- रवि खरे
बेबिका ध्रुवे की लग गई लॉटरी! विक्रम भट्ट-पूजा भट्ट की फिल्म में हुई एंट्री
पूजा भट्ट और बेबिका धुर्वे ने बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर किया। जहां कई लोगों को उनकी दोस्ती पसंद आई तो वहीं कईं ने बेबिका पर आरोप लगाया कि वह केवल पूजा से फिल्म का ऑफर पाने के लिए उनके साथ थी। लेकिन दोनों बिग बॉस ओटीटी 2 से बाहर आने के बाद भी बहुत अच्छे दोस्त बने हुए है। हाल ही में पूजा और बेबिका ने एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया और वेकेशन एंजॉय की। इन सबके बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के खत्म होने के लगभग एक महीने के बाद पूजा और बेबिका दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर एक अपकमिंग फिल्म के लिए अपने कोलैबोरेशन को कंफर्म करते हे तस्वीर शेयर की है। पूजा भट्ट ने सबसे पहले प्रोडक्शन हाउस में विक्रम भट्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने एक सेल्फी शेयर की और लिखा, कुछ कुक हो रहा है। उन्होंने आगे डायरेक्टर के साथ मीटिंग की कुछ मजेदार तस्वीरें भी शेयर कीं।इसके बाद पूजा ने एक और पोस्ट शेयर किया और लिखा, स्माइल जो यह कहती है।। एक फिल्म अलटर्। इसके बाद फैंस ये जानने के लिए बेताब हो गए कि पूजा की नई फिल्म किस बारे में है और बिग बॉस के घर से किसे उनकी फिल्म में मुख्य भूमिका मिलेगी। हालांकि, कुछ घंटों बाद बेबिका ने प्रोडक्शन हाउस में विक्रम भट्ट के साथ एक तस्वीर शेयर कर दी।
‘एक नई पहल’ करके छोटे पर्दे पर शाइन कर चुकीं शाइनी
15 सितंबर 1989 के दिन गुजरात के अहमदाबाद में जन्मी शाइनी दोशी टीवी की दुनिया में जाना-पहचाना नाम हैं। बचपन से ही उनका फोकस ग्लैमर की दुनिया की तरफ रहा, जिसके चलते उन्होंने अहमदाबाद से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया। इसके बाद वह मॉडलिंग करने लगीं। बर्थडे स्पेशल में हम आपको शाइनी दोशी की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं। बता दें कि शाइनी दोशी को कम उम्र में ही काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। बता दें कि शाइनी ने साल 2011 के दौरान संजय लीला भंसाली के सीरियल सरस्वती चंद्र से टीवी की दुनिया में पहला कदम रखा था। हालांकि, यह सीरियल बंद होने के बाद शाइनी को काम के लिए भटकना पड़ा। वहीं, साल 2019 के दौरान उनके पिता अमरनाथ यात्रा पर गए थे। वहां हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। इसके बाद शाइनी के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ती चली गई। शाइनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सरस्वती चंद्र सीरियल से मैं काफी अच्छी कमाई कर रही थी, लेकिन शो बंद होने के बाद मेरे पास कोई काम नहीं था। जब तक मुझे दूसरा सीरियल मिला, तब तक उनकी सारी सेविंग्स खत्म हो गई थीं। उस वक्त पापा का निधन हो चुका था। मैं सिर्फ 20 साल की थी। मां हाउसवाइफ थीं और भाई भी सिर्फ ग्रैजुएशन ही कर पाया था।
टीवी एक्ट्रेस के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल, ग्लैमरस अंदाज में मचाती हैं तहलका
ग्लैमरस के मामले में अक्सर हिंदी सिनेमा की अदाकाराओं का नाम लगातार सुर्खियां बटोरता है। अपने कातिलाना हुस्न के दम पर कई बी टाउन एक्ट्रेसेज जमकर लाइमलाइट बटोरती हैं। इस मामले में छोटे पर्दे की कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जो बॉलीवुड की इन हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं। उनमें से एक हैं टीवी एक्ट्रेस मेघा गुप्ता। अपने किलर लुक के जरिए आए दिन सीआईडी शो फेम मेघा इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। इस बात का अनुमान आप मेघा गुप्ता की इन फोटो के जरिए आसानी से लगा सकते हैं। सोशल मीडिया पर मेघा गुप्ता काफी एक्टिव रहती हैं। खासतौर पर इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की एक से एक बढक़र तस्वीर हर रोज चर्चा का विषय बनती रहती है। मेघा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर आप उनकी कई शानदार तस्वीरें देख सकते हैं। इन फोटो में बिकिनी लुक में मेघा हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। रियल लाइफ में मेघा की हॉटेनस का अंदाजा इन फोटो के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में मेघा गुप्ता बिकिनी में स्वीमिंग पूल में तहलका मचाती हुईं नजर आ रही हैं। इस टीवी एक्ट्रेस की ये फोटो इतना ज्यादा लाजवाब हैं, जिन पर से आप अपनी नजर नहीं हटा सकते हैं। साफतौर पर कहा जाए तो फैंस भी मेघा के ग्लैमरस के दीवाने हैं, जिसके चलते उन्हें अदाकारा की ये फोटो काफी पसंद आती हैं। इसके अलावा फिटनेस के मामले में भी मेघा गुप्ता काफी एक्टिव रहती हैं। खुद को फिट रखने के लिए मेघा ने गोवा में स्थित अपने घर में जिम बनवा रखा है।