजर आईं जिसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इस एक्यपीरियंस को शेयर किया। शरवरी ने बताया कि लोग उन्हें नेटफ्लिक्स का सरप्राइज फैक्टर बुला रहे हैं। ये खुशी शेयर करते हुए शरवरी ने एएनआई से कहा, मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि लोग मुझे महाराज में सरप्राइज फैक्टर बुला रहे हैं। एक एक्टर के तौर पर मैं अपने हर रोल और फिल्म से वो प्रभाव छोडऩा चाहती हूं जो मैं कर रही हूं। इसलिए, मैं किसी फिल्म में सरप्राइज फैक्टर कहलाए जाने की सभी तारीफों को खुशी खुशी स्वीकार करती हूं। मुंज्या की बेला ने कहा, इसका मतलब ये हुआ कि फिल्म में मेरे किरदार ने लोगों पर प्रभाव छोड़ा है। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करती हूं क्योंकि मैं हर फिल्म को अपनी अगली पसंद के रूप में कुछ बड़ा और बेहतर करने के लिए एक कदम मानती हूं। महाराज आमिर खान के बेट जुनैद की डेब्यू फिल्म है। फिल्म पहले 14 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली थी लेकिन कुछ विवादों के चलते इसे फिर 22 जून को रिलीज किया गया था।
सेल्फी क्रेज ने बिगाड़ी जाह्नवी की हालत, फैंस की भीड़ से घिरीं
हाल ही में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर एयरपोर्ट के बाहर दिखाई दीं। इस दौरान जाह्नवी कपूर को कुछ लोगों ने घेर लिया। जो अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए इस कदर पागल हो गए कि एक्ट्रेस को बुरी तरह घेर लिया। ऐसे में जाह्नवी भीड़ से निकलने की कोशिश करती दिखाई दीं। सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट फिल्मी ज्ञान के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जाह्नवी कपूर का ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मुंबई एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस उस वक्त थोड़ी असहज हो गईं जब भारी भीड़ ने उन्हें घेर लिया। अभिनेत्री को मंगलवार देर रात एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया। जैसे ही फैंस ने एक्ट्रेस को देखा, उन्हें सेल्फी के लिए घेर लिया। ऐसे में एक्ट्रेस भीड़ से निकलने की कोशिश करते दिखीं। इस दौरान महिलाएं तो महिलाएं, पुरुष भी एक्ट्रेस के इर्द-गिर्द खड़े हो गए, जिससे एक्ट्रेस काफी अनकम्फर्टेबल हो गईं।
अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी से गायब दिखीं मलाइका अरोड़ा
अर्जुन कपूर आज यानी कि 26 जून को अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के लिए एक पार्टी रखी। इस पार्टी में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, आदित्य रॉय कपूर, महीप कपूर समेत तमाम सेलेब्स पहुंचे थे लेकिन इस पार्टी से एक शख्स गायब था और ये नाम था मलाइका अरोड़ा। बता दें कि पिछले कुछ समय से इनके ब्रेकअप की चर्चा चल रही है और फिलहाल मलाइका अरोड़ा के इस पार्टी से गायब होने से ऐसा लग रहा है कि धीरे धीरे दोनों एक दूसरे से दूरी भी बना रहे हैं। अर्जुन की पार्टी की वजह से एक बार फिर इस चीज की चर्चा शुरू हो गई। अरबाज खान से तलाक के कुछ समय बाद से ही मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही थीं। इतने समय में इनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी थी।
इस तारीख पर कंगना लेकर आएंगी इमरजेंसी, सांसद बनने के बाद शुरू किया फिल्मों का काम
अब सांसद बन चुकीं, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने फैन्स के लिए एक बड़ी खबर शेयर की है। कंगना के चुनाव जीतने और सांसद बनने के बाद उनके फैन्स इस टेंशन में थे कि उनकी अगली फिल्म इमरजेंसी का अब क्या होगा।1975 में भारत में लागू हुए आपातकाल की कहानी लेकर आ रही इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है। अब कंगना ने कई बार टल चुकी अपनी इस फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। कंगना ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की। उन्होंने लिखा, स्वतंत्र भारत के सबसे डार्क चैप्टर का 50 वां साल शुरू होने पर, पेश है कंगना रनौत की इमरजेंसी, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाज में। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में सबसे विवादित एपिसोड। इमरजेंसी की सबसे पहली रिलीज डेट 24 नवंबर, 2023 अनाउंस की गई थी। लेकिनबाद में इसे 14 जून 2024 के लिए शेड्यूल किया गया। कंगना के चुनाव में खड़े होने की वजह से फिल्म को एक बार फिर टाल दिया गया। अब कंगना ने फाइनली इसे सितंबर के लिए अनाउंस किया है।