बिच्छू इंटरटेंमेंट/करण जौहर ने किया ‘सरजमीं’ फिल्म का ऐलान! 12 साल बाद काजोल संग वापसी

  • रवि खरे
काजोल

करण जौहर ने किया ‘सरजमीं’ फिल्म का ऐलान! 12 साल बाद काजोल संग वापसी
फिल्म मेकर करण जौहर ने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। वो भी इस तरह से कि हर कोई सिर्फ गेसेज ही करने में लगा है। वेल, ये कहना गलत नहीं होगा कि करण को अपनी ऑडियंस को बिजी कैसे रखना है- अच्छी तरह से पता है। तभी तो उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ये कोई फिल्म अनाउंसमेंट नहीं है। एक पहेली की तरह सारी बात बताई और बाकी… फैंस पर छोड़ दिया। लेकिन यूजर्स भी बहुत स्मार्ट हैं, आइये आपको बताते हैं कैसे? करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर किया जिसे उन्होंने फिल्म अनाउंसमेंट ना कहते हुए, अपनी फिल्म से जुड़ी कई बातें बताईं। एक पहेली की तरह उन्होंने कई डिटेल्स दिए और यूजर्स पर छोड़ दिया कि वो अगर फिल्म के नाम का अंदाजा लगा सकें तो ठीक है।  करण ने पोस्ट में लिखा- ये कोई फिल्म अनाउंसमेंट पोस्ट नहीं है, लेकिन हो सकता है।अगर आपकी मदद मिले तो! हम पिछले एक साल से इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

विनर बनने से चूके अरुण, 10 लाख का सूटकेस लेकर हुए ‘बिग बॉस’ से बाहर?
इंतजार की घड़ी खत्म हुई। बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले का आगाज हुआ। सलमान खान ने ब्रीफ इंट्रोडक्शन देते हुए टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को ढेर सारी बधाइयां दीं। टॉप-5 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी हैं।  फिनाले के लिए बिग बॉस का मंच सज चुका है। आज की रात यादगार होने वाली है, क्योंकि इस मंच पर सिर्फ टॉप-5 कंटेस्टेंट्स ही नहीं, बल्कि और भी कई सेलेब्स अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। पूरी रात पार्टी होने वाली है। जश्न मनाया जाने वाला है। बस कुछ घंटे और, हमे इस सीजन का बिग बॉस 17 विनर मिलने वाला है। विनर को 40 लाख रुपये प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू वर्ना गाड़ी मिलने वाली है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा इंडस्ट्री में औकात से ज्यादा मिली इज्जत
नवाजुद्दीन सिद्दीकी को इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर्स में गिना जाता है। मगर इस टैलेंट को पर्दे पर चमकने में एक लंबा समय और बहुत कड़ा संघर्ष भी लगा है। शूल और सरफरोश जैसी कई फिल्मों में बहुत छोटे-छोटे किरदार निभा चुके नवाजुद्दीन को 2012 में कहानी और गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्मों से लोगों ने डिस्कवर किया।  एक नए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी एक्टिंग वगैरह कर पाएंगे। नवाज ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि जब वो कामयाब नहीं थे तो उन्हें हकलाने की भी समस्या थी जो सक्सेस मिलने के साथ दूर होती गई। लेकिन अब भी कभी-कभी गुस्से में ये समस्या वापस लौट आती है। अनफिल्टर्ड विद समदीश यूट्यूब चैनल से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने जीवन के कई पहलुओं पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इंडस्ट्री में उतनी इज्जत मिलती है, जितनी मिलनी चाहिए? तो नवाज ने तुरंत कहा, औकात से ज्यादा मिली।

एनिमल में बॉबी देओल के शर्ट उतारने पर घबरा गए थे रणबीर
एनिमल फिल्म के क्लाइमेक्स में रणबीर कपूर और बॉबी देओल की फाइट ने जनता को बहुत तगड़ा थ्रिल दिया था। स्क्रीन पर ये सीक्वेंस देखने वाले दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए थे। इस सीन में शर्टलेस होकर लड़ रहे दोनों एक्टर्स ने जबरदस्त बॉडी बनाई थी। ये पूरी फाइट और जिस रॉ तरीके से दोनों एक्टर्स लड़े, वो इन दोनों के किरदारों के एनिमल होने का सबूत था। फिल्म में बॉबी देओल का किरदार बहुत लंबे समय तक पर्दे पर नहीं था, मगर इसके बावजूद जनता इसे तगड़े विलेन्स की लिस्ट में गिनने लगी है। और इसकी सबसे बड़ी वजहों में से एक एनिमल का ये क्लाइमेक्स फाइट सीन भी है।

Related Articles