बिच्छू इंटरटेंमेंट/साल में 60 दिन काम करता हूं, वरुण बडोला को करियर बनाने क्या कीमत चुकानी पड़ीं

  • रवि खरे
वरुण बडोला

साल में 60 दिन काम करता हूं, वरुण बडोला को करियर बनाने क्या कीमत चुकानी पड़ीं
कभी टीवी के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता वरुण बडोला अब डिजिटल प्लेटफार्म पर अभिनय के साथ-साथ लेखन और निर्देशन भी कर रहे हैं। इस क्रम में वह हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज ‘जमनापार’ में के. डी. बंसल की भूमिका में नजर आए, जो अपने बेटे को पेशेवर तौर पर विरासत संभालने के लिए दबाव डालता है। अगर कोई माता-पिता अपने बच्चे के अच्छे भविष्य को देखते हुए उसे अपनी विरासत या व्यापार संभालने के लिए कहता है तो इसमें कुछ बहुत गलत तो नहीं है। हालांकि, मुझे पहले भी इस चीज से थोड़ी परेशानी थी। हमारे यहां कुछ माता-पिता स्वयं भले ही कुछ न कर पाएं, लेकिन सोचते हैं कि वे बच्चों का करियर बना देंगे। मुझे इसमें कोई तर्क नहीं दिखता है। मेरा यह सोच थोड़ा विवादास्पद है, लेकिन फिर भी मैं यह कहना चाहूंगा कि जब हमारे यहां पहले गुरुकुल की परंपरा थी, तब शिक्षक पहले देखते थे कि बच्चा किस तरह की शिक्षा लेने लायक है। पश्चिमी देशों की तुलना और विकास की दौड़ में भागते-भागते हमने एक ऐसी शिक्षा पद्धति खड़ी कर दी, जहां हर कोई एक ही लीक पर भाग रहा है। एक्टिंग तो अभी भी मेरे लिए शौक ही है। हां, यह मेरा भाग्य है कि उसके लिए मुझे पैसे मिलते हैं। इंडस्ट्री में कई लोग हैं जो शायद साल में 200 दिन काम करते हैं। मैं एक साल में कुल मिलाकर 30 से 60 दिन काम करता हूं। किसी साल में 60 दिन काम कर लिया, तो मेरे लिए बड़ी बात होती है। हमारे पेशे में तैयारी का समय बहुत ज्यादा होता है, उसे प्रस्तुत करने का बहुत कम।

भारती सिंह से पंगा लेना ट्रोल्स को पड़ा भारी, दिया ऐसा जवाब कि मची खलबली
अभिनेत्री और कॉमेडियन भारती सिंह हमेशा अपने मजेदार अंदाज से लोगों को हंसती रहती हैं, लेकिन आज जिस मुकाम पर वो हैं वह तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत सर्घष करना पड़ा है। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्हें बॉडी शेमिंग करते हुए खूब ट्रोल किया गया, जिसके बाद अब द कपिल शर्मा शो फेम भारती सिंह ने पहली बार रिएक्ट करते हुए ट्रोल्स की बैंड बाजा दी। कद-काठी को लेकर ट्रोल करने वालों को भारती सिंह ने ऐसा जवाब दिया है कि जानकार आप भी उनकी तारीफ करने वाले हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए वह कहती है कि लोग सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग करते हैं मुझे पांडा और गेंडी कहते हैं। इतना ही नहीं मेरी फोटोज पर कमेंट करते हुए मुझे ट्रोल करते हैं, जिस पर अभिनेत्री ने कहा है कि ट्रोल्स के कमेंट का उन पर कोई असर नहीं पड़ता है भारती सिंह ने कहा,मैं जब कोई फोटो डालती हूं तो मुझे कमेंट्स आते हैं पांडा, गेंडी लेकिन मुझे पांडा और गेंडी बहुत प्यारे लगते हैं। आगे उन्होंने कहा,मुझे परवाह नहीं है कि लोग क्या लिखते हैं और मुझ इन कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं उन लोगों की मानसिकता समझ सकती हूं जो इसे लिख रहे हैं क्योंकि वे लोखंडवाला नहीं जा पा रहे हैं और हम जगह-जगह जा रहे हैं। वे जीवन में कुछ नहीं कर रहे हैं।

खतरों के खिलाड़ी 14 में कृष्णा श्रॉफ बुरी तरह हुईं घायल, तस्वीर शेयर कर दिखाए जख्म
खतरों के खिलाड़ी 14 में शालीन भनोट के बाद अब ये दो कंटेस्टेंट्स रोहित शेट्टी के शो में एक स्टंट के दौरान घायल हो गए हैं। बॉलीवुड के जग्गू दादा जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ संग कुछ तस्वीरें शेयर की है जो जबरदस्त चर्चा में बनी हुई हैं। इन फोटोज में कृष्णा श्रॉफ अपने जख्म दिखाते नजर आ रही हैं। कृष्णा श्रॉफ की ये लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनके साथ उनके साथी आशीष मेहरोत्रा इन तस्वीरों में हंसते हुए अपने जख्म दिखाते नजर आ रहे हैं। अनुपमा के बेटे तोषू यानी आशीष मेहरोत्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि दोनों को एक स्टंट के दौरान चोट लगी है। इन फोटोज के साथ उन्होंने बहुत ही दमदार कैप्शन लिखा है, पावर हसलर के साथ चोट को फ्लेक्स करना और इनके संग वाइबिंग करना मुझे पसंद आ रहा है। खतरों के खिलाड़ी 14 के कंटेस्टेंट्स अब आए दिन सोशल मीडिया पर रोमानिया से ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं और शो से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट अपने फैंस के साथ भी शेयर कर रहे हैं। इस बीच अब आशीष मेहरोत्रा ने कृष्णा श्रॉफ अपने चोट को दिखाते हुए फैंस को हिंट दी है कि इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। तस्वीरों और वीडियोज को देखकर साफ पता चल रहा है कि रोमानिया में सभी कंटेस्टेंट्स जमकर मेहनत कर रहे हैं। 

Related Articles