- रवि खरे
जब जूही चावला संग शादी करना चाहते थे आर माधवन, मां से कह दी थी दिल की बात
बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द रेलवे मैन के प्रमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं। वहीं सीरीज में उनके साथ बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकार जूही चावला भी नजर आने वाली हैं। वहीं हाल ही में नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो जारी किया है, जहां आर माधवन ने अपनी को स्टार को लेकर एक शॉकिंग खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। एक्टर जूही से सामने ये कंफेश करते हैं कि एक समय था जब वह उनके शादी करना चाहते थे। उन्हें देखते ही आर माधवन अपना दिल हार बैठे थे। जी हां, आर माधवन कहते हैं कि जब मैंने फिल्म कयामत से कयामत तक देखी तो, मैंने अपनी मां को बलो दिया था कि मैं इससे शादी करना चाहती हूं। एक्टर की। ये बात सुनकर जूही जोर-जोर से हंस पड़ती हैं। इसके बाद माधवन कहते हैं कि हां, और उस वक्त मेरी लाइफ का इकलौता लक्ष्य था कि मुझ जूही चावला से शादी करनी है। बता दें कि कयामत से कयामत तक से जूही चावला ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में उनके अपोजिट आमिर खान थे।
आलिया भट्ट का हद से ज्यादा क्यूट अवतार देख फैंस हुए बावले, कहने लगे- आलूजी
आलिया भट्ट भारत की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक्ट्रेस की एक्टिंग से लेकर उनका स्टाइल सब बाकी लोगों से जुदा है। वो अपने ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हर बार इंस्पायर करती हैं। जब भी फैशन स्टेटमेंट सेट करने की बात आती है तो आलिया भट्ट का नाम भी लिया जाता है। एक्ट्रेस ट्रेडिशनल से लेकर वेस्टर्न लुक में गजब ढाती हैं। हाल में ही एक्ट्रेस का धांसू अवतार एक बार फिर देखने को मिला। मुंबई में आयोजित जीक्यू मैन ऑफ द ईयर इवेंट में एक्ट्रेस कमाल के लुक में पहुंची थीं। एक्ट्रेस ऊपर से नीचे तक मरून आउटफिट में नजर आई थीं। आलिया ने शॉर्ट मरून प्ले शूट के साथ हाई हील वाले लोफर कैरी किए थे। ड्रेस से ज्यादा उनके जूते लोगों का ध्यान खींच रहे थे। ओवरऑल उनका लुक काफी क्लासी था। जीक्यू इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल और पैपराजी विरल भयानी ने भी इवेंट के रेड कार्पेट से वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस फैंस उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।
शुभमन गिल संग डीपफेक फोटो वायरल होने पर फट पड़ी सारा तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी रश्मिका मंदाना और कैटरीना कैफ के बाद इसका शिकार हुए। दोनों की तस्वीर काफी वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया था कि वो दोनों साथ में पल बिता रहे हैं, लेकिन फिर खुलासा हुआ कि वो तस्वीर एक डीपफेक तस्वीर है। अब सारा ने इस पूरे मामले पर रिएक्ट किया है और खुद इस पूरे मामले की सचाई बताई है। उन्होंने बताया कि वह इन सब फेक चीजों के फैलने से किस तरह परेशान हैं। सारा तेंदुलकर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, सोशल मीडिया हम सभी के लिए अपनी खुशियां, दुख और अपना डेली रुटीन साझा करने का अच्छा जरिया है। हालांकि, टेक्नोलॉजी का दुरुपयोग देखना चिंताजनक है क्योंकि यह इंटरनेट की सच्चाई और प्रामाणिकता को दूर ले जाता है। मैंने कुछ देखा है, मेरी डीपफेक तस्वीरें जो हकीकत से कोसों दूर हैं। उन्होंने आग्रह करते हुए आगे कहा, एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ अकाउंट साफ तौर पर फेक हैं और लोगों को गुमराह करने के इरादे से बनाए गए हैं। मेरा एक्स पर कोई अकाउंट नहीं है और मुझे उम्मीद है कि एक्स ऐसे खातों को देखेगा और उन्हें निलंबित कर देगा। मनोरंजन कभी भी सचाई की कीमत पर नहीं होना चाहिए। आइए ऐसे संचार को प्रोत्साहित करें जो विश्वास और वास्तविकता पर आधारित हो।
स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त अचानक गिर पड़े शाहिद कपूर
हाल ही में 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। यह फेस्टिवल गोवा में मनाया जा रहा है। इस आयोजन को सेलिब्रेट करने के लिए माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करण जौहर, नुसरत भरूचा, सनी देओल, दिव्या दत्ता, श्रिया सरन, श्रेया घोषाल और पंकज त्रिपाठी के साथ-साथ कई बड़े सितारे शामिल हुए हैं। फिल्म फेस्टिवल के मौके पर शाहिद ने एक खास डांस परफॉर्मेंस दी। बता दें कि इस 54 वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में माधुरी दीक्षित से लेकर शाहिद कपूर ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी। शाहिद का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। शाहिद बैकग्राउंड डांसर के साथ स्टेज पर डांस करते दिख रहे हैं और तभी अचानक वे गिर जाते हैं, हालांकि वे खुद को संभालते हुए फिर खड़े होते हैं और हंसने लगते हैं। शाहिद ने अपने लुक में ऑल ब्लैक आउटफिट को अपनाया था।