- रवि खरे
सई पल्लवी की हो गई शादी! फेमस डायरेक्टर संग चुपके से बांधी प्यार की डोर?
साउथ की उभरती हुई एक्ट्रेस सई पल्लवी से जुड़ी नई खबरें रोज सामने आती हैं। हाल ही यह कंफर्म हो गया है कि वे नागा चैतन्य की अगली फिल्म में लीड रोल प्ले कर रही हैं। लेकिन इस बीच उनका एक फोटो वायरल हो रहा है और खबर आ रही है कि उन्होंने फेमस डायरेक्टर संग चुपके से शादी कर ली है। सई और डायरेक्टर माथे पर टीका लगाए और माला पहने नजर आ रहे हैं। यह फोटो देखकर सई के फैंस हैरान हैं और शादी को लेकर डिटेल जानना चाहते हैं। सई और डायरेक्टर का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैंस ने कपल को बधाई देना भी शुरू कर दिया है। यह फोटो देखकर अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि सई पल्लवी की शादी हो गई है, तो आप गलत हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर आपके सामने अक्सर फैक्ट्स को छिपाकर चीजों को परोसा जाता है। ऐसा ही कुछ सई पल्लवी के इस फोटो के साथ भी किया गया है। एक इवेंट से सई और डायरेक्टर का यह फोटो क्रॉप करके शेयर किया गया है। इसे देखकर यही लग रहा है कि सई ने शादी कर ली है।
प्रकाश राज को सनातन धर्म पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी
साउथ और बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाने वाले एक्टर प्रकाश राज इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल वे अपनी बेबाक राय के चलते लाइमलाइट में रहते हैं इस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ता है। वहीं अपने बयानों की वजह से वे कई बार मुश्किलों में भी फंस जाते हैं। एक्टर को अब सनातन धर्म पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है और इसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली है। इसे लेकर प्रकाश राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश राज को सनातन धर्म पर लगातार टिप्पणी करने की वजह से से जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं एक्टर ने अपनी और अपनी फैमिली की सुरक्षा को खतरा बताते हुए एक यूट्यूब चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और बेंगलुरू पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई है। प्रकाश राज की शिकायत के आधार पर अशोकनगर पुलिस ने यूट्यूब चैनल विक्रम टीवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अपनी पुलिस शिकायत में प्रकाश राज ने विक्रम टीवी पर यूट्यूब पर प्रोवोकेटिव भाषणों वाला एक वीडियो पोस्ट करने का आरोप लगाया, जिससे उनकी जान को सीधा खतरा है।
जवान के डायरेक्टर एटली से से नाराज हैं नयनतारा, अब नहीं करेंगी बॉलीवुड फिल्म!
शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। भारत में जवान 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है और ये कमाई बढऩे ही वाली है। फिल्म ने 13 दिन में वर्ल्डवाइड 900 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा लीड रोल में नजर आईं हैं लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो वह अपने बॉलीवुड डेब्यू से खुश नहीं हैं और अब बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के मूड में नहीं है। नयनतारा अब कोई भी बॉलीवुड फिल्म करने के मूड में नहीं हैं। वह जवान के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज हैं क्योंकि फिल्म में उनका रोल काट दिया गया है। साथ ही दीपिका के किरदार को बढ़ा दिया गया और नयनतारा के रोल को साइडलाइन कर दिया गया। दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ कई फिल्मों में काम किया है। जवान में उनके कैमियो को बढ़ा दिया गया लेकिन फिर भी ऑडियंस ने उन्हें बहुत पसंद किया है। रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा- दीपिका का कैमियो नहीं था। जवान शाहरुख-दीपिका की फिल्म लग रही थी। नयनतारा साउथ की लीडिंग एक्ट्रेस हैं। जवान में जिस तरह से उनके रोल के साथ ट्रीटमेंट किया गया उससे वह खुश नहीं थीं। इसी वजह से वह बॉलीवुड प्रोजेक्ट में नजर नहीं आने वाली हैं। खासकर इतनी जल्दी तो नहीं। नयनतारा जवान के प्रमोशनल इवेंट्स का भी हिस्सा नहीं रही हैं। इतना ही नहीं मुंबई में जवान की सक्सेस के बाद रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी नयनतारा शामिल नहीं हुई थीं।