बिच्छू इंटरटेंमेंट/काश लोग 30 सेकंड के ट्रेलर के साथ आते…, काजोल ने बयां की दिल की बात

काजोल
  • रवि खरे

काश लोग 30 सेकंड के ट्रेलर के साथ आते…, काजोल ने बयां की दिल की बात
 काजोल हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती रही हैं। वो कुछ भी कहने में जरा भी हिचकिचाहट नहीं रखतीं। अब हाल में ही उन्होंने दो नई इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की हैं। ये इंस्टा स्टोरी लोगों का खूब ध्यान खींच रही हैं। लोग हैरान हैं और जानना चाह रहे हैं कि आखिर एक्ट्रेस किससे परेशान हैं और उनका इशारा किस ओर है। फिलहाल एक्ट्रेस ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में गहरी बातें कही हैं। काजोल ने कहा, मेरा धैर्य मूल रूप से एक गिफ्ट कार्ड की तरह है। निश्चित नहीं है कि इसमें कितना बचा है, लेकिन हम इसे आजमा सकते हैं। उन्होंने इस पहले एक और क्रिप्टिक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कहा, काश लोग 30 सेकंड के ट्रेलर के साथ आते, तो मैं देख सकती कि मैं कैसे लोगों के बीच फंसने वाली हूं। अब काजोल के पोस्ट का क्या मतलब था और वो किस ओर इशारा कर रही थीं, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है। फिलहाल लोग सोच रहे हैं कि एक्ट्रेस जरूर किसी वजह से परेशान है, तभी उन्होंने अपने दिल की बातें इन इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए साझा की हैं।  बता दें, काजोल को पिछली बार लस्ट स्टोरीज 2 में देवयानी के रूप में नजर आई थीं। इससे ठीक पहले वो वेब सीरीज द ट्रायल में नोयोनिका सेनगुप्ता के रूप में देखी गई थीं।

ऐश्वर्या-सुष्मिता के बीच हो गई थी दुश्मनी अभिनेत्री ने बताया आंखों देखा हाल
हिंदी सिनेमा में अभिनेत्रियों के बीच की कैट फाइट के किस्से काफी पुराने है। इन्हीं में से एक नाम है मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और मिस वर्ल्ड रह चुकीं ऐश्वर्या राय का। बॉलीवुड की इन दोनों हसीनाओं ने साल 1994 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था। इस दौरान दोनों को लेकर खबर आई थी कि सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय के बीच दुश्मनी हो गयी थी। हालांकि, अब उनके साथ ही इस पेजेंट में हिस्सा लेने वाली जस्सी जैसी कोई नहीं एक्ट्रेस ने बताया कि सच में दोनों एक्ट्रेसेज के बीच झगड़ा था या नहीं। साल 1995 में सीरियल अम्मा एंड फैमिली से अपना करियर शुरू करने वाली मानिनी डे भी उन लोगों में से एक थीं, जो साल 1994 में मिस इंडिया कांटेस्ट में टॉप 10 कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल हुई थीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो क्राउन जीते थे। मानिनी डे ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में कहा, मानिनी डे ने आगे बताया कि जब वह मिस इंडिया पेजेंट के लिए गोवा पहुंचीं तो वहां पर उनकी मुलाकात ऐश्वर्या से हुई और उन्हें देखकर एक्ट्रेस को लगा कि वह पागल ही हैं, जो उनके खिलाफ इस पेजेंट में खड़ी हैं। उनकी सूरत के साथ-साथ सीरत भी काफी अच्छी है।

राजनीति में एंट्री करने पर क्या है लारा दत्ता की राय, एक्ट्रेस ने दिया जवाब
पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता इन दिनों अपनी वेब सीरीज रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड के प्रमोशन में बिजी हैं। प्रमोशन के दौरान वह कई इंटव्यूज भी दे रही हैं। इसी बीच अब हाल ही में अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान लारा दत्ता ने पॉलिटिक्स में एंट्री करने को लेकर बातचीत की। जब लारा से राजनीति में कदम रखने के बारे में पूछा गया तो जानिए एक्ट्रेस ने कहा- नहीं बिल्कुल भी नहीं। मेरा इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है। मेरा प्लेटवे काफी फूल है तो मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि पॉलिटिक्स में जाना चाहिए। लेकिन मैं ये नहीं कहूंगी कि मैं कभी पॉलिटिक्स में नहीं जाउंगी, लेकिन फिलहाल मेरा इसमें जाने का कोई इरादा नहीं है। वहीं इस दौरान एक्ट्रेस ने पॉलिटिक्स के अलावा सौंदर्य प्रतियोगिताओं में बदलाव के बारे में भी बातचीत की और बताया है कि अब ब्यूटी कांटेस्ट में पहले के मुकाबले क्या-क्या बदलाव आए हैं। फिलहाल एक्ट्रेस का ये इंटरव्यू चर्चा में है।

रश्मिका मंदाना ने वायरल डीपफेक वीडियो केस में दर्ज करवाया बयान
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक एक से एक बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। मगर उनके फैन्स को तब बड़ा शॉक लगा था जब रश्मिका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इस केस की जांच शुरू कर दी थी। अब इस मामले में एक नया अपडेट सामने आया है।  डीपफेक वीडियो मामले में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपना बयान पुलिस को दर्ज करवा दिया है। जानकारी के अनुसार, डीपफेक वीडियो मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने, मुंबई में रश्मिका का बयान दर्ज किया है। 21 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी को अरेस्ट करने का दावा किया था।

Related Articles