- रवि खरे
विजय वर्मा से हुई गलती, एक्ट्रेस से खुलेआम हाथ जोडक़र मांगी माफी
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज आईसी 814: द कंधार हाईजैक का प्रीमियर 29 अगस्त, 2024 को हुआ था। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस शो में विजय वर्मा ने कैप्टन देवी शरण की भूमिका निभाई हैं। उनके साथ इस वेब शो में अभिनेत्री पूजा गौर भी हैं। सीरीज की हालिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विजय वर्मा एक्ट्रेस पूजा से हाथ जोडक़र माफी मांग रहे हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग एक्टर की खूब तारीफ भी कर रहे हैं। आईसी 814: द कंधार हाईजैक की प्रेस कॉन्फ्रेंस से विजय वर्मा और पूजा गौर का ये वीडियो इंटरनेट पर सामने आए। वीडियो में विजय वर्मा को तस्वीरें खिंचवाते हुए देखा जा सकता है और उसी वक्त वो गलती से अपना पैर पूजा गौर की साड़ी पर रख देते हैं जो उनके पीछे से गुजर रही थीं। जैसे ही अभिनेत्री ने उन्हें बताया तो अभिनेता विजय ने तुरंत उनसे हाथ जोडक़र माफी मांगी। इस दौरान दोनों को साथ में हंसी-मजाक भी करते हुए देखा गया। विजय वर्मा और पूजा गौर का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।
इमरजेंसी विवाद के बीच कंगना रनौत ने साइन की नई फिल्म भारत भाग्य विधाता
कंगना रनौत की इमरजेंसी इस वक्त काफी विवादों में घिरी हुई है। उनकी ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन हो रही कॉन्ट्रोवर्सी के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए सर्टिफिकेट देने का प्रोसेस भी होल्ड किया हुआ है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना ने अपने फैंस को नई खुशखबरी दी है। जहां लोग कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अभिनेत्री-राजनेता ने अपनी एक और नई फिल्म भारत भाग्य विधाता की घोषणा की है। इस फिल्म में कंगना रनौत लीड किरदार में दिखाई देने वाली हैं। कंगना रनौत इमरजेंसी को लेकर चल रहे विवादों के लिए लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। विवादों के बीच उन्होंने मंगलवार को अपनी नई फिल्म भारत भाग्य विधाता की अनाउंसमेंट की है, जिसके बाद से ये मूवी भी चर्चा में आ गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपकमिंग फिल्म से जुड़ी खास अपडेट शेयर की हैं। कंगना रनौत ने एक नया प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है जो हमारे इतिहास से जुड़ा हुआ है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, पर्दे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत एक्साइटेड हूं। फिल्म भारत भाग्य विधाता उन वर्किंग क्लास हीरोज के योगदान की कहानी को दिखाएगी जो पर्दे के पीछे रहकर कड़ी मेहनत करते हैं। फिल्ंम को लिरिसिस्ट और स्क्रीन राइटर मनोज तापाडिय़ा डायरेक्ट करेंगे जो इससे पहले चीनी कम और मद्रास कैफे जैसी फिल्मों पर काम कर चुके हैं।
वरुण धवन की इन अपकमिंग फिल्मों से बॉक्स पर उठने वाला है बवंडर
अभिनेता वरुण धवन बॉलीवुड के सबसे हिट स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्होंने एक्टिंग के दम पर अपनी योग्यता को समय-समय पर साबित किया है। जहां कई फेमस स्टार किड्स बड़े बजट की फिल्में पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं वरुण की झोली में इस समय 6 बड़े प्रोजेक्ट हैं। एक्टर वरुण धवन अपनी इन 6 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस और ओटीटी पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। फिल्म बॉर्डर 2 से लेकर भेडिय़ा 2 तक में लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वरुण धवन ने अपने सभी प्रशंसकों को तब चौंका दिया जब हाल ही में उन्होंने बॉर्डर 2 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस बिग बजट सीक्वल की स्टार कास्ट में शामिल हो चुके हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे और इसमें आयुष्मान खुराना भी अहम भूमिका में होंगे। वरुण धवन की फिल्म भेडिय़ा का सीक्वल पहले से ही पाइपलाइन में है। भेडिय़ा फ्रैंचाइज हॉरर मूवी यूनिवर्स के वेब का एक हिस्सा है, जिसमें स्त्री और मुंया भी शामिल हैं। स्त्री 2 में वरुण के कैमियो ने सभी की खुशी को डबल कर दिया था है। फिल्म अगले साल फ्लोर पर जाएगी।