बिच्छू इंटरटेंमेंट/भूल भुलैया 3 में वापसी कर रही हैं पुरानी मंजुलिका, फिल्म के लिए तैयार हुईं विद्या

  • रवि खरे
विद्या बालन

भूल भुलैया 3 में वापसी कर रही हैं पुरानी मंजुलिका, फिल्म के लिए तैयार हुईं विद्या
साल 2007 में प्रदर्शित फिल्म भूल भुलैया में मंजुलिका की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री विद्या बालन अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म भूल भुलैया 3 में वापसी कर रही हैं। वह साल 2022 में प्रदर्शित और कार्तिक आर्यन अभिनीत इस फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म भूल भुलैया 2 का हिस्सा नहीं थी। उनकी जगह अभिनेत्री तब्बू ने मंजुलिका की भूमिका निभाई थी। अब इस फ्रेंचाइजी में विद्या की वापसी हो रही है, तो लोगों में इस बात की काफी उत्सुकता है कि उनकी भूमिका क्या होगी। फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी इस उत्सुकता को अच्छी तरह से समझते हैं, इसलिए वह भी इस मामले में चुप्पी बनाए हुए हैं। हालांकि, फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी इस बात का रहस्योद्घाटन जरूर किया कि उन्होंने विद्या को कैसे राजी किया। अनीस ने बताया ‘मैं उनके साथ काम करने के लिए बहुत इच्छुक था। हमने काफी लंबे समय पहले की उस मुलाकात पर बातें की जब वह फिल्म थैंक यू में मेहमान भूमिका निभाने के लिए तैयार हुई थी। जब मैंने उनसे भूल भुलैया 3 के संपर्क किया तो वह मेरे साथ काम करने के लेकर बहुत खुश हुई। फिल्म में उनकी बहुत सशक्त भूमिका है।’

रश्मि को ‘थप्पड़ जैसी’ लगी रणवीर और जॉनी की ऐड, बताया ‘टीवी इंडस्ट्री का अपमान’
रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स का ऐड सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है। टीवी स्टार रश्मि देसाई ने इस ऐड की तगड़ी आलोचना की है। रश्मि देसाई ने सोशल मीडिया पर इस ऐड की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें ये ऐड टीवी इंडस्ट्री के अपमान जैसा लगा। रश्मि ने कहा कि टीवी के कलाकारों को हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है। उन्होंने ये भी कहा कि जैसा इस ऐड में दिखाया गया है, टीवी शोज पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया जाता। रश्मि ने लिखा, मैंने अपना करियर रीजनल फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया था, और फिर टीवी इंडस्ट्री में काम करने लगी। लोग इसे स्मॉल-स्क्रीन बुलाते हैं। मुझे लगा कि ये पूरी टीवी इंडस्ट्री और टीवी पर काम करने वाले लोगों का अपमान है। क्योंकि हमें हमेशा छोटा ट्रीट किया जाता है और ऐसा ही फील कराया जाता है। हम भी जब बड़ी स्क्रीन पर काम करना चाहते हैं तो हमें ऐसा ट्रीट किया जाता है। अपनी पोस्ट में रश्मि ने आगे कहा कि जैसी चीजें रणवीर सिंह और जॉनी सिन्स के ऐड में दिख रही हैं वो छोटे पर्दे पर नहीं बड़े पर्दे पर दिखाई जाती हैं। उन्होंने लिखा, हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है। मगर सॉरी टीवी पर ये सब नहीं दिखाते। ये सब बड़े पर्दे पर होता है।  रश्मि को ये ऐड इतना बुरा लगा कि उन्हें थप्पड़ जैसा फील हुआ। उन्होंने आगे कहा, असल में (टीवी शोज में) कुछ गलत दिखाया भी नहीं जाता, मगर मेरे हिसाब से ये टीवी इंडस्ट्री के लिए एक रियलिटी चेक है क्योंकि मुझे लगता है ये एक थप्पड़ जैसा है। शायद मैं ओवर-रिएक्ट कर रही हूं। लेकिन हमने अपनी ऑडियंस को कल्चर और प्यार दिखाया है।

पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर के बाद शेयर किया एक नया पोस्ट, लोगों का फूटा गुस्सा
एक्ट्रेस पूनम पांडे ने 2 फरवरी को अपने मरने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। एक्ट्रेस के मरने और जिंदा होने वाला स्टंट अभी लोग भूले भी नहीं थे कि अब अभिनेत्री ने एक और पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को पढक़र सोशल मीडिया पर लोग उन्हें एक बार जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है जल्द ही सच्चाई सामने आ जाएगी। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर लोग कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, हम कोई झूठा सच नहीं सुनना चाहते। दूसरे यूजर ने लिखा, दिलचस्पी नहीं है।  

Related Articles