- रवि खरे
इंजीनियर बनना चाहती थीं टीवी की नागिन, एक रात में बदल गई एक्ट्रेस की किस्मत
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। टेलीविजन अभिनेत्री आज किसी पहचान की मोहताज नहीं वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। वहीं जब से तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन शो के बाहर आई हैं तब से वह करण कुंद्रा संग अपनी शादी को लेकर लाइमलाइट में हैं। इतना ही नहीं टीवी की नागिन इंजीनियर बनना चाहती थी, लेकिन उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, जिसके बाद आज वो टीवी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई हैं। छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है। वह अपने लुक और फैशन सेन्स से लोगों को दीवाने बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं। छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस आज लाखों दिलों पर राज करती हैं। टीवी एक्ट्रेस की फोटो जब अखबार में छपी तो उनकी जिंदगी बदल गईं, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश को कई प्रोडक्शन हाउस ने टीवी सीरियल के ऑफर दिए।
सोनाक्षी करेंगी बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी! वेडिंग डेट और वेन्यू की डिटेल आई सामने
सोनाक्षी सिन्हा की शादी की चर्चा शुरू हो गई है। सिलसिला तब स्टार्ट हुआ जब एक्ट्रेस जबसे द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बनीं और शादी करने की इच्छा जाहिर की। वहीं अब उनकी शादी से जुड़ा अपडेट सामने आया है। एक्ट्रेस जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं, जिनके साथ अक्सर वह पार्टी या इवेंट में नजर आती हैं। वहीं कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जून 23 को मुंबई में शादी करने वाली हैं। इसके बाद फैंस के बीच उनकी शादी को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा और एक्टर जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर अपना प्यार तस्वीरों और खूबसूरत कैप्शन के साथ पोस्ट में दिखाते रहते हैं। इसी बीच एक्टर ने सोनाक्षी को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थी। इंडिया टुडे के मुताबिक, खास दोस्तों और फैमिली के अलावा शादी में हीरामंडी की कास्ट को इनवाइट किया गया है।
सोना मोहापात्रा ने कॉस्टेबल को जॉब ऑफर करने वाले विशाल ददलानी की खोली पोल
कंगना रनौत का थप्पड़ कांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस पर बॉलीवुड से कई सेलिब्रिटीज ने रिएक्ट किया है। वह जिन्होंने कभी कंगना के सपोर्ट में भी अपनी बात नहीं रखी, उन्होंने भी एक्ट्रेस और सांसद के पक्ष में अपनी बात रखी। रवीना टंडन से लेकर शबाना आजमी तक ने एक्ट्रेस के सपोर्ट में अपनी बात रखी। उन्होंने कुलविंदर कौर को नौकरी देने की बात कही, जिस पर अब बी टाउन की दूसरी सोना मोहापात्रा कौर ने रिएक्ट किया है। सोना मोहापात्रा ने विशाल ददलानी को आड़े हाथ लेते हुए कमेंट किया। सोना मोहापात्रा ने कमेंट किया, जिस स्पाइन की बात हो रही है, वो मल्टिपल एक्यूस्ड सीरियल मोलेस्टर अनु मलिक जैसे लोगों के बगल में जजेस सीट पर बैठते हैं और जब मेरे जैसे कलीग्स उन्हें रियलिटी शो के टॉक्सिक कल्चर पर बोलने के लिए कहते हैं, यह कहते हुए कि पैसा कमाके देश से निकलना है।
इंडस्ट्री में स्टारडम को लेकर हिना खान ने की बात
हिना खान अब फिल्मों और डिजिटल प्लेटफार्म पर मिल रहे नए मौके आजमा रही हैं। पिछले वर्ष कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और वैश्विक मंचों पर सराहना पाने वाली उनकी फिल्म कंट्री आफ ब्लाइंड भी अब भारत में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा मुझे नहीं लगता है कि किसी कलाकार का स्टारडम इंटरनेट मीडिया से तय होता है। कलाकार का स्टारडम दर्शकों की स्वीकार्यता से होता है। वह इंटरनेट मीडिया पर है या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ज्यादा फालोअर होने पर हो सकता है कि आपको अपना प्रचार करने या दूसरों के विज्ञापन करने में थोड़ी मदद मिल जाए। मुझे जिंदगी में बवाल पसंद ही नहीं है। जो लोग बवाल करते हैं, मैं तो उनसे भी दूर ही रहती हूं। मेरे लिए बवाल की परिभाषा ही अलग है। मस्ती करो, मजाक करो, मजे करो, मेरे लिए यही बवाल है।