- रवि खरे
बिग बॉस फेम मनीषा रानी गंभीर हालत में हुईं भर्ती, अस्पताल से तस्वीर आई सामने
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी को बीते साल पॉपुलर शो बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था। इस शो में उन्हें सभी कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ दर्शकों को भी खूब एंटरटेन किया। मनीषा रानी को लेकर परेशान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि मनीषा रानी को खराब तबीयत के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल से तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह गंभीर हालत में नजर आ रही हैं। मनीषा रानी की बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद किस्मत बदल गई है। भले ही वह शो नहीं जीत पाई, लेकिन लोगों के दिलों में उन्होंने अपनी एक खास जगह बनाई हुई है। डांस रियलिटी शो झलक दिखाला जा 11 में उनकी परफॉर्मेंस लोगों को बहुत पसंद आ रही है। मनीषा की अस्पताल में भर्ती होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मनीषा के फैन पेज ने भी इस फोटो को शेयर किया है, जिसमें मनीषा के हाथ पर ड्रिप लगी है। मनीषा रानी की सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस की हालत काफी गंभीर है।
दादी के नाम से पहचानी जाती हैं ये एक्ट्रेस, खूबसूरती में भी एक्ट्रेस कम नहीं
बॉलीवुड अदाकारा नूतन से सभी वाकिफ हैं। जिन्होंने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं। वहीं कोई और भी है जो उन्हीं की तरह खूबसूरत दिखती हैं। जी हां, हम जिसकी बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि नूतन की पोती प्रनूतन बहल हैं। प्रनूतन बहल मोहनीश बहल की बेटी हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में नेगेटिव रोल करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं प्रनूतन बहल भी बॉलीवुड में एंट्री भी कर चुकी हैं। प्रनूतन बहल ने सलमान खान के प्रोडक्शन तले बनी फिल्म ‘नोटबुक’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।इस फिल्म में प्रनूतन के साथ जहीर इकबाल नजर आए थे। इसके अलावा वो फिल्म हेलमेट में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं हाल ही में प्रनूतन सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 14’ के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बनीं, जिसका टाइटल था ‘सेलिब्रेटिंग नूतन जी’। शो में प्रनूतन के साथ उनके पिता और मशहूर अभिनेता मोहनीश बहल, उनकी माँ एकता सोहिनी और बहन कृषा बहल भी मौजूद रहे। इसी दौरान प्रनूतन ने अपने नाम के पीछे के राज से पर्दा उठाया है। साथ ही उन्होंने बताया है उनके नाम का उनकी दादी यानी की दिग्गज अभिनेत्री नूतन से संबंध है।
कैंसर से जंग हारीं बंगाल की ये मशहूर एक्ट्रेस, ऐश्वर्या राय संग कर चुकी हैं काम
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि बंगाल की मशहूर एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार का कोलकाता में निधन हो गया है। श्रीला मजूमदार पिछले साढ़े तीन साल से ओवेरियन कैंसर से पीड़ित थीं, जिसको लेकर उनका इलाज चल रहा था। लेकिन आज शनिवार 27 जनवरी को श्रीला मजूमदार कैंसर से जंग हार गईं और हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया छोड़ गईं। श्रीला की मौत की खबर से इंडस्ट्री में शोक छा गया है। वहीं बताया जा रहा है कि रविवार को श्रीला का अंतिम संस्कार कोलकाता में ही जाएगा। अपनी अदाकारी के दम पर श्रीला को बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस में से एक माना जाता था।
डॉक्टर बनना चाहती थीं शिवांगी: लोगों को गलत साबित कर मात्र 15 की उम्र में बनीं एक्ट्रेस
मात्र 15 साल की उम्र में टीवी से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद 18 साल की उम्र में घर-घर में पहचान बना लेना आसान नहीं होता। पर इस नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया है 25 साल की एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने। सिर्फ 10 साल के करियर में शिवांगी टीवी की हाईएस्ट पेड और पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं लेकिन इस मुकाम तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। मजेदार बात तो यह है कि शिवांगी को कभी एक्ट्रेस बनना ही नहीं था, वो तो डॉक्टर बनना चाहती थीं पर किस्मत से वो एक्ट्रेस बन गईं। शिवांगी ने टीवी शो खेलती है ज़िंदगी आँख मिचोली से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें असल पहचान 3 साल तक स्ट्रगल करने के बाद टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से मिली। अपने करियर के शुरुआत में शिवांगी बहुत बुरे दौर से गुजरी हैं। खराब आर्थिक स्थिति से लेकर सेट पर सीनियर एक्टर्स से ताना मिलने और बॉडी शेमिंग का शिकार होने तक एक्ट्रेस ने काफी कुछ फेस किया। हालांकि, अब उनका मानना है की हर किसी को अपनी जिंदगी में एक बार तो स्ट्रगल से गुजरना चाहिए। शिवांगी ने बताया, ‘मैं डांस फील्ड में करियर बनाना चाहती थी। कोरियोग्राफर बनना चाहती थी और अगर कोरियोग्राफर ना बन पाती तो मेरे मन में दूसरा ऑप्शन डॉक्टर बनना था क्योंकि मैं पढ़ाई में काफी अच्छी थी।