- रवि खरे
पैसा, पावर और कर्मा की कहानी लेकर आ रही हैं रवीना टंडन, पावरफुल किरदार में आईं नजर
बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन अपने साल 2024 की पर्दे पर शानदार स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार है। एक्ट्रेस नए साल के मौके पर नई सीरीज और नया अवतार लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लौटी हैं। रवीना टंडन की नई वेब सीरीज कर्मा कॉलिंग की, जिसका ट्रेलर 9 जनवरी की शाम रिलीज हुआ। केजीएफ 2 में अपने दमदार अभिनय से होश उड़ाने वाली रवीना एक बार लोगों के होश उड़ाने को तैयार है। मंगलवार की शाम मुंबई में कर्मा कॉलिंग का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस सीरीज में रवीना टंडन इंद्राणी कोठारी का किरदार निभा रही हैं, जिसकी शादी एक करोड़पति बिजनेसमैन से होती है और अलीबाग पर उसका राज चलता है, लेकिन संकट तब आता है जब उसका सामना कर्मा तलवार नाम की लडक़ी से होता है। कर्मा तलवार वो होती हैं जो इंद्राणी कोठारी से अपना बदला लेना चाहती है। बता दें, इस सीरीज में कर्मा तलवार का रोल नम्रता सेठ ने निभाया है। इस ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ना पावर, ना पैसा, ना रूल्स, इंद्राणी का सामना कोई नहीं कर पाया। क्या होगा जब उसका सामना होगा उसके कर्मा से।
सनी देओल की फिल्म में सलमान खान की एंट्री
फिल्म गदर 2 से फिल्मी दुनिया में शानदार कमबैक करने वाले एक्टर सनी देओल को फैंस उन्हें आने वाले समय में कई मूवीज में देखना चाहते हैं। बीते समय से सनी देओल का नाम अपनी अपकमिंग फिल्म सफर को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। अब इस फिल्म में सलमान खान की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। सनी देओल असल जिंदगी में वे सलमान खान के अच्छे दोस्त भी हैं। खबर है कि सनी देओल की आने वाली फिल्म सफर में सलमान खान की एंट्री हो सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सनी की सफर में सलमान कैमियो रोल प्ले करते हुए नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि 12 और 13 जनवरी से मुंबई के महबूब स्टूडियो में सफर की शूटिंग की जाएगी। कहा जा रहा है कि सलमान खान भी सनी देओल के साथ अपने कैमियो रोल के लिए शूट कर सकते हैं। सनी देओल की फिल्म में सलमान की कैमियो के मामले की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है। बता दें कि इससे पहले सलमान खान एक्टर शाह रुख खान, अक्षय कुमार की मूवीज में कैमियो रोल कर चुके हैं।
स्क्रिप्ट तैयार है, बिलकिस बानो केस पर फिल्म बनाना चाहती हैं कंगना रनौत
हाल ही में बिलकिस बानो के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। अब कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि वो इस पूरे मुद्दे पर फिल्म बनाना चाहती हैं। एक्स पर एक यूजर ने कंगना रनौत से सवाल किया था, डियर कंगना मैम, नारी सशक्तिकरण को लेकर आपका पैशन बहुत प्रोत्साहित करने वाला है। क्या आप एक पावरफुल फिल्म के जरिए बिलकिस बानो की कहानी बताने में दिलचस्पी रखती हैं। यूजर्स के कमेंट का जवाब देते हुए कंगना रनौत ने खुलासा किया है कि वो बिलकिस बानो पर फिल्म बनाना चाहती थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि वो लंबे वक्त से ऐसी फिल्म बनाना चाहती हैं। पिछले तीन सालों से वो इसपर रिसर्च कर रही हैं और इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। हालांकि कंगना का कहना है कि किसी भी टॉप स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट न मिलने की वजह से वो इस फिल्म को नहीं बना पाई हैं। कंगना रनौत ने बताया नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और दूसरे स्टूडियोज कि उनकी गाइडलाइन्स क्लियर हैं कि वो ऐसी राजनीति से प्रेरित फिल्में नहीं करते हैं। कंगना ने ये भी कहा कि जियो सिनेमा ने उन्हें कहा कि कंगना सरकार को सपोर्ट करती हैं इसलिए वो उनके साथ काम नहीं करते। और जी फिलहाल मर्जर से गुजर रहा है। मेरे पास ऑप्शन बचे ही कहां?
शादी से पहले ही त्रिशाला ने कर ली है मां बनने की प्लानिंग
संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं। इस बार त्रिशाला ने फैंस से अपने मां बनने की इच्छा जाहिर की है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई हैं। यूं तो आस्क मी सेशन के दौरान त्रिशाला ने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए हैं। हालांकि जिस जवाब ने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वो ये था जिसमें उन्होंने अपने मां बनने की इच्छा जाहिर की है। दरअसल आस्क मी सेशन के दौरान एक फैन ने संजय दत्त की बेटी त्रिशाला से सवाल पूछा कि क्या आप कभी बच्चे करना चाहोगी, इसको लेकर आपका क्या प्लान है, क्या आपने अपने दिमाग में कोई नाम सोचा है?